Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA मैच रद्द होने से पलट गया Champions Trophy का इतिहास, इस मामले में फैंस का इंतजार रहेगा बरकरार

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 10:16 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सांतवां मुकाबला बारिश के कारण रद्द्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका। यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहला मौका रहा जब बिना एक भी गेंद हुए मैच रद्द्द हुआ। ऑस्‍ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। इस मैच के कारण ग्रुप-बी के समीकरण रोचक हो गए हैं।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ा

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। रावलपिंडी में मंगलवार को हुई वर्षा से चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द्द करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्षा और ऑस्ट्रेलिया का पुराना नाता है। पिछले आठ मुकाबलों में यह चौथी बार है, जब ऑस्ट्रेलिया को वर्षा के कारण दूसरी टीम से अंक बांटने पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2013 में पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना था, लेकिन बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाला यह मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया। इसके बाद अगले मुकाबले में श्रीलंका से हार ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहले ही दौर से बाहर कर दिया।

    बारिश और ऑस्‍ट्रेलिया का पुराना नाता

    इसी तरह 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर होने का कारण वर्षा ही बनी थी। तब ऑस्‍ट्रेलिया का बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच वर्षा के कारण रद्द हुआ था, जबकि तीसरे मैच में उसे इंग्लैंड से हार मिली थी। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया तीन मैचों में दो अंक लेकर नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रही थी।

    यह भी पढ़ें: AUS vs SA: बारिश ने बिगाड़ा पूरा समीकरण, ग्रुप-बी में बेहद रोमांचक हो गई सेमीफाइनल की जंग, इंग्लैंड की टूटी आस हुई जिंदा

    बारिश ने पलट दिया इतिहास

    अब 2025 चैंपियंस ट्राफी में एक बार फिर वर्षा ने ऑस्‍ट्रेलिया के अभियान में व्यवधान डाला। लगातार वर्षा के कारण रावलपिंडी में दोनों कप्तान टॉस के लिए भी नहीं उतरे। स्थिति और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्‍ट्रेलिया को एक-एक अंक दिया गया।

    ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का पहला मैच है, जहां बिना टॉस हुए मैच रद्द करना पड़ा। इसके अलावा फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली भिड़ंत का इंतजार भी बरकरार रह गया। दोनों टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहले भिड़ंत नहीं हुई थी।

    ग्रुप-बी की रेस हुई रोमांचक

    हालांकि यहां ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति इतनी खराब नहीं है, जितनी 2013 और 2017 में थी। अब ऑस्‍ट्रेलिया के तीन अंक हैं और उसे अंतिम मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलना है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम मैच इंग्लैंड से खेलना है।

    इन दोनों टीमों की नजरें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के विरुद्ध मुकाबले पर होंगी। रावलपिंडी के साथ ही लाहौर में भी वर्षा की संभावना जताई गई है, जहां यह मुकाबला खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: SA vs AUS: 'वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा...' ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई टेंशन, Steve Smith ने बड़े डर का किया खुलासा