AFG vs SA Highlights: रहमत शाह शतक से चूके, साउथ अफ्रीका ने 107 रन से जीता मुकाबला
AFG vs SA Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का सामना-सामना हुआ। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराया। रहमत शाह शतक से चूक गए।

AFG vs SA Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का सामना-सामना हुआ। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। रयान रिकेल्टन ने शतक लगाया। उन्होंने 106 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। उनके अलावा टेम्बा बावुमा ने 58 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 52 रन और एडेन मार्कराम ने 52 रन बनाए।
जवाब में अफगानिस्तान टीम 208 रन पर सिमट गई। रहमत शाह शतक से चूक गए। उन्होंने 92 गेंदें का सामना किया और 90 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। उनके अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अफगानिस्तान को 107 रन से हार मिली।
AFG vs SA Live Score: रहमत शाह हुए आउट, अफगानिस्तान हारा
अफगानिस्तान को रहमत शाह के रूप में आखिरी झटका लगा। शाह शतक से चूक गए। उन्होंने 92 गेंदें पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। फजलहक फारूकी खाता तक नहीं खुला।
AFG vs SA Live Score: नूर अहमद लौटे पवेलियन
अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिर गया है। नूर अहमद ने 15 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया। आखिरी बल्लेबाज फजलहक मैदान पर आए हैं। रहमत शाह एक छोर पर डटे हुए हैं।
AFG vs SA Live Score: राशिद भी लौट गए पवेलियन
अफगानिस्तान की आखिरी उम्मीद राशिद खान भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में राशिद खान ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
AFG vs SA Live Score: गुलबदीन नायब आउट
अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज आउट हो चुकी है। गुलबदीन नायब के रूप में टीम को 7वां झटका लगा। उन्होंने 19 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। 35 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन है।
AFG vs SA Live Score: नबी बड़ी पारी खेलने में नाकाम
अफगानिस्तान के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। मोहम्मद नबी का भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए। मार्को यानसेन ने उन्हें रबाडा के हाथों कैच आउट कराया।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका
अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में टीम को 5वां झटका लगा। उमरजई ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। रबाडा ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई
अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 50 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए हैं। सेदिकुल्लाह अटल 16 के स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का तो खाता तक नहीं खुला। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका
कगिसो रबाडा ने इब्राहिम जादरान को बोल्ड कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। जादरान ने 29 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। 10 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन है।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान की खराब शुरुआत
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 गेंदों पर 10 रन बनाए। लुंगी एनगिडी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी मैदान पर
अफगानिस्तान को जीत के लिए 316 रन चाहिए हैं। उनकी सलामी जोड़ी इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज मैदान पर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर मार्को यानसेन ने किया।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान को जीत के लिए चाहिए 316 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। रयान रिकेल्टन ने शतक लगाया। उनके अलावा टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्कराम ने फिफ्टी लगाई।
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका
49वें ओवर में साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा। मार्को यानसेन का खाता तक नहीं खुला। अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें बोल्ड किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है।
AFG vs SA Live Score: मिलर हुए कैच आउट
साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। डेविड मिलर के रूप में टीम को 5वां झटका लगा। उन्होंने 18 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
AFG vs SA Live Score: रासी हुए कैच आउट
रासी वैन डेर डुसेन फिफ्टी लगाने के बाद कैच आउट हुए। उन्होंने 46 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। नूर अहमद ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। 43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन है।
AFG vs SA Live Score: रासी ने लगाया अर्धशतक
रासी वैन डेर डुसेन ने 41 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है। इस दौरान वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। 42 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 245 रन है। टीम की कोशिश 350 के आंकडे को छूने की है।
AFG vs SA Live Score: रयान रिकेलटन रन आउट
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेलटन ने 101 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 103 के स्कोर पर रन आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
AFG vs SA Live Score: रयान रिकेलटन ने ठोका शतक
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेलटन ने 101 गेंदों पर शतक लगाया। अब तक वह 7 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।
AFG vs SA Live Score: नबी ने तोड़ी साझेदारी
मोहम्मद नबी ने एक फिर टीम को सफलता दिलाई है। साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा को 58 के निजी स्कोर पर सेदिकुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। रासी वैन डेर डूसे बल्लेबाजी करने आए हैं।
30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 170/2, रिकल्टन 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
AFG vs SA Live Score: बावुमा का अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। साउथ अफ्रीका ने वापसी कर ली है। बावुमा और रिकल्टन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। रिकल्टन शतक की ओर हैं।
26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 140/1, रिकल्टन 77 रन और बावुमा 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs SA Live Score: पहले 20 ओवर का हाल
पहले जल्दी एक विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने रिकवरी कर ली है। रिकल्टन और कप्तान बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 89 गेंद पर 76 रन की साझेदारी कर ली है। इसके चलते टीम ने वापसी की राह पकड़ ली है। रिकल्टन 62 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। बावुमा 47 गेंद पर 33 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 104/1
AFG vs SA Live Score: रिकल्टन का अर्धशतक पूरा
वियान रिकल्टन ने 48 गेंद पर पचासा पूरा किया। यह रिकल्टन का दूसरा वनडे अर्धशतक रहा। बावुमा के साथ रिकल्टन ने 65 गेंद पर 59 रन की साझेदारी कर ली है। रिकल्टन 51 रन और बावुमा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 87/1
AFG vs SA Live Score: पहले पावरप्ले का हाल
साउथ अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 46 रन बनाए हैं। इस बीच उनको डी जॉर्जी का विकेट गंवाना पड़ा जो मोहम्मद नबी का शिकार बने, लेकिन इसके बाद कप्तान टेंबा बवुमा और रिकल्टन ने यह प्रयास किया कि पहले पावरप्ले में उनको कोई और झटका नहीं लगे। पहले 10 ओवरों में एकमात्र छक्का रिकल्टन ने फजलहक फारूकी की गेंद पर लगाया।
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 61/1, रिकल्टन 37 और बवुमा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs SA Live Score: अफ्रीका की धीमी शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की है। मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिला दी है। कप्तान टेंबा बवुमा क्रीज पर रिकल्टन का साथ दे रहे। 9 ओवर समाप्त हो चुके हैं।
9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 45/1, रिकल्टन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है। छठे ओवर की पहली गेंद पर नबी ने टोनी डी जॉर्जी को 11 के स्कोर पर अजमतुल्लाह के हाथों कैच करवाया।
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज
साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज हो चुका है। रिकल्टन और जॉर्जी ओपनिंग करने आए हैं। पहले पांच ओवर में संभलकर खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने कोई विकेट नहीं गंवाया है। फारूकी ने तेज गेंदबाजी की अगुआई की।
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 28/0
AFG vs SA Live Score: पिच रिपोर्ट पर एक नजर
कराची की पिच पर दरारें हैं लेकिन यह सख्त है। पिच पर अधिक टर्न नहीं होगी। गेंदबाजों को संतुलन बनाए रखना होगा। अफगानिस्तान में स्पिनर ज्यादा हैं लेकिन यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मजा आएगा। सामने की बाउंड्री लंबी है, जबकि पवेलियन से ऑफ साइड 67 मीटर और लेग साइड 62 मीटर की है।
AFG vs SA Live Score: शम्सी-क्लासेन बाहर
कराची में ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने यहां पर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। साउथ अफ्रीका को झटका लगा है। तबरेज शम्सी और हेनरिक क्लासेन आज के मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।
AFG vs SA Live Score: अफगानिस्तान का प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रेयान रिकिल्टन, टॉनी डी जॉर्जी, टेंबा बवुमा (कप्तान), रासी वान डेर दुसें, ऐडरन मारकर्म, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते।
AFG vs SA Live Score: देखने को मिल सकता है रोमांचक मुकाबला
ग्रुप बी का पहला मैच चैंपियंस ट्रॉफी ड्रॉ के इस ग्रुप का सबसे बड़ा मैच हो सकता है। वनडे सीरीज में अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को धूल चटा चुका है। ऐसे में अफगानिस्तान एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश कर सकता है। हालांकि, साउथ अफ्रीका भी मजबूत वापसी कर सकता है।
AFG vs SA Live Score: नेशनल स्टेडियम, कराची पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए पसंदीदा है। AFG vs SA मुकाबले के लिए एक बेहतर सतह की आवश्यकता हो सकती है, जहां बल्लेबाज सतह का पूरा लाभ उठा सकते हैं। खेल के अंतिम चरण में स्पिनर खेल में आ सकते हैं और कुछ अच्छा टर्न देने को मिल सकता है।
AFG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान
आज चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान उम्दा क्रिकेट खेला है। साउथ के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती है।