Asia Cup AFG vs HKG Highlights: अफगानिस्तान का विजयी आगाज, हांग-कांग को 94 रनों से दी पटखनी
AFG vs HKG: अफगानिस्तान इस एशिया कप में जीत की प्रबल दावेदार है और उसने शुरुआत भी दमदार तरीके से की है। अपने हरफनमौला खेल के दम पर अफगानिस्तान ने हांग-कांग को हरा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 के पहले मैच में हांग-कांग को 94 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। हांग-कांग की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 94 रन ही बना पाई।
अफगानिस्तान के लिए सादिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 21 गेंदों पर तूफानी रफ्तार में 53 रन बनाए। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो अफगानिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के मारे।
हांग-कांग के लिए बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के मारे
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान ने जीता मैच
अफगानिस्तान ने ये मैच 94 रनों से अपने नाम कर लिया है। हांग-कांग पूरे ओवर खेलने के बाद 94 रन ही बना सकी।
AFG vs HKG live score: हांग-कांग का 9वां विकेट गिरा
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर एहसान खान छह रन बनाकर फारुकी का शिकार हो गए। अफगानी गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका।
AFG vs HKG live score: हांग-कांग के कप्तान लौटे पवेलियन
19वें ओवर की चौथी गेंद पर हांग-कांग के कप्तान मुर्तजा पवेलियन लौट गए। उन्हें गुलबीदन ने एलबीडब्ल्यू किया। इसी के साथ उनका आठवां विकेट गिर गया। अफगानिस्तान जीत से दो कदम दूर है।
AFG vs HKG live score: एजाज बने राशिद का शिकार
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान ने एजाज को आउट कर अपना खाता खोला और हांग-कांग का सातवां विकेट गिरा दिया।
AFG vs HKG live score: जीत की तरफ अफगानिस्तान
15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। 189 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी हांग-कांग की टीम 15 ओवरों खेलने के बाद 73 रन ही बना सकी और अपने छह विकेट भी खो चुकी है।
AFG vs HKG live score: बाबर बने गुलबदीन का शिकार
गुलबदीन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर हयात को सादिक के हाथों कैच कराया। बाबर ने 39 रन बनाए।
AFG vs HKG live score:किंचित भी आउट
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर किंचित ने नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी तभी करीम ने डाइव मार शानदार कैच लपका और हांग-कांग को पांचवां झटका दिया।
AFG vs HKG live score: हांग-कांग का चौथा विकेट गिरा
अफगानिस्तान ने इस मैच में अभी तक कुछ कैच छोड़े लेकिन ग्राउंड फील्डिंग से कमाल करते हुए हांग-कांग के दो विकेट गिरा दिए। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर अजमत ने अपनी ही गेंद पर कल्हन चालू को रन आउट कर हांग-कांग का चौथा विकेट गिरा दिया।
AFG vs HKG live score: निजाकत बिना गेंद खेले आउट
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हांग-कांग को तीसरा झटका लग गया। निजाकत खान बिना एक भी गेंद खेले आउट हो गए। वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे और क्रीज के बाहर थे तभी राशिद खान की सीधी थ्रो ने उन्हें पवेलियन जाने को मजबूर कर दिया।
AFG vs HKG live score: जीशन अली हुए आउट
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अजमत ने जीशन अली को आउट कर हांग-कांग को दूसरा झटका दे दिया। नबी ने उनका कैच लपका।
AFG vs HKG live score: अंशुमन रथ लौटे पवेलियन
हांग-कांग को पहला झटका लग गया है। दूसरी ही गेंद पर अंशुमन रथ फारूकी का शिकार बन गए।
AFG vs HKG live score: हांग-कांग की पारी शुरू
हांग-कांग की पारी शुरू हो गई है। अंशुमन रथ और जीशन अली पारी की शुरुआत करने आए हैं। अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर फजहलहक फारुकी फेंक रहे हैं।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान की पारी खत्म
अफगानिस्तान की पारी खत्म हो गई है। टीम ने छह विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। हांग-कांग को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे जो अफगानी गेंदबाजों के सामने आसान नहीं होगा।
AFG vs HKG live score: करीम जनत आउट
20वें ओवर की चौथी गेंद पर करीम जनत आउट हो गए हैं। इसी के साथ अफगानिस्तान ने अपना छठा विकेट खो दिया है।
AFG vs HKG live score:अजमत आउट
रिकॉर्ड अर्धशतक जमाने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें आयुष शुक्ला ने आउट किया।
AFG vs HKG live score: अजमत ने 19 गेंदों में जमाया अर्धशतक
अजमत ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से हांग-कांग के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी है और 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है जो अफगानिस्तान की तरफ से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान के 150 रन पूरे
अफगानिस्तान के 150 रन पूरे हो गए हैं। सादिक के साथ अजमतुल्लाह ओमरजई हांग-कांग के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं।
AFG vs HKG live score: सादिक अटल का अर्धशतक
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सादिक अटल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
AFG vs HKG live score: गुलबदीन लौटे पवेलियन
गुलबदीन इस मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह किंचिंत का शिकार बने। उनका कैच कप्तान मुर्तजा ने पकड़ा।
AFG vs HKG live score: नबी लौटे पवेलियन
मोहम्मद नबी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें किंचित ने निजाकत खान के हाथों 11वें ओवर की पहली गेंद पर कैच कराया। नबी ने 26 गेंदों पर 33 रन बनाए।
AFG vs HKG live score: 10 ओवरों का खेल खत्म
अफगानिस्तान की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। नबी और सादिक ने शुरुआती झटकों से टीम को बाहर निकाल लिया है। 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन है।
AFG vs HKG live score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 41 रन बनाए हैं। नबी और सादिक पर अफगानिस्तान की जिम्मेदारी है।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है। इकबाल ने इब्राहिम जादरान को पवेलियन की राह दिखाई। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है। आयुष ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गुरबाज को पवेलियन पहुंचा दिया। गुरबाज ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन बल्ला घूम गया और गेंद हवा में गई जिसके नीचे आने पर निकहत खान ने उनका कैच लपक लिया।
AFG vs HKG live score: मैच शुरू,गुरबाज और अटल की जोड़ी मेदान पर
अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है। गुरबाज और अटल की जोड़ी मैदान पर है। अटल ने पहली ही गेंद पर चौका मार टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, एम गजनफर, फजलहक फारूकी।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान की पहले बैटिंग
एशिया कप-2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने हांग-कांग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
AFG vs HKG live score: कुछ ही देर में होगा टॉस
एशिया कप-2025 का पहला टॉस कुछ ही देर में होगा। अफगानिस्तान के लिए ये मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी के लिए ड्रैस रिहर्सल है।
AFG vs HKG live score: अफगानिस्तान का सामना हांग-कांग से
एशिया कप-2025 में आज अफगानिस्तान का सामना हांग-कांग से है। इस मैच में अफगानिस्तान की दावेदारी मजबूत है। वह लय में है और हाल ही में ट्राई सीरीज खेलकर आ रही है। हांग-कांग को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।