Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आरसीबी ने अपनी इन कमियों को दूर करके बनाई फाइनल में जगह, 18वें सीजन में ऐसा रहा सफर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपनी पिछली गलतियों से सबक लिया और धमाकेदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह पक्‍की की। आरसीबी आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब‍ किंग्‍स से भिड़ेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने मौजूदा आईपीएल के अपने हर मैच में कैसा प्रदर्शन किया उसकी डिटेल्‍स आपको यहां बताएंगे।

    Hero Image
    आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। आरसीबी और पीबीकेएस के बीच निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच को खेलने के लिए आरसीबी और पंजाब ने पूरे सीजन में कड़ी मेहनत की और अब बस ट्रॉफी जीतने की देर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले 2016 में आरसीबी ने फाइनल में प्रवेश किया था। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व में आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपनी गलतियों को दूर किया और अब खिताब जीतकर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है।

    चलिए एक बार फिर नजर डालते हैं कि आरसीबी ने मौजूदा सीजन में मैच दर मैच कैसा प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबले तक सफर तय किया।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्‍स कैसे फाइनल तक पहुंचा? 'अय्यर ब्रिगेड' का हर मैच में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

    1) 22 मार्च 2025 - केकेआर बनाम आरसीबी, ईडन गार्डन्‍स

    आरसीबी ने जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत की। गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 174/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। आरसीबी ने 22 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की।


    2) 28 मार्च 2025 - आरसीबी बनाम सीएसके, चेन्‍नई

    आरसीबी ने जीत का डबल स्‍वाद चखा। एम चिदंबरम स्‍टेडियम पर आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 196/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 146/8 का स्‍कोर बना सकी। आरसीबी ने 50 रन से मैच जीता।


    3) 2 अप्रैल 2025 - आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु

    सीजन की पहली शिकस्‍त सही। आरसीबी ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 169/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। गुजरात ने 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीता।


    4) 7 अप्रैल 2025 - आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्‍टेडियम

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की पटरी पर लौटी। मुंबई को उसके घर में रौंदा। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 221/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 209/9 का स्‍कोर बना सकी। आरसीबी ने 12 रन से मैच जीता।


    5) 10 अप्रैल 2025, आरसीबी बनाम दिल्‍ली, बेंगलुरु

    आरसीबी को सीजन की दूसरी हार झेलने को मिली। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 163/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में दिल्‍ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 13 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें: 'बस जीतना है..' IPL 2025 Final से पहले कप्तान Shreyas Iyer को मां और बहन का खास संदेश


    6) 13 अप्रैल 2025 - राजस्‍थान बनाम आरसीबी, जयपुर

    आरसीबी ने धमाकेदार प्रदर्शन करके रॉयल्‍स को 9 विकेट से मात दी। राजस्‍थान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 173/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।


    7) 18 अप्रैल 2025 - आरसीबी बनाम पंजाब, बेंगलुरु

    वर्षाबाधित मुकाबले में पंजाब से पार नहीं पा सका आरसीबी। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 14 ओवर में 95/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। पंजाब ने 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की।


    8) 20 अप्रैल 2025 - पंजाब बनाम आरसीबी, मुल्‍लांपुर

    आरसीबी ने पिछली हार का लिया बदला। पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 157/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। आरसीबी ने इस तरह 7 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।


    9) 24 अप्रैल 2025 - आरसीबी बनाम राजस्‍थान, बेंगलुरु

    आरसीबी ने हाई स्‍कोरिंग मैच में रॉयल्‍स को मात दी। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 205/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में राजस्‍थान की टीम 20 ओवर में 194/9 का स्‍कोर बना पाई। आरसीबी ने 11 रन से मैच जीता।


    10) 27 अप्रैल 2025 - दिल्‍ली बनाम आरसीबी, दिल्‍ली

    आरसीबी ने दिल्‍ली से उसके घर में पिछली हार का बदला लिया। दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 162/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। आरसीबी ने 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Weather Forecast: फाइनल में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी; जानिए नियम


    11) 3 मई 2025 - आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु

    आरसीबी का सीएसके पर दबदबा कायम रहा। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 213/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 211/5 का स्‍कोर बना सकी। आरसीबी ने 2 रन से मैच जीता।


    12) 17 मई 2025 - आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु

    यह मैच रद्द हो गया। बार‍िश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।


    13) 23 मई 2025 - हैदराबाद बनाम आरसीबी, लखनऊ

    आरसीबी को लगा जोरदार झटका। एसआरएच के हाथों 42 रन की शिकस्‍त मिली। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 231/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हुई। एसआरएच ने 42 रन से मैच जीता।


    14) 27 मई 2025 - लखनऊ बनाम आरसीबी, लखनऊ

    आरसीबी ने लीग चरण अभियान का विजयी अंत किया। आरसीबी ने लखनऊ को 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। एलएसजी ने 20 ओवर में 227/3 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी 18.4 ओवर में 230/4 का स्‍कोर बना पाई। आरसीबी ने 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।


    15) 29 मई 2025 - पंजाब बनाम आरसीबी, मुल्‍लांपुर

    आरसीबी ने फाइनल में की सीधी एंट्री। आरसीबी ने पहले क्‍वालीफायर में पंजाब किंग्‍स को केवल 101 रन पर ऑलआउट किया। जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा... IPL 2025 Final से पहले AI ने बताया कौन बनेगा चैंपियन? फैंस करने लगे दुआ