Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्‍का शर्मा ने किस खूबसूरत मिस्‍ट्री गर्ल को गले लगाकर जश्‍न मनाया? RCB में विराट के करीबी से है ताल्‍लुक

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:59 PM (IST)

    अनुष्का शर्मा को पंजाब के खिलाफ आईपीएल क्वालिफायर-1 के दौरान जिस महिला के साथ देखा गया था वह मालविका नायक हैं। मालविका नायक इनोज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप्स की देखरेख करती हैं। उनके पति निखिल डियाजियो इंडिया में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के पद पर काम करते हैं।

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा के साथ दिखी मालविका नायक। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को अक्सर मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया है। जब भी वह स्टैंड में मौजूद होती हैं, चर्चा का विषय जरूर बनती है। हालांकि, इस वह नहीं बल्कि उनके साथ दिखी एक अन्य महिला चर्चा का विषय बन गई और आरसीबी फैंस ये जानने को बेताब हो उठे की आखिर वह है कौन?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन, यह एक तरफ हो गया। आरसीबी ने पहले पंजाब को 101 रन पर समेट दिया फिर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

    स्टैंड में अनुष्का का दिया साथ 

    इस जीत के साथ आरसीबी 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड में मौजूद रहीं। हालांकि, उनके साथ एक अन्य महिला भी मौजूद थीं जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गईं।

    दरअसल, जिस महिला की सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा है, वह महिला अनुष्का शर्मा की पुरानी दोस्त मालविका नायक हैं। दोनों के बीच करीबी रिश्ता है और अक्सर दोनों को एक साथ मैच देखने या अपने-अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान भी मालविका को अनुष्का के साथ देखा गया था।

    मालविका के पति हैं निखिल सोसले

    उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, मालविका ने मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से एमबीए ग्रेजुएट हैं। वह फिलहाल इनोज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप्स की देखरेख करती हैं। मालविका की शादी निखिल सोसले से हुई है।

    निखिल सोसले डियाजियो इंडिया में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के पद पर काम करते हैं। अनुष्का, विराट, मालविका और निखिल को पहले भी एक साथ घूमते हुए देखा गया है, जिससे इनके बीच की दोस्ती का पता चलता है।

    यह भी पढे़ं- PBKS vs RCB: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर नहीं जीत सकी पंजाबियों का दिल