GG W vs MI W Highlights: गेंदबाजों के बाद ब्रंट की पारी ने किया गुजरात का काम तमाम, मुंबई ने खोला जीत का खाता
GG W vs MI W Live Score: मुंबई ने आखिरकार मौजूदा सीजन में अपना खाता खोल लिया है। ये उसकी दो मैचों में पहली जीत है जबकि गुजरात की तीन मैचों में दूसरी हार।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले अपनी शानदार गेंदबाजी और फिर नेट सिवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमंस प्रीमियर लीग में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। मुंबई ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की। जीत के लिए मुंबई को 121 रनों की जरूरत थी। इस लक्ष्य को मुंबई ने 16.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई को सधी हुई शुरुआत मिली। हैली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने बिना किसी जोखिम लिए पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। तनुजा कंवर ने मैथ्यूज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ब्रंट ने मैदान पर कदम रख दिया था और वह अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थीं। भाटिया की पारी का अंत प्रिया मिश्रा ने कर दिया। वह आठ रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ चार रन ही बना पाईं।
ब्रंट टिकी रहीं और टीम को जीत के करीब ले गईं। एमेलिया कर (19) ने उनका साथ देने की कोशिश की, लेकिन अंत तक टिक नहीं सकीं। ब्रंट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह भी आउट हो गईं। उन्हें प्रिया ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। ब्रंट ने 39 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। अंत में सजीवन सजना (नाबाद 10) ने चौका मार टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में टॉस जीत मुंबई ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की गेंदबाजों ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित किया और शुरुआत से ही गुजरात की बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल किया। गुजरात की टीम 120 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा 32 रन हरलीन देओल ने बनाए।
मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा एमेलिया कर और नेट सिवर ब्रंट ने दो-दो विकेट लिए।
GG W vs MI W live score: मुंबई ने जीता मैच
मुंबई ने ये मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया है। 17वें ओवर की पहली गेंद पर सजना ने चौका मार टीम को जीत दिलाई।
GG W vs MI W live score: ब्रंट आउट
ब्रंट आउट हो गई हैं। उन्हें प्रिया मिश्रा ने अपना शिकार बनाया। ब्रंट 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन लौटीं। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
नेट सिवर ब्रंट- 57 रन, 39 गेंद 11x4
GG W vs MI W live score: ब्रंट का अर्धशतक
मुंबई की बल्लेबाज नेट सिवर ब्रंट ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार अपने 50 रन पूरे किए।
GG W vs MI W live score: मुंबई ने खोया चौथा विकेट
मुंबई ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। काश्वी गौतम ने एमेलिया कर को बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, मुंबई जीत की तरफ आसानी से बढ़ रही है।
एमेलिया कर- 19 रन, 20 गेंद 1x4 1x6
GG W vs MI W live score: हरमनप्रीत भी आउट
मुंबई को बड़ा झटका लग गया है। हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गई हैं। उन्हें काश्वी गौतम ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया।
हरमनप्रीत - 4 रन, 2 गेंद 1x4
GG W vs MI W live score: भाटिया आउट
सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रिया मिश्रा ने यास्तिका भाटिया को आउट कर दिया है। उन्होंने वुलवार्ट के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साध मुंबई ने दूसरा विकेट खो दिया।
यास्तिका भाटिया- 8 रन, 10 गेंद 1x4
GG W vs MI W live score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में मुंबई की टीम ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं।
GG W vs MI W live score: मैथ्यूज आउट
मैथ्यूज के रूप में मुंबई ने अपना पहला विकेट खो दिया है। उन्हें तुनजा कंवर ने अपना शिकार बनाया। मैथ्यूज का कैच हरलीन ने लपका।
तनुजा कंवर- 17 रन, 19 गेंद 3x4
GG W vs MI W live score: मुंबई की पारी शुरू
मुंबई की पारी शुरू हो गई है। हैली मैथ्यूज के साथ यास्तिका भाटिया पारी की शुरुआत करने आई हैं। मुंबई को जीत के लिए 121 रनों की जरूरत है।
GG W vs MI W live score: 120 रनों पर गुजरात ढेर
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रिया मिश्रा आउट हो गईं और इसी के साथ गुजरात की पारी का आखिरी विकेट भी गिर गया। ये टीम 120 रन ही बना सकी। मुंबई की गेंदबाजों ने उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
GG W vs MI W live score: तुनजा कंवर आउट
तनुका कंवर आउट हो गई हैं और इसी के साथ गुजरात का नौवां विकेट गिर गया है। तनुजा को एमेलिया कर ने अपना शिकार बनाया।
GG W vs MI W live score: गुजरात को लगा आठवां झटका
गुजरात की टीम ने किसी तरह 100 रनों का आकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही उसने हरलीन देओल का विकेट भी खो दिया। अमनजोत कौर की गेंद पर मैथ्यूज ने उनका कैच लपका।
हरलीन देओल- 32 रन, 31 गेंद 4x4
GG W vs MI W live score: सिमरन आउट
सिमरन शेख आउट हो गई हैं और इसी के साथ गुजरात ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। उन्हें मैथ्यूज ने कर के हाथों कैच कराया।
GG W vs MI W live score: काश्वी गौतम आउट
गुजरात ने काश्वी गौतम के रूप में अपना छठा विकेट खो दिया है। उन्होंने मैथ्यूज ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। काश्वी 20 रन ही बना सकीं। इसी के साथ गुजरात का 100 रनों तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा है।
GG W vs MI W live score: डॉटिन आउट
गुजरात का एक और बड़ा विकेट गिर गया है। डिएंड्रा डॉटिन भी पवेलियन लौट गई हैं। उनको एमलिया कर ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया।
GG W vs MI W live score: पावरप्ले खत्म, गुजरात का बुरा हाल
पावरप्ले में गुजरात की स्थिति खराब हो गई है। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर टीम ने कप्तान एश्ले गार्डनर का विकेट भो दिया। छह ओवरों में गुजरात ने सिर्फ 28 रन बनाए और चार विकेट खो दिए।
GG W vs MI W live score: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा
गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है। हैली मैथ्यूज ने डायलान हेमलता को पवेलियन की राह दिखा दी है। हेमलता ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर एमलिया कर ने उनका शानदार कैच लपका।
GG W vs MI W live score: वुलफार्ट आउट
इस्माइल ने मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने लौरा वुलफार्ट को पवेलियन भेज दिया है। बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन एस सजना ने उनका कैच लपक लिया।
वुलफार्ट- 4 रन, 7 गेंद 1x4
GG W vs MI W live score: गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात को दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर झटका लग गया। नेट सिवर ब्रंट ने बेथ मूनी को पवेलियन भेज दिया। मूनी ने प्वाइंट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़ी फील्डर द्वारा लपकी गईं।
बेथ मूनी- 1 रन, 3 गेंद
GG W vs MI W live score: गुजरात की पारी शुरू
गुजरात की पारी शुरू हो गई है। बेथ मूनी के साथ लौरा वुलफार्ट की जोड़ी मैदान पर है। मुंबई के लिए पहला ओवर फेंक रही हैं इस्माइल।
GG W vs MI W live score: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-1
एश्ले गार्डनर (कप्तान), लौरा वॉलवार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), डायलन हेमलता, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघारे, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा
GG W vs MI W live score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट सिवर ब्रंट, एमेलिया कर, जी कमालिनी, एस सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुनिका सिसोदिया
GG W vs MI W live score: गुजरात की पहले बैटिंग
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। पारुनिका सिसोदिया को साइका इसाक की जगह टीम में जगह मिली है। वहीं जी कामिलिनी को कालिता की जगह टीम में शामिल किया गया है।
GG W vs MI W live score: हरमनप्रीत कौर पर नजरें
इस मैच में सभी की नजरें मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर रहेंगी। हरमनप्रीत ने लीग में गुजरात के खिलाफ सबसे ज्यादा 267 रन बनाए हैं। अगर एक बार फिर उनका बल्ला चला तो मुहई का खाता खुल सकता है।
GG W vs MI W live score: मुंबई को चाहिए पहली जीत
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना आज गुजरात जायंट्स से है। इस मैच में मुंबई की कोशिश होगी कि वह अपना खाता खोले। मुंबई को अपने पहले मैच मे ंदिल्ली कैपिटल्स ने मात दी थी। वहीं गुजरात जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी।