'उन लोगों ने न्यूड फोटो...', जेंडर चेंज कराने वाली भारतीय क्रिकेट कोच की बेटी ने किया सनसनीखेज दावा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया की यात्रा शुरुआत से काफी कठिन रही है। जेंडर चेंज कराने के बाद आर्यन से बनी अनाया ने क्रिकेट की दुनिया में पुरुषों के दबदबे के बारे में खुलासा किया। अनाया इस समय यूके में हैं। अनाया ने बताया कि जब उन्होंने जेंडर चेंज कराया उसके बाद कुछ क्रिकेटर्स ने उन्हें अपने न्यूड फोटोज भेजे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया ने पिछले साल हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद अपने बदलाव की यात्रा साझा की थी।
अनाया पहले आर्यन के नाम से जानी जाती थी। वह एक एथलीट रही और पिता संजय बांगड़ के नक्शे-कदम पर चलते हुए एज-ग्रुप (उम्र-समूह) क्रिकेट खेली। मगर अनाया ने खुलासा किया कि जेंटर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद क्रिकेट करियर में काफी बाधाएं आईं। अनाया इस समय यूके में रह रही हैं।
अनाया ने किए बड़े खुलासे
अनाया की यात्रा शुरुआत से ही आसान नहीं रही। अनाया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिकेट की दुनिया में पुरुषों के दबदबे के बारे में खुलासा किया। अनाया से लल्लनटॉप पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया- आपको कब एहसास हुआ कि मैं गलत जेंडर में हूं?
अनाया ने जवाब में कहा, 'मैं आठ या नौ साल की थी। तब मैं अपनी मां के कपबर्ड में से उनके कपड़े निकालकर पहनती थी। तब मैं कांच में खुदको देखकर कहती थी, 'मैं एक लड़की हूं। मैं लड़की बनना चाहती हूं।'
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के बेटे ने बदला अपना जेंडर, सोशल मीडिया पर VIDEO पोस्ट करके मचाया तहलका
क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा से भरी
अनाया ने बताया, 'मैं कई नामी क्रिकेटर्स जैसे मुशीर खान, यशस्वी जायसवाल के साथ खेल चुकी हूं। मुझे अपने आप से जुड़ी निजता बरकरार रखना पड़ती थी क्योंकि मेरे पिता काफी जानी-मानी हस्ती रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और पुरुषों के दबदबे से भरी है।'
क्रिकेटर्स ने भेजी न्यूड फोटो
अनाया से पूछा गया कि जब जेंडर रिअफर्मेशन सर्जरी से गुजरी तो साथी क्रिकेटर्स की क्या प्रतिक्रिया थी। अनाया ने जवाब दिया, 'कुछ लोगों ने समर्थन दिया जबकि कुछ लोगों ने उत्पीड़न करने की कोशिश की।' एंकर ने पूछा- किस प्रकार की उत्पीड़न?
अनाया ने जवाब दिया, 'कुछ क्रिकेटर्स थे, जिन्होंने अचानक ही मुझे अपनी न्यूड फोटोज भेजी।'अनाया ने फिर एक व्यक्ति के बारे में बताया, जो उन्हें अपशब्द कहता था। अनाया ने कहा, 'एक आदमी मुझे सबके सामने गाली देता था। फिर वो ही इंसान मेरे पास आकर बैठता और मेरे से फोटो मांगता था।
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma Girlfriend: कौन हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? लुक्स पर आप भी दिल हार बैठेंगे
कार में सोने का दिया ऑफर
अनाया ने कहा, 'एक और घटना है। जब मैं भारत में थी। तब मैंने पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारें साथ सोना चाहता हूं।'
संजय बांगड़ की तरह अनाया भी क्रिकेटर रही, जिन्होंने स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लेस्टरशायर में हिंकली क्रिकेट क्लब के लिए भी खेला।
आईसीसी के नियम पर नाराजगी
हालांकि, नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने निर्देश दिए कि महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर एथलीट्स को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने तब कहा, 'एक खेल के रूप में समावेशिता हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारी प्राथमिकता अंतरराष्ट्रीय महिला खेल की अखंडता और खिलाड़ियों की सुरक्षा की रक्षा करना है।'
अनाया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आईसीसी के नए नियम पर निराशा व्यक्त करते हुए लंबा पोस्ट लिखा था। अनाया इस समय मैनचेस्टर में रह रही हैं और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं।
संजय कमेंट्री पैनल में शामिल
बता दें कि अनाया के पिता संजय बांगड़ इस समय आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। बांगड़ को हिंदी कमेंट्री पैनल में अपनी राय व्यक्त करते हुए देखा जाता है। बांगड़ जब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे, तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम का बोलबाला रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।