Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को क्‍यों किया गया था बैन? Pahalgam Attack से पहले भी देश ने सहा गहरा दर्द

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 02:25 PM (IST)

    आईपीएल 2008 यानी इस लीग का पहला सीजन जिसमें कुल 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था लेकिन इसके बाद मुंबई पर हुए आतंकी हमले की वजह से पाकिस्तान को आईपीएल में बैन कर दिया गया। साल 2008 में 26/11 हमले में शामिल अजमल कसाब ने बताया था कि हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में की गई थी जिसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स के आईपीएल खेलने पर रोक लगाई।

    Hero Image
    IPL में पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को क्‍यों किया गया था बैन?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistani Players Ban from IPL: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए और करीब 20 लोग अभी घायल हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोग भारत के अलग-अलग राज्य जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, वेस्ट बंगाल और यूपी के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 2019 पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ ये सबसे घातक हमला है। इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों में गुस्से का माहौल है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर्स भी काफी भड़के हुए हैं। एक पूर्व खिलाड़ी ने भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच बंद कराने की भी मांग कर दी है। टेर्रिस्ट अटैक की वजह से ही पाकिस्तान को आईपीएल से भी बैन किया गया था।

    IPL से बैन पाकिस्तानी खिलाड़ी

    दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 2008 से हुआ था, जिसके फाइनल में राजस्थान ने सीएसके को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था। पहले सीजन के कुछ ही महीने बाद मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। वह दिन था 26 नवंबर का, जब 10 आतंकियों के हमले से मुंबई शहर दहल गया था।

    हमलों में शामिल अजमल कसाब ने बताया कि हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में की गई थी। उसके बाद बीसीसीआई एक्शन मोड़ में आया और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने का प्रतिबंध लगा दिया। 

    26/11 हमलें की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं होती। हालात ऐसे हैं कि 2012-13 सीरीज के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेली गई है। वहीं, आईपीएल का पहला सीजन ही एकमात्र ऐसा सीजन रहा, जिसमें 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी शामिल थे। 

    यह भी पढ़ें: SRH Vs MI: चीयरलीडर और आतिशबाजी के बगैर आज होगा IPL मैच... Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम

    आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के सोहेल तनवीर आईपीएल के सबसे पहले सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। 

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror attack: भारत को कभी भी पाकिस्‍तान के साथ नहीं खेलना चाहिए क्रिकेट, पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास

    अब पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं खेलने की पूर्व बंगाल और भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्य गोवस्वामी ने दी। उन्होंने अपने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखा कि और यही वो बात है,जो मैं कह रहा था कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मत खेलो। अभी नहीं, कभी नहीं। ऐसे में क्या पलगाम अटैक के बाद क्या भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं? ये एक बड़ा सवाल है।