Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUSWA vs INDWA 3rd T20I: Shafali Verma की पारी नहीं आई काम, ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय टीम हुई शर्मसार; झेला क्‍लीन स्‍वीप

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:17 PM (IST)

    भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज ऑस्ट्रेलिया ए ने 3-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। प्रेमा रावत और बाएं हाथ की राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ए को छोटे स्कोर पर रोक दिया।

    Hero Image
    शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए (Pic Credit- X)

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रविवार को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को चार रन से हार झेलनी पड़ी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 144 रन बनाए। लेग स्पिनर प्रेमा रावत और बाएं हाथ की राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ए को छोटे स्कोर पर रोक दिया, लेकिन जवाब में भारत ए आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली ने बनाए 41 रन

    शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 41 रनों का उनका योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके और 1 छक्‍का भी लगाया। उन्होंने राघवी बिष्ट (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की पर यह टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं रही। वृंदा दिनेश ने 4 रन बनाए। विकेटकीपर उमा छेत्री 3 रन ही बना सकीं। मिन्नू मणि ने 4 चौकों की बदौलत 29 गेंदों पर 30 रन की धीमी पारी खेली। कप्‍तान राधा यादव के बल्‍ले से 9 रन निकले।

    तनुजा कंवर ने 1 और सजीवन सजना ने 3 रन बनाए। प्रेमा रावत 12 और शबनम एमडी शकील 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया ए की तेज गेंदबाज सियाना जिंजर 18 रन देकर चार विकेट लिए। जिंजर ने 19वें ओवर में राधा और सजाना के दो विकेट लेकर भारत ए के लिए जीत नामुमकिन कर दी।

    ऑस्‍ट्रेलिया को मिली तगड़ी शुरुआत

    इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम की ओर से एलिसा हीली और ताहलिया विल्सन ने 37 रन की पार्टनरशिप की। हीली ने 27 तो विल्‍सन ने 14 रन बनाए। अनिका लीरॉयड ने 22 रन की पारी खेली। कोर्टनी वेब 1 रन ही बना सकीं।

    मैडलिन पेन्ना ने सबसे ज्‍यादा 39 रन की पारी खेली। कप्‍तान निकोल फाल्टम 11 के स्‍कोर पर रन आउट हुईं। टेस फ्लिंटॉफ के बल्‍ले से भी 11 रन ही निकले। सियाना जिंजर ने 17 रन बनाए। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज बुधवार से ब्रिस्बेन में शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारत की इस जोड़ी का इंग्लैंड में खौफ, रोकने के लिए सब कुछ करने को तैयार मेजबान

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शेफाली वर्मा ने धमाके के साथ मारी टॉप-10 में एंट्री, इंग्लैंड की गेंदबाजों को तोड़ने का मिला ईनाम