LSG vs SRH: Rishabh Pant ने डुबोए Sanjiv Goenka के 27 करोड़! गुस्से में स्टैंड छोड़ता देख फैंस ने लगा दी क्लास
Sanjiv Goenka Rishabh Pant ऋषभ पंत की फॉर्म आईपीएल 2025 में चिंता का विषय रही जिन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 12 से थोड़ा अधिक की औसत से केवल 135 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पंत 7 रन बनाकर फिर से फ्लॉप रहे। उनके इस खराब प्रदर्शन के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanjiv Goenka on Pant's Dismissal:लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि पंत के आउट होने के बाद वह टीम के बालकनी से उनके गुस्से में बाहर निकल रहे हैं। यह घटना एलएसजी और एसआरएच के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच की है। फैंस संजीव की ये वीडियो देखने के बाद उनकी क्लास सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं।
Sanjiv Goenka की फैंस ने लगाई लताड़
दरअसल, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (LSG Captain Rishabh Pant), जिन्हें एक अहम मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन इस मैच में भी वह बल्ले से फ्लॉप हुए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने एसआरएच के गेंदबाज ईशान मलिंगा की एक फुल डिलीवरी पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछलकर वापस गेंदबाज के हाथ में चली गई, जिन्होंने एक शानदार डाइव लगाकर उनका कैच पकड़ लिया।
पंत के आउट होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) काफी निराश दिखे। वह इतने गुस्से में थे कि वह स्टैंड छोड़कर चले गए। कैमरामैन ने उनके इस मोमेंट को कैप्चर किया। संजीव की इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने तुरंत सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाई। कुछ यूजर्स ने संजीव के इस गुस्से को खेल भावना के विपरीत बताया और उनकी आलोचना की।
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: 'हमने जैसा नीलामी के वक्त सोचा था..', अंदर से टूट चुके हैं Rishabh Pant; यूं छिपाते दिखे दर्द
See how Sanjiv Goenka reacted after Rishabh Pant dismissal and trust me you will never see this behaviour from King SRK and KKR Ceo Venky Mysore at KKR ever.pic.twitter.com/Toda6iKnko
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 19, 2025
Sanjiv Goenka was watching the match and Rishabh Pant was batting, suddenly he left the balcony out of anger after Rishabh Pant's dismissal.
His reaction itself said that he wasn't satisfied with the performance of Pant this season.#RishabhPant #LSGvSRH #IPL2025 #TATAIPL2025 pic.twitter.com/Mhuc2OKu0M
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) May 19, 2025
पंत का फ्लॉप प्रदर्शन
पंत की फॉर्म आईपीएल 2025 में चिंता का विषय रही, जिन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 12 से थोड़ा अधिक की औसत से केवल 135 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतने अहम मैच में उनके खराब शॉट चयन ने हर किसी को निराश किया। हैदराबाद के खिलाफ भी पंत के एक बार फिर फ्लॉप प्रदर्शन के बाद लखनऊ की टीम ऑफिशियल तरीके से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।