Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Preity Zinta ने अय्यर को किया ‘विंक’, चहल की नई GF खुशी से झूमीं… PHOTOS से देखें मैच के 5 वायरल मोमेंट्स

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से क्वालीफायर-2 मैच में मात दी और फाइनल में जगह बनाई। पंजाब की टीम ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री की। पंजाब के फाइनल में पहुंचते ही ये तय हो गया कि इस सीजन आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमें आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।

    Hero Image
    PBKS vs MI Qualifier-2 मैच के 5 Viral Moments

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 5 Viral Moments of Qualifier-2: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से क्वालीफायर-2 मैच में मात दी और फाइनल में जगह बनाई। पंजाब की टीम ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री की। पंजाब के फाइनल में पहुंचते ही ये तय हो गया कि इस सीजन आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमें आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब के पास मौका होगा कि वह पहला खिताब जीत सके। वहीं, हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम का सफर समाप्त हुआ। बता दें कि बारिश की वजह से क्वालीफायर-2 मैच देर से शुरू हुआ और देर में मैच होने के चलते कुछ लोगों ने मैच के मोमेंट्स को मिस किया। ऐसे में आज आपको बताते हैं क्वालीफायर-2 मैच के टॉप-5 वायरल मोमेंट्स।

    PBKS vs MI Qualifier-2 मैच के 5 Viral मोमेंट्स

    1. श्रेयस अय्यर को प्रीति जिंटा ने मारी आंख

    IPL 2025 Qualifier-2 मैच में जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर में सिक्स लगाया और पंजाब को मैच में जीत दिलाई, वैसे ही फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा खुशी में उछलने लगीं। उन्हें जीत की खुशी में नाचते हुए देखा गया। फिर वह मैदान पर गई और श्रेयस को उन्होंने गले लगाया।

    पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति ने श्रेयस को आंख मारी, जिससे ये समझ आ रहा था कि वह पंजाब के 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचने से कितनी खुश हैं। जीत के बावजूद श्रेयस अय्यर के चेहरे पर गंभीरता थी और वे जश्न में ज्यादा शामिल नहीं हुए, लेकिन प्रीति ने उन्हें आंख मारकर हंसा दिया।

    2. चहल ने लिया विकेट तो झूम उठीं रूमर्ड GF महवाश

    पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ काफी समय से जोड़ा जा रहा है। आरजे महवाश चहल की टीम पंजाब को लगातार सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में दिखती हैं। क्वालीफायर-2 में भी वह टीम को सपोर्ट करने आईं थी और जब चहल ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया तो वह खुशी के मारे उछल पड़ी। उनका रिएक्शन तेजी से कैमरा में कैद हो गया। 

    यह भी पढ़ें: छन से जो टूटे कोई सपना... 5 बड़े कारण जिससे MI हुई IPL 2025 से ‘OUT’

    3. हार्दिक बीच मैदान रोने लगे

    मुंबई इंडियंस की पंजाब द्वारा मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अपना दर्द नहीं छिपा सके। मैच के बाद बीच मैदान पर हार्दिक को रोते हुए और दर्द में देखा गया। उनकी इस तस्वीरों से ही ये समझ आ रहा है कि उन्हें इस हार से कितना गहरा जख्म मिला है।

    4. श्रेयस और शशांक के बीच कहासुनी हुई

    मुंबई बनाम पंजाब के मैच के बाद एक विवाद सामने आया। कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर गुस्सा हुए। उन्होंने शशांक से हाथ नहीं मिलाया और आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि अय्यर ने शशांक को अपशब्द भी कहे। ये मामला 17वें ओवर का रहा, जब शशांक रन आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद को मिड ऑन पर खेलने के बाद वह आराम से रन भाग रहे थे। हार्दिक ने इस दौरान तेजी से गेंद उठाकर थ्रो कर दिया। हार्दिक का थ्रो आकर विकेट पर लग चुका था।

    5. रोहित और नीता अंबानी ने हार के बाद पकड़ा माथा

    मुंबई इंडियंस की हार के बाद मालकिन नीता अंबानी काफी निराश नजर आई। उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई की हार के बाद अपना माथा पकड़ते नजर आई। उनके अलावा रोहित शर्मा भी टीम की हार देखकर मुंह छिपाते नजर आए।