PBKS vs RCB: 'पानी पिलाता है ये तो...', मुशीर खान के लिए विराट कोहली ने की घिनौनी स्लेजिंग! VIDEO वायरल
शशांक सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा। पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने इशारे में कहा कि यह तो पानी पिलाने वाला है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मुशीर कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 60 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को उतारा गया। इस दौरान विराट कोहली ने मुशीर खान पर तंज कसा।
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही प्रियांश आर्या (7) आउट हो गए और जल्द ही प्रभसिमरन सिंह (18), श्रेयस अय्यर (2), और जोश इंग्लिस (4) भी चलते बने। पावरप्ले में टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 48 रन बनाए।
The statement is not "ye pani pilata ha"
— __MOHIB__ (@Mohib_x_VK18) May 30, 2025
The correct Statement was "ye abhi Pani pila Raha tha"strategic time out ma aur ab khelne agaya.....that's also in a fun way 😞
Don't spread these false narratives mf,s🤫😒 pic.twitter.com/LRWG0tZ0g1
विराट ने मुशीर पर कसा तंज
सुयश शर्मा ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर किंग्स की रही-सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। मैच का नौंवा ओवर करवाने आए सुयश ने दो विकेट झटके। सुयश ने ओवर की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह (3) को बोल्ड किया।
शशांक के आउट होने के बाद टीम ने मुशीर खान को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा। पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने इशारे से कहा कि यह तो पानी पिलाने वाला है। साथ ही पूछा कि यह कौन है? जो बड़े मैच में डेब्यू कर रहा है। कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने मुशीर के क्रीज संभालने पर इशारा किया।
हर्षा भोगले ने दिया जवाब
वहीं, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऑन एयर कहा कि मुशीर को कोहली को सरफराज खान के बारे में याद दिलाना चाहिए। भोगले ने कहा कि मुशीर को बताना चाहिए कि सरफराज खान, विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं।
कमेंटेटर हर्षा ने कहा, 'वह बस पलटकर कह सकते हैं आप मेरे भाई को जानते हैं। उसने भारत के लिए खेलते हुए 150 रन बनाए हैं।' इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, मुशीर का डेब्यू खराब रहा और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।