AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा
AUS vs ENG Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने 15 गेंद शेष रहते मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। बेन डकेट ने 143 गेंदों पर 165 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। मार्नस लाबुशेन ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। उनके अलावा जो रूट के बल्ले से 68 रन निकले।
जवाब में कंगारू टीम ने 15 गेंद शेष रहते मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। जोश इंग्लिस 120 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन जड़ दिए। एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों पर 69 रन की पाीर खेली।
टीमें:-
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा
351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद शेष रहते मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। जोश इंग्लिस 120 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन जड़ दिए।
AUS vs ENG Live Score: जोश इंगलिस ने लगाया शतक
जोश इंगलिस ने 77 गेंदों पर शतक ठोक दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक
- 77 गेंद: वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड, 2002
- 77 गेंद: जोश इंग्लिस बनाम इंग्लैंड, 2025*
- 80: शिखर धवन बनाम साउथ अफ्रीका, 2013
- 87: तिलकरत्ने दिलशान बनाम साउथ अफ्रीका, 2009
AUS vs ENG Live Score: एलेक्स कैरी कैच आउट
ब्रायडन कार्स ने मुकाबले में इंग्लैंड की वापसी कराई है। उन्होंने 42वें ओवर में एलेक्स कैरी को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। कैरी ने 63 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।
AUS vs ENG Live Score: जोश इंग्लिस ने लगाया अर्धशतक
जोश इंग्लिस ने 41 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं।
AUS vs ENG Live Score: मुश्किल परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया
मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल परिस्थिति में है। जोस इंगलिस और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 184/4, कैरी- 20 और इंगलिस- 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। सेट बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट 63 रन बनाकर आउट हो गए। 136 के स्कोर पर चौथा विकेट गिर गया है।
AUS vs ENG Live Score: मार्नस लाबुशेन नहीं बना पाए फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है। मार्नस लाबुशेन अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 45 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
AUS vs ENG Live Score: कप्तान स्मिथ रहे फेल
मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है। दोनों ही बल्लेबाज धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन है।
AUS vs ENG Live Score: कप्तान स्मिथ रहे फेल
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर में पहला विकेट खोने के बाद 5वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। मार्क वुड ने कप्तान स्टीव स्मिथ को बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। मार्क वुड ने चौथी बार स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए।
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम 352 रन चेज करने उतरी, पर टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा ऑर्चर ने फ्रॉलो थ्रू में ट्रेविस हेड का कैच लपका। हेड ने 1 चौके की बदौलत 5 गेंदों पर 6 रन बनाए।
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया टीम 352 रन चेज करने मैदान पर उतरी है। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड मैदान पर उतर चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने पहला ओवर किया। इस ओवर में उन्होंने 8 रन खर्च किए।
AUS vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। बेन डकेट ने 165 रन की पारी खेली। साथ ही जो रूट ने 68 रन बनाए।
AUS vs ENG Live Score: आखिरी ओवर में गिरा 8वां विकेट
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 8वां झटका लगा। ब्रायडन कार्स ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। पार्टटाइम बॉलर लाबुशेन 2 विकेट ले चुके हैं।
AUS vs ENG Live Score: दोहरे शतक से चूके डकेट
इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। बेन डकेट ने 143 गेंदों पर 165 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। मार्नस लाबुशेन ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।
AUS vs ENG Live Score: लियाम हुए कैच आउट
47वें ओवर में इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। हवाई फायर करने वाले लियाम लिविंगस्टोन बाउंड्री पर कैच आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। 47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन है।
AUS vs ENG Live Score: बटलर का नहीं चला बल्ला
इंग्लैंड का 5वां विकेट गिर गया है। कप्तान जोस बटलर ने 21 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर नाथन एलिस ने बटलर का कैच लपका। 41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन है।
AUS vs ENG Live Score: हैरी ब्रूक का नहीं चला बल्ला
हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड टीम को चौथा झटका लगा। उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए। एडम जैम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका बेहतरीन कैच लपका।
AUS vs ENG Live Score: बेन डकेट ने लगाया शतक
बेन डकेट ने 95 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है। अपनी इस पारी में वह 11 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
AUS vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
जो रूट का विकेट गंवा दिया है। रूट 68 रन बनाकर आउट हुए। बेन डकेट 93 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 201/3
AUS vs ENG Live Score: जो रूट का अर्धशतक
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपने वनडे करियर का 41वां अर्धशतक जड़ा। रूट ने 56 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। डकेट 63 गेंद पर 65 रन और रूट 56 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs ENG Live Score: रूट और डकेट के बीच शतकीय साझेदारी
रूट और डकेट के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। दोनों के बीच 101 गेंद पर 108 रन की साझेदारी हो चुकी है।
22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 150/2
AUS vs ENG Live Score: बेन डकेट का अर्धशतक
चौके के साथ बेन डकेट ने अपने वनडे करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड ने वापसी की राह पकड़ ली है। डकेट ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
AUS vs ENG Live Score: जो रूट और डकेट ने कराई वापसी
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने वापसी कर ली है। जो रूट और बेन डकेट के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 गेंद पर 73 रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को विकेट की तलाश है। डकेट 45 और रूट 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 ओवर के बाद इंंग्लैंड का स्कोर- 116/2
AUS vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। जेमी स्मिथ 15 रन बनाकर आउट हुए। बेन को ही दूसरी भी सफलता मिली। जो रूट क्रीज पर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो शुरुआती विकेट हासिल कर लिए हैं।
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 55/2
AUS vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
इंग्लैंड को शुरुआती झटका लगा है। फिल साल्ट 10 रन बनाकर आउट हो गए। बेन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। जेमी स्मिथ क्रीज पर आए हैं।
3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 20/1
AUS vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उकरेगा। लाहौर में रनों की बारिश हो सकती है।
AUS vs ENG Live Score: लाहौर की पाटा पिच पर बरसें रन
चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में दो दिग्गज टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ग्रुप बी के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। लाहौर की पिच को देखते हुए ये गेंदबाजों के सामने कठिन चुनौती हो सकती है, लाहौर की पिच अमूमन बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। पाटा पिच पर खूब रन बनते हुए दिख सकते हैं।
AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी।
AUS vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
AUS vs ENG Live Score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होना है। यह टक्कर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी।