Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli को आया भयानक गुस्सा, साथी खिलाड़ी की गलती देख फेंक दी अपनी कैप- VIDEO

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 12:48 PM (IST)

    वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली को भयानक गुस्सा आया। MI के खिलाफ खेल गए मैच में 12वें ओवर के दौरान यश दयाल के पास सूर्या का आसान-सा कैच लपकने का मौका था लेकिन तभी विकेटकीपर जितेश शर्मा आए और दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए और गेंद छूट गई। इसके बाद कोहली अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने अपनी टोपी फेंक दी।

    Hero Image
    IPL 2025: Virat Kohli ने गुस्से में मैदान पर फेंक दी अपनी कैप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli throw cap in anger: आरसीबी की टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर जब भी होते हैं तो वह सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते रहते हैं। कभी अपनी शानदार बल्लेबाजी, फील्डिंग तो कभी अपने गुस्से की वजह से कोहली छाए रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मैच में विराट कोहली को गुस्से में देखा गया। पहले अपने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में उन्होंने बैट फेंक दिया। वहीं फील्डिंग करते हुए साथी खिलाड़ी की गलती देखकर कोहली ने बीच मैदान अपनी कैप मैदान पर फेंक दी। आइए जानते हैं कोहली को किस वजह से इतना गुस्सा आया?

    Virat Kohli ने गुस्से में मैदान पर फेंक दी अपनी कैप

    दरअसल, वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली को भयानक गुस्सा आया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल गए मैच में 12वें ओवर के दौरान यश दयाल की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शॉट खेला था। यश के पास मौका था कि वह आसान-सा ये कैच लपक लें, लेकिन तभी विकेटकीपर जितेश शर्मा आए और दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए और गेंद छूट गई।

    गेंद काफी ऊपर थी और विकेटकीपर जितेश कैच लपकना चाहते थे, लेकिन यश ने उनकी कॉल नहीं सुनी और इस तरह आरसीबी की टीम को नुकसान हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में तालमेल नहीं बैठता देख मैदान पर विराट कोहली अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए। उन्होंने गुस्से में अपनी कैप उतारकर जमीन पर फेंक दी। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: RCB जीती तो शेर की तरह दहाड़े Kohli, डगआउट में आगबबूला हार्दिक का रिएक्शन भी वायरल-VIDEO

    इस दौरान क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार 27 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन जितेश और यश दयाल की गलती की वजह से उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, फिल साल्ट ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर इस गलती को सुधारा।

    अगर बात करें मैच की तो मुंबई के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (67) और  कप्तान रजत पाटीदार (64) के अर्धशतकों से 221 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने भी 209 रन बना लिए और इतना करीब आकर भी जीत नहीं सकी। अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लेकर मुंबई को मुकाबले से बाहर कर दिया। टूर्नामेंट में मुंबई की यह लगातार चौथी हार है।