Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस के बाद 19 साल के लड़के ने बजाई ऑस्ट्रेलिया की बैंड, दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को मिली जीत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने दमदार खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतक जमा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डेवाल्ड ब्रेविस के नाबाद 125 रनों के बाद 19 साल के क्वेन मफाका की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर के सामने 165 रनों पर ही ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेविस ने इस मैच में रिकॉर्ड शतक जमाया। उन्होंने 56 गेंदों पर 12 चौके और आठ छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इसके बाद मफाका ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Tim David की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में साउथ अफ्रीका को रौंदा

    टिम डेविड का अर्धशतक बेकार

    कप्तान एडेन मार्करम ने इस मैच में अपनी फिरकी का जादू चलाया और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। मफाका ने फिर कैमरन ग्रीन की पारी का अंत किया। हेड के बल्ले से पांच रन निकले और ग्रीन के बल्ले से सात रन। कप्तान मिचेल मार्श तूफान पर सवार थे जिस पर कोर्बिन बोश्च ने ब्रेक लगा दिया। वह 13 गेंदो पर 22 रन ही बना सके।

    पिछले मैच के हीरो रहे टिम डेविड ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कुछ परेशान जरूर किया और अर्धशतक जमाया। उन्होंने 24 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। जैसे ही टिम डेविड आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटने लगे और पूरी टीम 20 गेंद पहले ही पवेलियन लौट गई।

    ब्रेविस की तूफानी पारी

    देखा जाए तो इस मैच में अगर ब्रेविस का बल्ला नहीं चलता तो साउथ अफ्रीका के लिए जीत काफी मुश्किल हो जाती। मार्करम और रियान रिकेलटन ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके। 44 के स्कोर तक दोनों पवेलियन लौट चुके थे। मार्करम ने 18 और रिकेलटन ने 14 रनों की पारी खेली थी। लुगान डी प्रीटोरियस ने 10 रन ही बनाए। यहां से फिर ब्रेविस का जलवा ही रहा जिन्होंने अकेले लड़ते हुए साउथ अफ्रीका को 200 के पार पहुंचा दिया।

    डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर भी है। उन्होंने शेन वॉटसन को पछाड़ा, जिन्होंने 2016 में सिडनी में भारत के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे। ब्रेविस टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने, साथ ही वह टी20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले और सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए।

    उनके द्वारा 41 गेंदों में बनाया गया यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक है। इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। ये रिकॉर्ड पहले भारत के ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था जिन्होंने 2023 में गुवाहाटी में नाबाद 123 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया ट्राई सीरीज का आगाज, सिकंदर रजा की फिफ्टी पर फिरा पानी