Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPL 2025: होप-हेटमायर-शेफर्ड की खौफनाक पारियों और 46 साल के स्पिनर की फिरकी ने गयाना को दिलाई विशाल जीत, रोने को मजबूर एंटिगा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:18 PM (IST)

    सीपीएल-2025 में शनिवार को शिमरॉन हेटमायर और रोमारियो शेफर्ड के बल्ले ने ऐसी आग उगली की गेंदबाज कांपने लगे। इन दोनों की तूफानी पारियों ने शै होप की 82 रनों की पारी को थोड़ा सा फीका जरूर कर दिया। हालांकि इन तीनों के दम पर ही गयाना ने एंटिगा को मात देने में सफलता हासिल की।

    Hero Image
    शिमरॉन हेटमायर और रोमारियो शेफर्ड ने खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाजों के लिए आफत खड़ी हो जाती है। उनका कुछ देर ही विकेट पर टिकना रनों की बारिश कर देता है। कैरिबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में हेटमायर ने शनिवार को अपना ये रोद्र रूप फिर दिखाया और अपनी टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स को एंटिगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ 83 रनों से विशाल जीत दिलाने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 211 रन बनाए। अमेजन की टीम 15.2 ओवरों में 128 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में सिर्फ हेटमायर का बल्ला ही नहीं चला। उनका साथ दिया रोमारियो शेफर्ड और इमरान ताहिर ने। शेफर्ड ने सिर्फ आठ गेंदें खेलीं और दो छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 25 रन ठोक दिए। हेटमायर ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और इतने ही छक्के मार नाबाद 65 रन बनाए।

    होप ने दिखाया कमाल

    इन दोनों से पहले शै होप ने अपनी बैटिंग का कमाल दिखाया और टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी। बेन मैक्डरमोट के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर की पहली गेंद पर खो दिया। यहां टीम का स्कोर सिर्फ नौ रन था जिसमें से आठ रन मैक्डरमोट के थे जिन्होंने आठ गेंदें ही खेली थीं। दूसरे सलामी बल्लेबाज केविन एंडरसन 25 गेंदों पर 22 रन ही बना सके। दोनों ओपनरों ने धीमी शुरुआत की लेकिन होप अलग मूड में थे। उन्होंने तेजी से रन बनाए। होप शतक की तरफ बढ़ते दिख रहे थे तभी वेस्टइंडीज की नई पेस सनसनी जेडन सील्स ने उन्हें शाकिब अल हसन के हाथों कैच करा दिया।

    होप का विकेट 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 170 के कुल स्कोर पर गिरा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 54 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और पांच छक्के मारे। फिर शुरू हुआ हेटमायर और शेफर्ड का तूफान। आखिरी तीन ओवरों में इन दोनों ने मिलकर 41 रन जोड़े। एंटिगा की तरफ से इमाद वसीम, सील्स और ओबेड मैकोय को एक-एक सफलता मिली।

    एंटिगा का बुरा हाल

    एंटिगा को जीत के लिए 212 रनों की जरूरत थी। रखीम कॉर्नवेल ने पहले ही ओवर में कुछ अच्छे शॉट लगा उम्मीद जताई की टीम को जिस शुरुआत की जरूरत है वो मिल गई। हालांकि, पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर उनकी पारी का अंत ड्वेन प्रीटोरियस ने कर दिया। रखीम ने तीन गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। प्रीटोरियस ने ज्वेल एंड्रयू को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दे दिया। वह 13 रन ही बना सके।

    करीमा गोरे (31) और बेवान जैकब्स (26) ने कुछ देर विकेट पर पैर जमा टीम को संभाला, लेकिन दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके। दोनों को शेफर्ड ने आउट किया। इसके बाद शुरू हुआ 46 साल के इमरान ताहिर की लेग स्पिन का जादू। उन्होंने शाकिब (8), कप्तान इमाद वसीम (0), शामार स्प्रिंगर (3), उसामा मीर (1), ओबेड (0) को आउट कर एंटिगा का टीम का पुलिंदा बांध दिया। एंटिगा की हालत ये हो गई कि टीम 150 के पार भी नहीं जा सकी। ताहिर ने पांच विकेट अपने नाम किए। 

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK: 0,0,0,0,0… वेस्टइंडीज के सामने पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप तबाह, झेली चौथी सबसे करारी शिकस्त

    यह भी पढ़ें- 'हमें ये करने की जरूरत थी', पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार पर कप्‍तान Mohammad Rizwan ने निकाली भड़ास; बताया कौन है मुजरिम