NZ vs BAN Highlights: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार तीसरी जीत
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

NZ vs BAN Highlights: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर आउट हुए। अंत में तेज खेलते हुए महमदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की। हालांकि, रचिन रवींद्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे ने 45 रन की पारी खेली। केन विलियमसन 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन तो ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 16 रन बनाए।
BAN vs NZ की Playing 11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्दय, महमूदुल्लाह, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान।
40 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 217 रन लगा दिए हैं। ग्लेन फिलिप्स 6 और डेरियल मिचेल 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। केन विलियमसन 78 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम चले गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 77 रन और डिरेल मिचेल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 77 रन चाहिए। बांग्लादेश को वापसी करने के लिए किसी चमत्करा की जरूर है।
केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रहा है।
29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 141/2, विलियमसन 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं। वह 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। डेरिल मिचेल उनका साथ दे रहे हैं।
25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 123/2
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है। डेवोन कॉनवे 45 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन ने शिकार किया। डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 100/2, केन विलियमसन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। कॉनवे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। विलियमसन 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एक विकेट जल्दी खोने के बाद न्यूजीलैंड संलकर खेल रहा है। केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 60/1, केन विलियमसन 16 रन और कॉनवे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। केन विलियमसन 10 और डेवोन कॉनवे 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कॉनवे और केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों न्यूजीलैंड की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं।
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 16/1
न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। रचिन रवींद्र मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए। मुस्तफिजुर विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। केन विलियमसन क्रीज पर आए हैं।
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 14/1
बांग्लादेश के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी शुरु हो गई है। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन और शाकिब ने 40 रन बनाए। महमदुल्लाह ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। लॉकी फर्ग्यूसन को तीन विकेट मिले।
बांग्लादेश का नौवां विकेट गिर गया है। मुश्तफिजुर भी पवेलियन लौट गए हैं। टीम 250 के स्कोर तक अभी नहीं पहुंच सकी है।
49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 234/9
बांग्लादेश ने आठवां विकेट गंवा दिया है। तस्किन अहमद 17 रन बनाकर आउट हो गए। रहमान क्रीज पर आए हैं।
46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 218/8
बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई है। मुश्फिकुर के बाद तौहीद 13 रन बनाकर आउट हो गए। तस्कीन अहमद और महमदुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 188/7
बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। मुश्फिकुर रहीम अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। शाकिब के आउट होने के बाद तौहीद उनका साथ दे रहे हैं।
35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 168/5, मुश्फिकुर 61 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
शाकिब-अल-हसन 40 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है। तौहिद हृदय बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 156/5
मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़ दिया है। कप्तान शाकिब-अल-हसन उनका साथ दे रहे हैं। बांग्लादेश की पारी फिलहाल संभल गई है।
28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 133/4, मुशफिकुर रहीम 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
21 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 100 रन लगा दिए हैं। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन टीम की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। दोनों के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 78 रन लगा दिए हैं। शाकिब अल हसन 3 और मुशफिकुर रहीम 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ग्लेन फिलिप्स ने शांतो को पवेलियन की राह दिखा दी है। बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 56 रन लगे हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन ने मेहंदी हसन को पवेलियन की राह दिखा दी है। मेहंदी हसन मिराज 30 रन बनाकर चलते बने हैं। बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है।
बांग्लादेश की पारी को तानजिद हसन और मेहदी हसन मिराज ने संभालने की कोशिश की ही थी कि लोकी फर्ग्यूसन ने विरोधी टीम को जोरदार झटका दिया। फर्ग्यूसन ने पारी का आठवां ओवर डाला और आखिरी गेंद पर तानजिद हसन को स्क्वायर लेग पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया। फर्ग्यूसन ने पैड्स लाइन पर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर तानजिद ने शॉट खेला, वहां कॉनवे ने आसान कैच लपका। तानजिद हसन ने 17 गेंदों में चार चौके की मदद से 16 रन बनाए। 8वें ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।
8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 40/2। मेहदी हसन मिराज 22* और नजमुल हुसैन शांतो 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर बांग्लादेशी खेमे में खलबली मचा दी। बोल्ट ने लिटन दास को डीप फाइन लेग पर मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया। बोल्ट ने लेग साइड में लेंथ बॉल डाली, जिस पर दास ने फाइन लेग की दिशा में हवाई शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर मौजूद मैट हेनरी ने हवा में उछलकर अच्छी तरह कैच पूरा किया। बांग्लादेश की पारी के चार ओवर का खेल हो चुका है और मेहदी हसन मिराज व हसन पारी को संवारने में जुटे हुए हैं।
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 22/1। तानजिद हसन 4* और मेहदी हसन मिराज 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्दय, महमूदुल्लाह, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टिम साउथी ठीक हो रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि टिम साउथी को दाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिससे ठीक होने में वो जुटे हुए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में देखिए आपकी पसंदीदा टीम किस स्थान पर है।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 41 वनडे खेले गए हैं। न्यूजीलैंड ने 30 जबकि बांग्लादेश ने 10 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन आज के मैच में खेलने वाले हैं। विलियमसन के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। वैसे, कीवी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की है और विलियमसन की वापसी पर वो जीत का जश्न मनाना चाहेगी।
बांग्लादेश की टीम कभी भी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है। क्या शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेशी टीम आज बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होगी? इस मुकाबले का लाइव एक्शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मैच के कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। वैसे, बांग्लादेश की तुलना में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है।
