RR vs PBKS: ओह नो! Priyansh Arya ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! कैच ड्रॉप के बाद अगली गेंद पर हो गए आउट
Priyansh Arya Wicket पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम के ओपनर प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला लेकिन दूसरे ओवर में ही वह तुषार देशपांडे का शिकार बने। आउट होने से एक गेंद पहले प्रियांश आर्य को जीवनदान भी मिला था लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और शिमरोन हेटमायर ने उनका कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Priyansh Arya Wicket: सुपर संडे का आज यानी 18 मई को महामुकाबला खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 का 59वां मैच आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम के ओपनर प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन दूसरे ओवर में ही वह तुषार देशपांडे का शिकार बने। आउट होने से एक गेंद पहले प्रियांश आर्य को जीवनदान भी मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और फारूकी की गलती को शिमरोन हेटमायर ने सुधारा और प्रियांश को अगली गेंद पर पवेलियन की रास्ता दिखाया।
Priyansh Arya सस्ते में हुए आउट
दरअसल, पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande dismissed Priyansh Arya) प्रियांश आर्य का कैच ड्रॉप किया। जब प्रियांश को जीवनदान मिला उनका निजी स्कोर 7 रन रहा, लेकिन वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तुषार ने पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर फेंका, जिस पर प्रियांश ने फ्लिक शॉट खेला। ऐसे में वहां मौजूद फील्डर फजहलहुक फारूकी ने कैच को लपकने के लिए दाएं तरफ छलांग भी लगाई, लेकिन वह इस गेंद को लपकने में चूक गए।
इसके बाद अगली गेंद पर तुषार ने शिमरोन हेटमायर के हाथों प्रियांश आर्य को कैच आउट कराया। ऑफ स्टंप लाइन पर डाली गई गुड लेंथ गेंद पर प्रियांश ने सामने की तरफ शॉट हवा में लगाना चाहा, लेकिन वहां तैनात फील्डर ने गेंद को आसानी से लपक लिया। इस दौरान प्रियांश 9 रन बनाकर चलते बने।
Priyansh Arya ने IPL 2025 सस्पेंशन से पहले खेली थी आखिरी गेंद
आईपीएल 2025 के सस्पेंशन से पहले पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को धर्मशाला में खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने आखिरी गेंद खेली थी। फिर आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद पहली गेंद भी प्रियांश ने खेली। इस बार उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला।
🚨 Indian Premier League 2025, PBKS vs RR 🚨
Tushar Deshpande dismissed Priyansh Arya for 9 runs off 7 balls, caught by Shimron Hetmyer
Punjab Kings - 19/1 after 1.5 overs#RRvsPBKS #RRvPBKS #PBKSvsRR #PBKSvRR #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #Jaipur #RajasthanRoyals #HallaBol… pic.twitter.com/SLzLGNK5sd
— Sporcaster (@Sporcaster) May 18, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।