Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hong Kong Sixes Final: 17 साल बाद श्रीलंका बना चैंपियन, फाइनल में बौना साबित हुआ पाकिस्तान

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 09:40 PM (IST)

    Hong Kong Sixes Final 17 साल बाद श्रीलंकाई टीम ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब अपने नाम कर लिया है। हांगकांग सिक्सेस 2024 का खिताब श्रीलंका ने 3 विकेट से अपने नाम किया। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 72 रन पर ढेर हो गई थी।

    Hero Image
    PAK vs SL, Hong Kong Sixes: श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hong Kong Sixes PAK Vs SL: 17 साल बाद श्रीलंकाई टीम ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब अपने नाम कर लिया है। हांगकांग सिक्सेस 2024 का खिताब श्रीलंका ने 3 विकेट से अपने नाम किया। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 72 रन पर ढेर हो गई। मुहम्मद अखलाक ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीत लिया।

    PAK vs SL, Hong Kong Sixes: श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

    दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम की तरफ से मुहम्मद अखलाक ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। आसिफ अली बिना खाता खोले ही लक्षन की गेंद पर बोल्ड हुए। हुसैन तलत भी 1 रन बना सके। कप्तान फहीम अशरफ ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 5.2 ओवर में 72 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम की तरफ से धनंजय लक्षण और थरिंडु ने दो-दो विकेट झटके, जबकि निमेष और लिहुरु को एक-एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें: नेपाल ने किया ये कैसा अजूबा...पहले इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया का 11 रन से बजा दिया बाजा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

    PAK vs SL: श्रीलंकाई टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया

    श्रीलंकाई टीम की तरफ से संदुन ने 34 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे। धनंजय ने 2 रन , जबकि कप्तान मधुशंका ने 19 रन बनाए। लाहिरू ने 1 रन और थरिंडु ने नाबाद 16 रन बनाए। 5 ओवर में ही श्रीलंकाई टीम ने लक्ष्य हासिल कर हांगकांग सिक्सेस का खिताब अपने नाम किया।

    Hong Kong Sixes Points Table

    पूल-ए

    टीम मैच जीते हारे प्वाइंट नेट रन रेट
    1. साउथ अफ्रीका (SA) 2 2 0 4 9.467
    2. हांगकांग (Hong Kong) 2 1 1 2 0.063
    3. न्यूजीलैंड (New Zealand) 2 0 2 0 -9.500

    पूल-बी

    टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
    1. नेपाल (Nepal) 2 2 0 4 3.906
    2. ऑस्ट्रेलिया (Australia) 2 1 1 2 1.917
    3. इंग्लैंड (England) 2 0 2 0 -6.306

    पूल- सी

    टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
    1. पाकिस्तान 2 2 0 4 3.136
    2. यूनाइटिड अरब इमीरात 2 1 1 2 -1.000
    3. भारत 2 0 2 0 -2.152

    पूल-डी

    टीम मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
    1. श्रीलंका 2 2 0 4 4.507
    2. बांग्लादेश 2 1 1 2 1.333
    3. ओमान 2 0 2 0 -6.441

    यह भी पढ़ें: Hong Kong Sixes: रवि बोपारा ने भारतीय गेंदबाज को कूटा, 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्‍के