IND-A W vs AUS-A W: एलिसा हिली के शतक ने भारत को किया पस्त, शेफाली वर्मा की पारी पर फिरा पानी
इंडिया-ए महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत हासिल नहीं कर सकीं। शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जमा टीम को संभाला लेकिन एलिसा हिली के शतक ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एलिसा हिली के नाबाद 137 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इंडिया-ए को नौ विकेट से हरा दिया। इंडिया-ए महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27.5 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया।
एलिसा ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और तीन छक्के मारे। उनके साथ रेचल ट्रेनामान 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी पारी में रेचल ने 21 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके मारे।
यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त, Harmanpreet Kaur बनीं नंबर-1; इंग्लैंड में Team India ने जीती सीरीज
मिली दमदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य ज्यादा नहीं था। फिर भी हर टीम को एक ठोस शुरुआत की जरूरत होती है। ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत शुरुआत मिली। हिली ने ताहलिया विल्सन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। राधा यादव ने विल्सन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 51 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया कोई और विकेट नहीं ले पाई और आसानी से मैच गंवा बैठी।
शेफाली वर्मा का अर्धशतक
इससे पहले, भारतीय टीम की बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सकीं। शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन बाकी की बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सकीं। ताहलिया मैक्ग्रा ने शेफाली को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने 59 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए। उनके जाने के बाद टीम के स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था कि कश्यप भी आउट हो गईं। उन्होंने 53 गेंदों पर 28 रन बनाए।
यहां से भारतीय बल्लेबाज लगातार विकेट खोती रहीं। मिडिल ऑर्डर में यास्तिका भाटिया ने कुछ समय विकेट पर बिताया और 42 रनों की पारी खेली। मैक्गा ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं कर ने दिया भाटिया ने 54 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।