Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्‍लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए', Rohit Sharma की मजेदार क्लिप हुई वायरल; देखें Video

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:57 AM (IST)

    रोहित शर्मा ने विमल कुमार को दिए इंटरव्‍यू में एक मजेदार बात कही जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। शर्मा ने टीम चयन के दौरान खिलाड़‍ियों से कड़ी बातचीत को कुछ इस तरह समझाया कि अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया। उन्‍होंने 67 टेस्‍ट में 4300 रन बनाए। रोहित आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    रोहित शर्मा एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज के लिए छाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रोहित शर्मा भले ही टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हो, लेकिन मैदान के बाहर उनकी मजेदार बातें लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में पत्रकार विमल कुमार को एक इंटरव्‍यू दिया था, जिसमें पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान ने कहा, 'प्‍लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए।' इस बात ने सबको हैरान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पल की शुरुआत रोहित शर्मा के बयान से हुई, जिसने अचानक हैरान कर दिया। इस बात को रोहित शर्मा ने ही मुस्‍कुराकर स्‍पष्‍ट किया। उन्‍होंने टीम चयन में कड़ी और ईमानदार बातचीत का हवाला देना चाहा, जिस पर कहा, 'होना चाहिए कि वो क्‍यों नहीं खेल रहा है।'

    रोहित का मजेदार अंदाज

    विमल कुमार यह बात सुनकर हैरान हुए और जवाब में कहा, 'ओह! आप टफ (कड़ी) बातचीत की बात कर रहे हैं।' इस पर रोहित ने पलटवार करते हुए कहा, 'तुम सिर्फ गलत चीजें ही सोचते हो।' यह बात सुनकर दोनों ही ठहाका लगाकर हंसे और इंटरनेट पर यह क्लिप वायरल हो गई।

    रोहित शर्मा अपने मजेदार और बेबाक बातों के लिए मशहूर हैं। वह इतने दबाव के बावजूद हंसी-मजाक की बातें करना नहीं भूलते हैं। रोहित शर्मा की विमल कुमार के साथ मजेदार क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli के संन्‍यास के बाद कैसी होगी भारतीय टीम? देखें भारत का संभावित स्‍क्‍वाड

    रोहित का संन्‍यास

    बहरहाल, 38 साल के रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की। उन्‍होंने 67 टेस्‍ट में 12 शतकों की मदद से 4300 रन बनाए। रोहित ने इंस्‍टा स्‍टोरी के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। रोहित के रिटायरमेंट का मतलब है कि भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर नए कप्‍तान के साथ टेस्‍ट में मैदान संभालेगी।

    आईपीएल एक्‍शन लौटा

    बता दें कि रोहित शर्मा ने भले ही टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया हो, लेकिन वो वनडे प्रारूप खेलना जारी रखेंगे। रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। फिलहाल आईपीएल 2025 लौट रहा है और रोहित शर्मा इसमें मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ग्रेड ए प्लस में होगा बदलाव? BCCI सचिव ने कर दी तस्वीर साफ; जानें कितनी मिलती है सैलरी