IND-A W vs AUS-A W: यास्तिका के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, अनिका की आतिशी पारी गई बेकार; इंडिया-ए को मिली धांसू जीत
इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को 3 विकेट से हराया। यास्तिका भाटिया के अर्धशतक और राधा यादव की गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 47.5 ओवर में 214 रन पर समेट दिया। यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की। शेफाली वर्मा ने भी 36 रनों का योगदान दिया। राघवी बिष्ट ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND-A W vs AUS-A W: इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को पहले महिला वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को 48 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दी। इस जीत के साथ इंडिया-ए महिला टीम ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
मैच में यास्तिका भाटिया के अर्धशतक और कप्तान राधा यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत मिली। बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 47.5 ओवर में 214 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में यास्तिका की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने ये मैच 42वें ओवर में ही अपने नाम किया।
AUS-A W Vs IND-A W: इंडिया-ए महिला टीम ने 3 विकेट से जीता मैच
दरअसल, इंडिया-ए महिला टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम (AUS-A W vs IND-A W) ने पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। अलिसा हीली 14 और तालिया विल्सन महज 7 रन बनाकर चलती बनीं।
दोनों ओपनर्स के खराब प्रदर्शन रे बाद रेचल ट्रेनामैन ने टीम की पारी को संभाला और 62 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कप्तान तालिया 17 गेंद खेलकर 9 रन बनाकर राधा याधव के हाथों बोल्ड हुईं।
अनिका लीरॉइड ने मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। निकोल फॉल्टम ने 18 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम 47.5 ओवर में 214 रन पर सिमट गई।
IND-A W vs AUS-A W: अनिका की आतिशी पारी रही फीकी
इसके जवाब में इंडिया-ए महिला टीम (India-A Women Cricket Team) 215 रन का पीछा करते हुईं उतरी और उनकी शुरुआत शानदार रही। ओपनर यास्तिका भाटिया ने शेफाली वर्मा (31 गेंदों पर 36 रन) के साथ अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए केवल 10.4 ओवर में 77 रन जोड़े।
शेफाली के सियाना जिंजर की गेंद पर आउट होने के बाद भाटिया ने धारा गुज्जर (53 गेंदों पर 31 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन बनाए, जिससे भारत ने 23.3 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए। लेकिन गुज्जर और भाटिया जल्दी-जल्दी आउट हो गई।
ऑफ स्पिनर एला हेवर्ड ने फिर तेजल हसब्निस और तनुश्री सरकार को अपना शिकार बनाया, जिससे मेहमान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 166 रन हो गया। राघवी बिष्ट ने 34 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।