Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS: इंग्लिस-ग्रीन के तूफान ने Andre Russell की विदाई का मजा किया किरकिरा, ऑस्‍ट्रेलिया की धांसू जीत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:18 AM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए वेस्‍टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 28 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। कंगारू टीम की जीत में जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन चमके जिन्‍होंने तूफानी पारियां खेली। एडम जंपा ने गेंद से जलवा बिखेरा।

    Hero Image
    जोश इंग्लिस ने नाबाद 76 रन की तूफानी पारी खेली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जोश इंग्लिस (78*) और कैमरन ग्रीन (56*) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 28 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी।

    जमैका में खेले गए मैच में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने केवल 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। अपना विदाई मैच खेल रहे आंद्रे रसेल जीत का स्‍वाद चखे बिना टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से दूर हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कंगारू टीम ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच तीन विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।

    ऑस्‍ट्रेलिया का तूफानी अंदाज

    173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को ग्‍लेन मैक्‍सवेल (12) और कप्‍तान मिचेल मार्श (21) अच्‍छी शुरुआत नहीं दिला सके। जेसन होल्‍डर ने मैक्‍सवेल को विकेटकीपर होप के हाथों कैच आउट कराया। मार्श को अल्‍जारी जोसेफ ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।

    यह भी पढ़ें- Mitchell Owen का यादगार T20I डेब्‍यू, छक्‍कों की बरसात करके ऑस्‍ट्रेलिया को वेस्‍टइंडीज पर दिलाई एकतरफा जीत

    इंग्लिस-ग्रीन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

    यहां से जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को संवारा और वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की।

    इंग्लिस और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की, जो कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से तीसरे विकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी रही। इन्‍होंने आरोन फिंच और ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 118 रन की साझेदारी की थी।

    इंग्लिस ने केवल 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। वहीं, ग्रीन ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। वेस्‍टइंडीज की तरफ से जेसन होल्‍डर और अल्‍जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।

    किंग और स्पिनर्स का जलवा

    इससे पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली वेस्‍टइंडीज को ब्रेंडन किंग (51) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्‍होंने कप्‍तान शाई होप (9) के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। एडम जंपा ने किंग को ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद कंगारू गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और कैरेबियाई टीम को अच्‍छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

    फीकी रही रसेल की विदाई

    आंद्रे रसेल अपने विदाई मैच में ज्‍यादा कमाल नहीं कर सके और 15 गेंदों में दो चौके व चार छक्‍के की मदद से 36 रन बनाए। नाथन एलिस ने विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराकर रसेल की पारी का अंत किया। वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी।

    ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्‍यादा तीन‍ विकेट झटके। ग्‍लेन मैक्‍सवेल और नाथन एलिस को दो-दो विकेट मिले। बेन ड्वारहुईस को एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें- WI vs AUS: 7 बल्‍लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट, वेस्‍टइंडीज के दामन पर लगा 'कलंक'; शर्म की सारी हदें हुई पार