Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: इंग्लैंड ने निकाला वेस्टइंडीज का दम, चार विकेट से मात दे जीता दूसरा टी20, सीरीज पर किया कब्जा

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:17 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टी20 मैच में भी इंग्लैंड से पार नहीं पा सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब तीसरा मैच महज औपचारिकता है जिसे जीत विंडीज अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

    Hero Image
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरा टी20 किया अपने नाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर ब्रिस्टल में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 196 रन बनाए है। मेजबान टीम ने टारगेट को नौ गेंद पहले हासिल कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक तो नहीं जमाया लेकिन सभी ने अपना योगदान दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के मारे। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

    यह भी पढ़ें- बहाना नहीं एक्शन पर है साउथ अफ्रीका का ध्यान, WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे डाली चेतावनी!

    इंग्लैंड को मिली खराब शुरुआत

    197 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को खराब शुरुआत मिली। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जैमी स्मिथ आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद वेस्टंडीज की टीम को दूसरा विकेट लेने में छह ओवरों का समय लगा। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट को रोमारियो शेफर्ड ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान हैरी ब्रूक और बटलर ने टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अकील हुसैन ने बटलर को अर्धशतक पूरा नहीं करने द दिया। वह 112 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कप्तान ब्रूक बी 126 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। ब्रूक ने 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए।

    उनके जाने के बाद जैकब बैथल और टॉम बेंटन ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत के पास ले गए। बेथल ने 10 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। बेंटन ने 11 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।

    विंडीज के बल्लेबाज ने भी किया कमाल

    विंडीज के गेंदबाजों ने जरूर निराश किया, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। खराब शुरुआत के बाद टीम संभली और मजबूत स्कोर तक पहुंची। एविन लुइस पहली ही गेंद पर ल्यूक वुड का शिकार हो गए। जॉन्सन चार्ल्स और शे होप ने फिर टीम को संभाला और स्कोर 90 तक ले गए आदिल रशीद की शानदार स्पिन के सामने होप ने घुटने टेक दिए और बटलर ने उन्हें स्टम्प कर दिया। होप ने 38 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।

    117 के कुल स्कोर पर चार्ल्स भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 39 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। शेरफाने रदरफोर्ड ने छह रन बनाए। रोवमैन पावेल ने 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। जेसन होल्डर ने नौ गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    इंग्लैंड की तरफ से वुड ने दो विकेट लिए। बार्यडन कार्स, जैकब बेथल और रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

    यह भी पढे़ं- IND A vs ENG Lions: खलील अहमद के 'चौके' ने तोड़ा मेजबानों को गुरूर, इंडिया-ए को किया मजबूत

    comedy show banner