Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र, 40 रन की पारी... बल्ले से मचाई ऐसी तबाही; सालों-साल तक नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड!
Vaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों में 40 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने बिना सिंगल्स लिए रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वैभव ने इस पारी में एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया और सबसे कम उम्र में टी20 इनिंग में बाउंड्रीज से 40 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 35 गेंद में शतक जड़कर सबसे पहले सुर्खियां बटोरी थी। गुजरात के खिलाफ वैभव ने ये शतकीय पारी खेलकर आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद वैभव जब भी टीम की तरफ से मैच खेलते हैं तो कोई-न-कोई रिकॉर्ड जरूर बनाते हुए नजर आते हैं।
18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी वैभव ने 15 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उनकी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी में खास बात ये रही कि उन्होंने एक भी सिंगल लेकर रन नहीं बनाया। सारे रन चौके-छक्के लगाकर ही बनाए। इस तरह उन्होंने एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया।
Vaibhav Suryavanshi ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने राजस्थान की टीम को 220 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी। मैच में युवा ओपनर यशस्वी ने 25 गेंद पर 50 रन की पारी खेली।
जबकि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 40 रन बनाए। उनकी पारी की खासियत ये रही कि उन्होंने बिना किसी सिंगल लिए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 266 का रहा। 40 रन की इस पारी में बिना सिंगल लिए ये रन बनाने के मामले में वैभव ने एक मुकाम हासिल किया। वह एक टी20 इनिंग में इतने ज्यादा रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाने वाले वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की तरह क्या बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी स्वीकार लेंगे ऑफर? सौरभ गांगुली से हो गई है बात
अब तक मौजूदा सीजन में वैभव ने 6 मैच खेलते हुए 195 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से एक शतक निकला है। अगर बात करें मैच की तो पंजाब द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 2.5 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, जो कि मौजूदा सीजन में किसी टीम की सबसे तेज शुरुआत रही, लेकिन शानदार शुरुआत के बावजूद राजस्थान को हार का ही सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।