Vaibhav Suryavanshi शतक लगाने के बाद भी प्लेइंग 11 से होंगे बाहर! कप्तान की वापसी ने बढ़ाई मुश्किलें
आईपीएल 2025 से साऊदी अरब मेगा ऑक्शन हुआ था। नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने सभी को चौंका दिया था। राजस्थान ने तब 13 साल के वैभव सूयवंशी पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। तब किसी को वैभव की प्रतिभा का अंदाजा तक नहीं था। अब 14 साल के हो चुके वैभव ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया। गुजरात के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले साऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन हुआ था। पिछले साल के अंत में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने सभी को चौंका दिया था। राजस्थान ने तब 13 साल के वैभव सूयवंशी पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।
तब किसी को वैभव की प्रतिभा का अंदाजा तक नहीं था। अब 14 साल के हो चुके वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को आईपीएल डेब्यू किया। डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 34 रन की उनकी कैमियो पारी ने संकेत दे दिए कि यह भविष्य का तूफान है।
गुजरात के गेंदबाजों की कर दी कुटाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। इस दौरान वह हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने को आतुर दिखे। यही कारण था कि वैभव की कुछ आलोचना भी हुई। इस मैच से सबक लेते हुए वैभव ने अपने तीसरे आईपीएल मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। गुजरात टाइटंस से हुई टक्कर में बिहार के इस लाल ने 38 गेंदों पर 101 रन की यादगार पारी खेली। हालांकि, इसके बाद भी संभावना है कि वह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं वैभव सूर्यवंशी, जानिए उनकी नेटवर्थ
अब मुंबई इंडियंस से होगी टक्कर
राजस्थान रॉयल्स 1 मई को मुंबई इंडियंस से टकराएगी। यह मुकाबला जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। चोट के कारण पिछले 3 मुकाबले से बाहर चल रहे कप्तान संजू सैमसन की इस मैच में वापसी हो सकती है। अगर संजू टीम में आते हैं तो वैभव को बाहर बैठना पड़ सकता है।
अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूयवंशी पारी का आगाज कर सकते हैं। वहीं कप्तान संजू खुद 3 नंबर उतर सकते हैं। अगर वैभव का पत्ता नहीं कटता है तो नीतीश राणा को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा सकता है। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले राणा ने इस सीजन खेले 10 मैच की 10 पारियों में 23.11 की औसत और 169.10 की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।