BAN vs NZ Highlights: रचिन रवींद्र के शतक ने न्यूजीलैंड को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट, कीवीयों ने बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान को किया बाहर
BAN Vs NZ Highlights: रचिन रवींद्र (112) और माइकल ब्रेसवेल (4 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में बांग्लादेश को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रचिन रवींद्र (112) और माइकल ब्रेसवेल (4 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में बांग्लादेश को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।
रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारतीय टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की।
मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। दोनों का सफर लीग स्टेज में समाप्त हुआ क्योंकि दोनों टीमों ने लगातार दो मैच गंवाएं। ग्रुप-ए के दो लीग मैच बचे हैं, जो महज औपचारिकता भर रह गए हैं।
BAN Vs NZ Playing 11: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहिद ह्दय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिषाद हुसैन, तास्किन अहमद, नाहिद राणा और मुस्ताफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विल ओ रुरके।
Ban vs Nz Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। कीवी टीम के साथ-साथ भारतीय टीम भी आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है। ग्रुप-ए से बांग्लादेश और पाकिस्तान का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हुआ। बांग्लादेश द्वारा मिले 237 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रचिन रवींद्र रहे, जिन्होंने अपनी वापसी का जश्न शतक के साथ मनाया। रवींद्र ने 105 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए।
BAN vs NZ Live Cricket Score: रचिन रवींद्र आउट
रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं। उन्हें रिशाद हुसैन ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, रचिन ने आउट होने से पहले अपना शतक पूरा कर लिया था।
BAN vs NZ Live Cricket Score: रचिन रवींद्र का शतक
रचिन रवींद्र ने अपना शतक पूरा कर लिया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं। चोट के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए।
BAN vs NZ Live Cricket Score: शतक के करीब रचिन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र शतक के करीब हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए उन्होंने दमदार पारी खेली है।
BAN vs NZ: कॉन्वे लौटे पवेलियन
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लग गया है। डेवन कॉन्वे आउट हो गए हैं और इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम पर संकट भी आ गया है। कॉन्वे को मुस्ताफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। वह 30 रन ही बना पाए।
BAN vs NZ Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की पारी संभली
न्यूजीलैंड को शुरुआत खराब मिली थी लेकिन अब उसकी पारी संभल गई है। उसने दो विकेट खो दिए हैं, लेकिन टीम का स्कोरबोर्ड लगातार चल रहा है। न्यूजीलैंड ने विल यंग और केन विलियमसन को जल्दी खो दिया था, लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और डेवन कॉन्वे ने टीम को संभाल लिया है।
Ban vs Nz Live Cricket Score: जाकेर अली 45 रन बनाकर आउट
जाकेर अली पारी के 49वें ओवर में पहली गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अली 5 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। जाकेर अली को टॉम लैथम ने रन आउट किया। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 55 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 234/8। तास्किन अहमद 10* और मुस्ताफिजुर रहमान 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
BAN vs NZ Live Score: जाकेर अली और अहमद क्रीज पर जमे
जाकेर अली और तास्किन अहमद बांग्लादेश की पारी संवारने में जुट गए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बैटर्स को आसानी से रन बनाने नहीं दे रहे हैं। जाकेर अली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 231/7। जाकेर अली 45* और तास्किन अहमद 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
BAN vs NZ Live Cricket Score: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
बांग्लादेश का सांतवां विकेट गिर गया है। मेट हेनरी ने रिशाद हुसैन को पवेलियन की राह दिखा दी है। 44वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट गिरा। रिशाद ने 26 रन बनाए।
BAN vs NZ Live Cricket Score: कप्तान शांतो भी लौटे पवेलियन
बांग्लादेश टीम को एक और झटका लग गया है। कप्तान नजमुस हसन शांतो आउट हो गए हैं। उनका विकेट विल ओ रोर्के ने लिया। शांतो ने जाकिर अली के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया था, लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा सके।
शांतो- 77 रन, 110 गेंद 9x4
BAN vs NZ Live Cricket Score: महामुदुल्लाह भी लौटे पवेलियन
ब्रेसवेल ने बांग्लादेश के एक और बड़े बल्लेबाज को आउट कर दिया। इस बार महामुदुल्लाह उनका शिकार बने। ब्रेसवेल ने 27वें ओवर की पहली गेंद पर उनको पवेलियन की राह दिखाई और इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना पांचवां विकेट खो दिया। महामुदुल्लाह चार रन ही बना सके। ब्रेसवेल ने अपना चौथा विकेट लिया।
BAN vs NZ Live Cricket Score: रहीम भी लौटे पवेलियन
ब्रेसवेल ने बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया। उन्होंने टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम को आउट कर दिया। 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका विकेट गिरा। उनका कैच रचिन रवींद्र ने पकड़ा। रहीम सिर्फ दो रन ही बना सके।
BAN vs NZ Live Cricket Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
21वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को एक और सफलता दिला दी। उन्होंने तौहिद ह्दय को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दे दिया। तौहिद सात रन ही बना सके।
BAN vs NZ Live Cricket Score: मिराज लौटे पवेलियन
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका भी लग गया। मेहदी हसन मिराज को विल रोर्के ने अपना शिकार बनाया। उनका कैच कप्तान मिचेल सैंटनर ने लपका।
मेहदी हसन मिराज: 13 रन 14 गेंद 1x4 1x6
Ban vs Nz Live Cricket Score: ब्रेसवेल ने हसन का किया शिकार
मिचेल सैंटनर के लिए गेंदबाजी में बदलाव करना फायदेमंद साबित हुआ। सैंटनर ने पावरप्ले के अंदर स्पिन आक्रमण लगाया और माइकल ब्रेसवेल को गेंदबाजी सौंपी। ब्रेसवेल ने 9वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर तंजिद हसन को अपना शिकार बनाया। ब्रेसवेल की गेंद पर हसन ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला, जहां विलियमसन ने अपने दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इसी के साथ बांग्लादेश की ओपनिंग साझेदारी टूट गई। तंजिद हसन ने 24 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 51/1। नजमुल हुसैन शांतो 20* और मेहदी हसन मिराज 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ban vs Nz Live Cricket Score: तंजिद हसन से परेशान न्यूजीलैंड
तंजिद हसन ने आक्रामक अंदाज अपनाकर बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दिलाई है। मैट हेनरी और काइल जैमिसन लाइन और लेंथ अच्छी रख रहे हैं, लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। नजमुल हुसैन शांतो ने एक छोर संभाले रखा है। बांग्लादेश को विशाल स्कोर की उम्मीद जगाना है तो ओपनर्स को दमदार प्रदर्शन करना होगा।
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 33/0। तंजिद हसन 24* और नजमुल हुसैन शांतो 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ban vs Nz Live Cricket Score: बांग्लादेश की सधी शुरुआत
तंजिद हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ सधी हुई शुरुआत दिलाई है। हसन-शांतो ने पहले 3 ओवर में 14 रन जोड़ लिए हैं। हसन ने आक्रामक तेवर दिखाए और इस बीच एक बाउंड्री व एक सिक्स जमाया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और काइल जैमिसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। दोनों विकेट की तलाश में जुटे हुए हैं।
3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 14/0। नजमुल हुसैन शांतो 1* और तंजिद हसन 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ban vs Nz Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विल ओ रुरके।
Ban vs Nz Live Cricket Score: बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहिद ह्दय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिषाद हुसैन, तास्किन अहमद, नाहिद राणा और मुस्ताफिजुर रहमान।
Ban vs Nz Live Cricket Score: बांग्लादेश में भी दो बदलाव
बांग्लादेश ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बताया कि सौम्य सरकार और तंजिम हसन को बाहर बैठाया गया है और इनकी जगह महमूदुल्लाह व तेज गेंदबाज नाहिद राणा को शामिल किया गया है।
Ban vs Nz Live Cricket Score: कीवी टीम में दो बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। काइल जैमिसन को नाथन स्मिथ और डैरिल मिचेल की जगह रचिन रवींद्र को शामिल किया है।
Ban vs Nz Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
Ban vs Nz: वनडे में बांग्लादेश के सामने कीवी का प्रदर्शन रहा है लाजवाब
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामन हो चुकी हैं। दोनों को 1-1 जीत मिली। बात करें वनडे फॉर्मेट की तो दोनों टीमें 45 बार आमने-सामने हुईं। इसमें कीवी टीम ने 33 और बांग्लादेश ने 11 मैच जीते, 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
BAN Vs NZ Playing 11 Predicted: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग- 11: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विल ओरुरके
BAN Vs NZ Live Score: बांग्लादेश की आज न्यूजीलैंड से भिड़ंत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड से आज रावलपिंडी में होना है। फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड की टीम से उम्मीद है कि वह अपना टूर्नामेंट में दूसरा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि बांग्लादेश की टीम की नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी।