Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs RCB: 'पानी पिलाता है ये तो...', मुशीर खान के लिए विराट कोहली ने की घिनौनी स्‍लेजिंग! VIDEO वायरल

    Updated: Fri, 30 May 2025 05:25 PM (IST)

    शशांक सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा। पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने इशारे में कहा कि यह तो पानी पिलाने वाला है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मुशीर कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

    Hero Image
    विराट कोहली ने मुशीर खान पर कसा तंज। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 60 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को उतारा गया। इस दौरान विराट कोहली ने मुशीर खान पर तंज कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही प्रियांश आर्या (7) आउट हो गए और जल्द ही प्रभसिमरन सिंह (18), श्रेयस अय्यर (2), और जोश इंग्लिस (4) भी चलते बने। पावरप्ले में टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 48 रन बनाए।

    विराट ने मुशीर पर कसा तंज

    सुयश शर्मा ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर किंग्स की रही-सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। मैच का नौंवा ओवर करवाने आए सुयश ने दो विकेट झटके। सुयश ने ओवर की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह (3) को बोल्ड किया।

    शशांक के आउट होने के बाद टीम ने मुशीर खान को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा। पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने इशारे से कहा कि यह तो पानी पिलाने वाला है। साथ ही पूछा कि यह कौन है? जो बड़े मैच में डेब्यू कर रहा है। कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने मुशीर के क्रीज संभालने पर इशारा किया।

    हर्षा भोगले ने दिया जवाब

    वहीं, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऑन एयर कहा कि मुशीर को कोहली को सरफराज खान के बारे में याद दिलाना चाहिए। भोगले ने कहा कि मुशीर को बताना चाहिए कि सरफराज खान, विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं।

    कमेंटेटर हर्षा ने कहा, 'वह बस पलटकर कह सकते हैं आप मेरे भाई को जानते हैं। उसने भारत के लिए खेलते हुए 150 रन बनाए हैं।' इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, मुशीर का डेब्यू खराब रहा और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।