Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL 2025: Vaibhav की पारी पर फिर पानी, Samarth Seth की फिफ्टी से जीती Purani Dilli 6

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:52 PM (IST)

    दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 ने नई दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से मात दी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में नई दिल्ली टाइगर्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। पुरानी दिल्ली 6 की यह लगातार दूसरी जीत है।

    Hero Image
    पुरानी दिल्ली 6 की लगातार दूसरी जीत। इमेज- डीपीएल

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में शुक्रवार को पुरानी दिल्ली 6 ने नई दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में नई दिल्ली टाइगर्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। पुरानी दिल्ली 6 की यह लगातार दूसरी जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थ सेठ और प्रणव पंत के बीच हुई साझेदारी

    पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत औसत रही और सलामी बल्‍लेबाज आरुष मल्होत्रा 15 रन बना सके। इसके बाद समर्थ सेठ और प्रणव पंत के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों के साझेदारी हुई। 13वें ओवर में पार्थ बाली ने पंत को कॉट एंड बोल्‍ड किया। पंत ने 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।

    कप्‍तान वंश बेदी ने 4 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से 9 गेंदों पर 31 रन कूट दिए। सलामी बल्‍लेबाज समर्थ सेठ शतक से चूक गए। उन्‍होंने 46 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 5 चौके और 6 छक्‍के निकले। देव लाकड़ा ने 9 और ललित यादव ने 10 रन बनाए। एकांश डोबाल 2 और युग गुप्‍ता 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पंकज जसवाल ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रिंस यादव को 2 और पार्थ बाली को 1 सफलता मिली।

    नई दिल्‍ली टाइगर्स की खराब शुरुआत

    201 रन चेज करने उतरी नई दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर युग ने ध्रुव कौशिक को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्‍तान हिम्मत सिंह ने शिवम गुप्ता के साथ पारी संभाली। दोनों ने 39 रन जोड़े। हिम्‍मत ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। वहीं शिवम गुप्‍ता ने 24 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। वैभव रावल ने अर्धशतक लगाया।

    उन्‍होंने 3 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 35 गेंदों पर 62 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। केशव दलाल ने 1, पार्थ बाली ने 11 और आर्यन दलाल ने 16 रन बनाए। दीपक पुनिया 23 और पंकज जसवाल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। रजनीश दादर और उधव मोहन को 2-2 सफलताएं मिलीं। यश गुप्‍ता, प्रदीप पाराशर और ललित यादव के खाते में 1-1 विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- IPL के रॉकस्‍टार Priyansh Arya ने टी20 में मचाया तांडव, 52 गेंदों में ठोका शतक; 9 छक्के भी लगाए