ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में मचाया धमाल, छह साल बाद हासिल किया ये मुकाम, मचा दी खलबली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हाल ही में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी इसका ईनाम भी उन्हें मिला है। आईसीसी रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है। उनके अलावा गेंदबाज स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाली स्मृति मंधाना ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में कमाल कर दिया है। भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज के फाइनल में मेजबान श्रीलंका को मात दी थी। इस खिताबी जीत में मंधाना की बल्लेबाजी का अहम रोल रहा था और इसका ही ईनाम उन्हें मिला है। मंधाना वनडे में दूसरे नंबर की बल्लेबाज बन गई हैं।
मंधाना ने फाइनल में शानदार शतक जमाया था जिसकी मदद से भारत ने 97 मैचों से जीत हासिल की थी। इसी के कारण वह एक स्थान आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गई हैं। मंधाना ने इंग्लैंड की नताली शिवर ब्रंट को हटाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके अब 727 अंक हैं। मंधाना 2019 के बाद इस स्थान पर आई हैं।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli 7 मई को लेना चाहते थे संन्यास, BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर के कारण इंतजार करने को कहा: रिपोर्ट
सीरीज में थीं दूसरे नंबर पर
मंधाना ने ट्राई सीरीज में 52.80 की औसत से 264 रन बनाए थे और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रही थीं। उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और एक ही अर्धशतक जमाया था। अंतिम लीग मैच में उनके बल्ले से 63 गेंदों पर 51 रन निकले थे। इसके बाद फाइनल में उनके बल्ले से 101 गेंदों पर 116 रनों की पारी निकली थी जिसके दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 342 रन बनाए थे।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
बल्लेबाजी में जहां मंधाना का बल्ला चमका तो वहीं गेंदबाजी में स्नेह राणा ने भी कमाल किया था। फाइनल मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रही थीं। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वह चार स्थान आगे बढ़ते हुए 34वें नंबर पर आ गई हैं। उनके 440 रेटिंग अंक हैं। सीरीज में वह पांच पारियो में कुल कुल 15 विकेट लेने में सफल रही थीं। भारत की दीप्ति शर्मा ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है। वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अब पांचवें नंबर पर आ गई हैं। दीप्ति ने सीरीज में चार पारियों में 146 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।