IND U19 vs BAN U19 Highlights: भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से रौंदा
IND U19 vs BAN U19 Highlights: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम शनिवार को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरी। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया। उसने अपने पहले मैच में अमेरिका को हराया था।
-1768651148546.webp)
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। हाल के समय में दोनों देशों के राजनीतिक और खेल संबंध बिगड़े हैं। इस दबाव वाली स्थिति के बीच दोनों देशों के युवा क्रिकेट के मैदान पर टकराईं। भारत ने इस मुकाबले को 18 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अमेरिका को मात दी थी।
IND U19 vs BAN U19: भारत ने जीता मैच
29वें ओवर में बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरा। इकबाल हुसैन एमोन कैच आउट हुए। इसके साथ ही भारत ने इस मैच को 18 रन से अपने नाम किया।
IND U19 vs BAN U19: जीत के करीब भारत
अल फहद का खाता नहीं खुला। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया। वहीं मोहम्मद रिजान होसान 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। अब भारत को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए।
IND U19 vs BAN U19: भारत की वापसी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगातार झटके लगे हैं। शेख पाएवेज जिबोन ने 7 तो कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने 51 रन बनाए। समियुन बसीर रतुल ने 2 और मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 1 रन बनाया।
IND U19 vs BAN U19: तीसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। कलाम सिद्दीकी अलीन ने 23 गेंदों 15 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया।
IND U19 vs BAN U19: बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला
बारिश रुकने और मैदान सूखने के बाद मुकाबला फिर से शुरू हो गया है। अब बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रनों का टारगेट मिला है। ऐसे में टीम को 70 गेंदों पर 75 रन बनाने हैं। बांग्लादेश के पास अभी 8 विकेट बचे हुए हैं।
IND U19 vs BAN U19: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। कनिष्क चौहान ने रिफत बेग को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। रिफत ने 37 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स लगाया।
IND U19 vs BAN U19: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
239 रन चेज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर दीपेश ने जवाद अबरार को अपने जाल में फंसाया। अबरार ने 1 चौके की मदद से 3 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली।
IND U19 vs BAN U19: 238 रन पर सिमटी भारतीय टीम
49वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपेश देवेंद्रन कैच आउट हुए। उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 6 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम 48.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश को जीत के लिए 49 ओवर में 239 रन बनाने होंगे।
IND U19 vs BAN U19: भारत को लगा एक और झटका
विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू शतक से चूक गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में भारतीय बल्लेबाज ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। अब भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
IND U19 vs BAN U19: भारत को लगा एक और झटका
भारतीय टीम का 8वां विकेट गिर चुका है। खिलन पटेल ने 1 चौके की मदद से 15 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। अब हेनिल पटेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। भारतीय टीम का स्कोर भी 200 के पार पहुंच गया है।
IND U19 vs BAN U19: भारत का 7वां विकेट गिरा
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया है। मुकाबला दोबारा शुरू होते ही भारत का 7वां विकेट भी गिर गया। आरएस अंबरीश कैच आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 5 रन बनाए।
IND U19 vs BAN U19: बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला
बारिश के बाद आखिरकार मुकाबला शुरू हो गया है। अभिज्ञान कुंडू अर्धशतक लगा चुके हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं आरएस अंबरीश उनका साथ दे रहे हैं।
IND U19 vs BAN U19: मैदान पर आए और कवर्स
बारिश ज्यादा हो रही है और इसी कारण अंपायरों ने मैदान को बचाने के लिए हर जगह कर्वस लगवा दिए हैं। पूरा मैदान इस समय कवर्स से ढका है। फैंस को बारिश रुकने का इंतजार है।
IND U19 vs BAN U19: बारिश के कारण रुका मैच
बारिश के कारण मैच रुक गया है। अचानक से बारिश आई जो धीरे-धीरे तेज होती चली गई। अंपायरों ने मैदान पर कवर्स बुलाए और मैच रोक दिया।
IND U19 vs BAN U19: अभिनव कुंडू का अर्धशतक
अभिनव कुंडू ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया।
IND U19 vs BAN U19: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत को छठा झटका भी लग गया है। 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कनिष्क चौहान आउट हो गए हैं। उन्हें हकीम ने अपना शिकार बनाया।
IND U19 vs BAN U19: भारत को लगा 5वां झटका
आधी भारतीय टीम अब पवेलियन लौट गई है। हरवंश पंगालिया के रूप में भारत को 5वां झटका लगा। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। अब कनिष्क चौहान मैदान पर आए हैं।
IND U19 vs BAN U19: वैभव शतक से चूके
भारत को चौथा और सबसे बड़ा झटका लग गया है। वैभव सूर्यवंशी आउट हो गए हैं। उन्हें 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर इकबाल हुसैन इमोन ने आउट किया। वैभव ने 67 गेंदों का सामना कर 72 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने छह चौके और तीन छक्के मारे।
IND U19 vs BAN U19: वैभव और कुंडू की जोड़ी जमी
वैभव और कुंडू की जोड़ी ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं। इस जोड़ी ने भारत को मुश्किल स्थिति में से काफी हद तक बाहर निकाल दिया है। 25 ओवरों का खेल खत्म हो गया है और भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन है।
IND U19 vs BAN U19: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है। 22 ओवरों के बाद टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैंं। वैभव सूर्यवंशी भारत की उम्मीद हैं और बांग्लादेश के लिए मुसीब बने हुए हैं।
IND U19 vs BAN U19: वैभव ने जमाया अर्धशतक
वैभव ने मुश्किल घड़ी में विकेट पर पैर जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया। ये गेंद नो बॉल भी थी।
IND U19 vs BAN U19: विहान मल्होत्रा लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग गया है। विहान मल्होत्रा आउट हो गए हैं। उन्हें हकीम ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। विहान 24 रन ही बना पाए। 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन है।
IND U19 vs BAN U19: भारत की खराब शुरुआत
भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। छह ओवरों तक आते-आते भारत ने 25 रन बनाए हैं और अपने दो बड़े बल्लेबाजों को खो चुका है। अब सभी की नजरें वैभव के बल्ले पर हैं।
IND U19 vs BAN U19: वेदांत त्रिवेदी भी आउट
भारत को दूसरा झटका भी लग गया है। फहाद ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वेदांत त्रिवेदी को पवेलियन भेज दिया है। वह खाता तक नहीं खोल पाए। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर वेदांत हैट्रिक पर होंगे।
IND U19 vs BAN U19: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर चुका है। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर फहाद ने कप्तान आयुश म्हात्रे को पवेलियन भेज दिया है। वह 12 गेंदों पर छह रन ही बना सके।
IND U19 vs BAN U19: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। भारतीय टीम की तरफ से आयुष म्हात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने आए हैं।
IND U19 vs BAN U19: बांग्लादेश की प्लेइंग-11
मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान),एमडी रिफत बेग, जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन।
IND U19 vs BAN U19: भारत की प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल
IND U19 vs BAN U19: भारत की पहले बल्लेबाजी
टॉस के समय बांग्लादेश के उप-कप्तान आए थे और वह टॉस जीतने में सफल रहे हैं। बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है।
IND U19 vs BAN U19: बारिश के कारण टॉस में देरी
बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। इसी कारण समय पर टॉस नहीं हो सका है।
IND U19 vs BAN U19: एरॉन जॉर्ज की चोट पर नजरें
एरॉन जॉर्ज चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। देखना होगा कि इस मैच में उनको मौका मिलता है की नहीं।
IND U19 vs BAN U19: कुछ ही देर में होगा टॉस
कुछ ही देर में टॉस होगा। क्रिकेट में टॉस काफी अहम होता है और इसलिए दोनों टीमों के कप्तान सिक्के की इस जंग को जीतना चाहेंगे ताकि अपन मन मुताबिक फैसला कर सकें।
IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें
इस मैच में एक बार फिर सभी का ध्यान वैभव सूर्यवंशी पर होगा जो अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी का ध्यान खींचते है। टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि वैभव इस अहम मैच में एक बड़ी पारी खेलें।
IND U19 vs BAN U19: भारतीय टीम की नजरें जीत पर
भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश के सामने होगी। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद जो विवाद हुआ है उसके बाद दोनों देशों के संबंध खट्टे हुए और इसी दबाव के बीच ये मैच होने जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी।