Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड का वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप, हैरी ब्रूक की कप्तानी में दर्ज की टी20I में ऐतिहासिक जीत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:59 AM (IST)

    ENG vs WI 3rd T20I इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20I मैच में 37 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने T20I सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। हैरी ब्रूक की कप्तानी में यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी 3-0 से सीरीज जीत रही जो T20I में 2021 के बाद उनकी पहली क्लीन स्वीप है।

    Hero Image
    ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर शाही जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20I मैच में 37 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने T20I सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। हैरी ब्रूक की कप्तानी में यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी 3-0 से सीरीज जीत रही, जो T20I में 2021 के बाद उनकी पहली क्लीन स्वीप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर शाही जीत

    दरअसल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20I सीरीज के आखिरी मैच में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो उनका T20I में दूसरा सबसे बड़ा और घर में सबसे बड़ा स्कोर रहा।

    बेन डकेट (84 रन) और जेमी स्मिथ (60 रन) ने पहले 9 ओवर में ही 120 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। इसके बाद जैकब बेथेल (36*) की पारी ने इंग्लैंड को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

    इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड चेज का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।  वेस्टइंडीज के पूर्व T20I कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड ने निकाला वेस्टइंडीज का दम, चार विकेट से मात दे जीता दूसरा टी20, सीरीज पर किया कब्जा

    टीम की तरफ से कोई इसके अलावा ज्यादा रन नहीं बना सका। इस तरह वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 211 रन ही बना सकी और ये मैच इंग्लैंड ने 37 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 19-18 की बढ़त भी हासिल की।

    बेन डकेट का तूफानी अर्धशतक

    इंग्लैंड (ENG vs WI 3rd T20I) की तरफ से बेन डकेट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों में अपना तीसरा टी20आई अर्धशतक लगाया, जो किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा चौथा सबसे तेज अर्धशतक रहा। उनके अलावा जेमी स्मिथ ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली।

    comedy show banner