Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Mallya के बेटे का BCCI-IPL पर हमला, RCB की जीत का वीडियो हटाए जाने पर निकाली भड़ास

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    Vijay Mallyas son Siddharth Mallya रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता जिसके बाद विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने जश्न का वीडियो साझा किया। इंस्टाग्राम ने वीडियो हटा दिया जिसके बाद सिद्धार्थ माल्या ने बीसीसीआई और आईपीएल पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि आईपीएल अधिकारियों की शिकायत पर वीडियो हटाया गया क्योंकि उसमें कॉपीराइट का उल्लंघन था।

    Hero Image
    Vijay Mallya के बेटे Siddharth Mallya ने BCCI-IPL को लताड़ा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vijay Mallya son Siddharth Mallya: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीता। फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के बाद आरसीबी टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने टीम की जीत के जश्न का एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम ने हटा दिया। इस कड़ी में अब सिद्धार्थ माल्या ने BCCI और IPL पर तीखा हमला बोला है।

    Siddharth Mallya ने BCCI-IPL को लताड़ा

    दरअसल, विजय माल्या (Vijay Mallya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि RCB की जीत के तुरंत बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी टीम की जीत की खुशी और फैंस के साथ जश्न का भाव साफ झलक रहा था।

    यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे थे। हालांकि, कुछ ही समय बाद इंस्टाग्राम ने इस वीडियो को हटा दिया और उन्हें कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म पर फैंस से बातचीत करने पर भी रोक लगाई।

    सिद्धार्थ (Siddharth Mallya) ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि यह इंस्टाग्राम का फैसला नहीं था, बल्कि IPL अधिकारियों की शिकायत पर वीडियो हटाया गया था। वहीं, IPL ने दावा किया कि उनके वीडियो में कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया था, क्योंकि उसमें मैच के आधिकारिक प्रसारण का कुछ हिस्सा शामिल था।

    यह भी पढ़ें: RCB के मार्केटिंग हेड की मुसीबतें बढ़ीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत,सुनवाई 12 जून तक टाली

    इस पर सिद्धार्थ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह "बिल्कुल बेतुका" है। उन्होंने BCCI और IPL पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे फैंस के साथ इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाने का मौका छीन लिया, जिन्होंने 18 साल तक इस जीत का इंतजार किया था।

    RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार बाद जीता IPL

    IPL 2025 के फाइनल में RCB की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता।यह RCB का चौथा IPL फाइनल था और रजत पाटीदार की कप्तानी में उनकी यह पहली ट्रॉफी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sid (@sidmallya)