LSG vs SRH: 'हमने जैसा नीलामी के वक्त सोचा था..', अंदर से टूट चुके हैं Rishabh Pant; यूं छिपाते दिखे दर्द
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम को मुश्किल हुई। ऑक्शन में जैसी योजना बनाई थी वैसी बॉलिंग नहीं हो पाई। पंत ने दिग्वेश राठी की तारीफ की और कहा कि टीम को पॉजिटिव चीजें लेने की जरूरत है और लगातार सुधार करना होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Statement: अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की पारी के बाद हेनरिक क्लासेन ने 47 रन, कामिंदु मेंडिस ने 32 रन और ईशान किशन के 35 रन की बदौलत हैदराबाद ने मैच 6 विकेट से जीता। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मिली हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। टीम 12 मैच में 7वीं हार और 10 अंक के साथ अंक तालिका पर 7वें स्थान पर है।
मैच में मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनके जो प्रमुख गेंदबाज थे, वे चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए, जिससे टीम को बहुत मुश्किल हुई और उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल था। इस वजह से उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
Rishabh Pant ने LSG के Playoffs से बाहर होने पर क्या कहा?
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि हमारी टीम के लिए यह सबसे अच्छा सीजन हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमारी टीम में बहुत कमियां थीं, कई खिलाड़ी चोटिल थे। हमने टीम में यह तय किया था कि हम इन बातों के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे, लेकिन हमारे लिए इन कमियों को भरना मुश्किल हो गया।
पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा,
"हमने ऑक्शन (खिलाड़ियों की नीलामी) में जैसी योजना बनाई थी, अगर हमारी बॉलिंग वैसी ही होती जैसी हमने सोची थी, लेकिन यह क्रिकेट है, कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं और कभी नहीं। हमें इस बात पर गर्व है कि हमने कैसा खेला और हम इस सीजन से नेगेटिव चीजों के बजाय पॉजिटिव चीजें ज्यादा लेंगे। हमारी बैटिंग लाइनअप बहुत मजबूत है, हमारे पास रन बनाने की बहुत ताकत है, और यह इस सीजन की सबसे बड़ी अच्छी बात है। गेंदबाजों के लिए भी... कई बार उन्होंने अच्छी जगह पर बॉलिंग की, लेकिन वे लगातार अच्छा नहीं कर पाए, मतलब कभी अच्छा किया तो कभी खराब।"
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: Rishabh Pant की परेशानियों का नहीं हो रहा 'अंत', शर्मनाक कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल
दिग्वेश राठी की पंत ने की तारीफ
पंत ने ये भी बताया कि वह हैदराबाद के खिलाफ मैच में 10 रन कम बना पाए, क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था। उन्होंने कहा,
"जैसा कि मैंने पहले कहा, हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे थे, लेकिन जब भी हमारी तरफ मोमेंटम आया, हम उसे बनाए नहीं रख पाए। सीजन के पहले हाफ में हमने बहुत अच्छा खेला, लेकिन दूसरा हाफ मुश्किल होता गया और जो टीमें अच्छा कर रही थीं, उनसे आगे निकलना मुश्किल हो गया। बॉलर राठी हमारे लिए अच्छा निकला, यह उसका पहला सीजन था, उसने जिस तरह से बॉलिंग की, वह हमारे लिए अच्छी चीजों में से एक है। लेकिन आपको खुद को लगातार सुधारते रहना होता है और हर सीजन के साथ और बेहतर बनना होता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।