Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma के नाम का स्टैंड देखकर माता-पिता हुए इमोशनल, पत्नी रितिका भी छिपाती दिखी आंसू; देखें VIDEO

    Updated: Sat, 17 May 2025 11:31 AM (IST)

    Rohit Sharma Stand at Wankhede Stadium वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का अनावरण किया गया। इस अवसर पर रोहित शर्मा अपने माता-पिता और पत्नी रितिका के साथ वानखेड़े में मौजूद थे। उनके माता-पिता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर स्टैंड का उद्घाटन किया जो उनके लिए एक भावुक पल था। उनकी पत्नी रितिका भी इस दौरान इमोशनल नजर आईं।

    Hero Image
    वानखेड़े में Rohit Sharma के नाम का स्टैंड देखकर पिता-माता समेत पत्नी हुईं इमोशनल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Mom Dad Reactions: भारत के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में एक स्टैंड का उद्घाटन शुक्रवार यानी 16 मई को हुआ। रोहित जब उद्घाटन से पहले मंच पर आए तो वह अपने साथ अपने मम्मी-पापा और पत्नी रितिका को भी लेकर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित के लिए उनका परिवार हमेशा सबसे पहले रहता हैं और इस खुशी के मौके पर वह अपने पूरे परिवार के साथ वानखेड़े मैदान पहुंचे।

    जैसे ही काउंटडाउन शुरू हुआ,  तो रोहित की मम्मी पूर्णिमा और पापा गुरुनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर एक बटन दबाया, जिससे आतिशबाजी होने लगी और रोहित शर्मा स्टैंड खुल गया। इस वक्त उनके माता-पिता काफी इमोशनल नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी रितिका अपने ससुर के पीछे छिपती हुई दिखीं।

    वानखेड़े में Rohit Sharma के नाम का स्टैंड 

    दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Stand Wankhede) के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा गया है। यह लेवल-3 स्टैंड है, जो पहले दिवेचा पवेलियन के नाम से जाना जाता था। रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा और माता पूर्णिमा शर्मा ने इस स्टैंड का उद्घाटन किया।

    इस दौरान रोहित और उनके पूरे परिवार के लिए यह बहुत इमोशनल पल रहा। जब रोहित स्टैंड उद्घाटन समारोह के दौरान स्पीच दे रहे थे तो कई बार वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। उनके माता-पिता भी अपने बेटे को उन मुश्किल दिनों के बारे में बताते हुए सुन रहे थे जो उन्होंने इस दिन को देखने के लिए किए। उनके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे। 

    यह भी पढ़ें: टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद बोले रोहित शर्मा, अब वानखेड़े पर खेलना खास होगा; आप भी जान लीजिए वजह

    मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक प्रोग्राम रखा था, जिसमें रोहित ने कहा,

    "आज यहा मेरा परिवार, मेरे मम्मी-पापा, भाई और पत्नी का होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी छोड़ा है, उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूगा। आज जो हो रहा है, ऐसा मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। जब मैं छोटा था, तो मैं मुंबई और भारत के लिए खेलना चाहता था। मेरे लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों के बीच अपना नाम देखना, मैं इसे शब्दों में बता नहीं सकता। यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने दो तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन एक तरह का क्रिकेट अभी भी खेल रहा हूं।"

    रोहित ने ये भी कहा,

    "जब मैं 21 तारीख को (आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए) खेलूंगा और यहां मेरा नाम का स्टैंड होगा तो यह बहुत ही अलग एहसास होगा। जब मैं यहाँ अपने देश के लिए खेलूंगा, तो वह पल भी बहुत खास होगा।"

    इससे उन्होंने यह जताया कि वह वानखेड़े स्टेडियम में एक बार वनडे मैच जरूर खेलना चाहते हैं।