BAN vs AFG: अफगानिस्तान की लड़ाई नहीं आई काम, बांग्लादेश ने 8 रनों से मैच जीत जिंदा रखीं सुपर-4 की उम्मीदें
एशिया कप-2025 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को आठ रनों से हराया जिससे सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। तंजीद हसन के अर्धशतक और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से बांग्लादेश ने 154 रन बनाए जवाब में अफगानिस्तान 146 रन ही बना सका। अब बांग्लादेश की नजरें श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच पर हैं जिससे तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तंजीद हसन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार को एशिया कप-2025 के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को आठ रनों से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। अफगानिस्तान 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की नजरें अब श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर हैं। इस मैच पर निर्भर करेगा कि बांग्लादेश या अफगानिस्तान में से कौनसी टीम सुपर-4 में जाएगी।
खराब रही शुरुआत
अफगानिस्तान की शुरुआत ही खराब रही। बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अफगानी टीम को झटका दे दिया। उन्होंने सैदिकुल्लाह अटल को एलबीडब्ल्यू कर दिया। टीम इसी के साथ दबाव में आ गई थी। रन गति थीमी हो गई थी और पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अहमद ने इब्राहिम जादरान को भी पवेलियन भेज उसे और दवाब में ला दिया। वह 12 गेंदों पर पांच रन ही बना सके।
रिशाद हुसैन ने गुलबदीन नैब को आउट कर अफगानिस्तान टीम का तीसरा विकेट गिर दिया। सारी उम्मीदें अब रहमानुल्लाह गुरबाज पर थीं, लेकिन उनकी 35 रनों की पारी हुसैन के हाथों समाप्त हुई। अपनी पारी में उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा दो छक्के मारे। मोहम्मद नबी आक्रामक दिख रहे थे तभी मुस्तफिजुर रहमान ने उनको 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
अजमत का तूफान भी नाकाम
इसके बाद अजमत ने कुछ लंबे-लंबे छक्के मार अफगानिस्तान की उम्मीदें जगाई। हालांकि, वह तस्कीन अहमद की स्लो गेंद को पढ़ नहीं सके और सैफ हसन के हाथों लपके गए। उन्होंने 16 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। करीम जनत छह रन बनाकर रन आउट हो गए।
12 गेंदों पर अफगानिस्तान को 27 रन चाहिए थे और क्रीज पर राशिद खान थे जो अपनी करिश्माई बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। राशिद ने 19वें ओवर की शुरुआत रहमान की गेंद पर चौका मारकर की, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। इसके बाद की गेंद पर रहमान ने गजनफर को भी पवेलियन भेज दिया। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 22 रन चाहिए थे जो अफगानिस्तान बना नहीं सकी।
बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत
इससे पहले, बांग्लादेश की शुरुआत भले ही तंजिद हसन की आतिशी पारी से दमदार रही हो, लेकिन राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी जादूगरी के आगे उनकी पूरी टीम फीकी पड़ गई। तंजिद ने 31 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली और कप्तान लिटन दास के साथ टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश अंत में सिर्फ पांच विकेट पर 154 रन ही बना सका।
बांग्लादेश के लिए तंजिद और सैफ हसन (30) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़ते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। खासकर तीसरे ओवर में तंजिद ने फजल हक फारूकी पर चार चौके जड़े। इनमें दो शॉट भाग्य के सहारे किनारे से निकले जबकि दो सीधे बल्ले के दम पर बाउंड्री पार कर गए। इसके बाद अफगान स्पिनर गजनफर पर उन्होंने दो शानदार छक्के लगाए, जिनमें एक लंबा हिट लांग ऑन के ऊपर और दूसरा स्क्वायर लेग पर लगाया।
अफगानिस्तान की वापसी
उनकी यह आतिशी बल्लेबाजी बांग्लादेश को 10 ओवर तक क्रूज मोड में ले गई थी, लेकिन कप्तान राशिद खान (2/26) ने जैसे ही सैफ हसन को बोल्ड किया, अफगानिस्तान ने मैच पर पकड़ बना ली। नूर अहमद (2/23) ने इसके बाद लगातार तंजिद और कप्तान लिटन दास (09) को आउट कर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। तंजिद लंबा शॉट खेलने के चक्कर में इब्राहिम जादरान को कैच थमा बैठे, जबकि दास रिवर्स स्वीप चूककर एलबीडब्ल्यू हो गए।
इसके बाद राशिद ने शमीम हसन को 11 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया और बांग्लादेश 16वें ओवर तक 121/4 पर सिमट गया। शुरुआती चमक के बावजूद तंजिद की फिफ्टी टीम के काम न आ सकी। अंतिम ओवरों में बांग्लादेश कोई बड़ा धमाका नहीं कर सका और मुश्किल से 150 का आंकड़ा पार कर पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।