IND U19 vs BAN U19: Vihaan Malhotra ने कराई भारत की वापसी, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी; हारा हुआ मुकाबला जीती टीम इंडिया
अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 के 7वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने को DLS मैथड से 18 रन से हराया। बारिश से प्र ...और पढ़ें
-1768667544602.webp)
विहान ने की कमाल की गेंदबाजी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 के 7वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने को DLS मैथड से 18 रन से हराया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में ऑलआउट होकर 238 रन बनाए थे।
बारिश के कारण रुका मुकाबला
बांग्लादेश की पारी के दौरान फिर से बारिश हुई, ऐसे में लंबे समय तक मैच रुका। बारिश रुकने और मैदान सूखने के बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ। बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रनों का टारगेट मिला है। ऐसे में टीम को तब 70 गेंदों पर 75 रन बनाने थे और उनके पास 8 विकेट थे। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और बांग्लादेश को 28.3 ओवर में 146 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट लिए।
वैभव ने लगाया अर्धशतक
भारत की ओर से अभिज्ञान कुंडू (80) और वैभव सूर्यवंशी (72) ने जुझारू अर्धशतक लगाए, लेकिन तेज गेंदबाज अल फहद के शानदार पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश ने भारत को 238 रन पर ऑल आउट कर दिया। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने से स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को 67 गेंदों में 72 रन की असामान्य रूप से संयमित पारी खेलने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं कुंडू ने निचले क्रम को 112 गेंदों में 80 रन की शांत पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को 200 रन के पार पहुंचाया।
पहले 49-49 ओवर का हुआ मैच
कनिष्क चौहान ने 28 रन का योगदान दिया और कुंडू के साथ 54 रन की साझेदारी की। 65 मिनट की बारिश की रुकावट के कारण मैच 49 ओवर का कर दिया गया। बांग्लादेश के अल फहद (5/38) ऐंठन से जूझने के बावजूद, सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए चतुर गति परिवर्तन और हार्ड लेंथ का इस्तेमाल किया।
उन्होंने 47वें ओवर में कुंडू को भी आउट किया। वहीं दीपेश को आउट करके फहद ने अपने पांच विकेट पूरे किए और भारत की पारी 48.4 ओवर में समाप्त कर दी। बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम ने भी 2/42 के प्रभावशाली स्पेल से अच्छा साथ दिया।
पहले ओवर में गिरा विकेट
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका लगा। जवाद अबरार 5 रन बनाकर आउट हुए। एमडी रिफत बेग के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 37 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। जब बांग्लादेश को स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन था तो बारिश के चलते मैच रुका।
मुकाबला जब शुरू हुआ तो इसे 29 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को 165 रनों का टारगेट मिला। यानी की टीम को अगली 70 गेंदों पर जीत के लिए 75 रन बनाने थे। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और बांग्लादेश को 75 रन भी नहीं बनाने दिए।
विहान ने कराई वापसी
कलाम सिद्दीकी अलीन (15) को विहान ने कॉट एंड बोल्ड किया। शेख पाएवेज जिबोन (7) को विहान ने अपने जाल में फंसाया। खिलन ने अर्धशतक लगा चुके कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम को कनिष्क के हाथों कैच आउट कराया। विहान ने मोहम्मद समियुन बसीर रातू को तो खिलन ने मोहम्मद फरीद हसन फैसल को सस्ते में वापस भेज दिया। अल फहद का खाता तक नहीं खुला। मोहम्मद रिजान हुसैन ने 15 तो इकबाल हुसैन एमोन ने 2 रन बनाए।
विहान ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। खिलन पटेल के खाते में भी 2 सफलताएं आईं। कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन ने 1-1 विकेट से संतोष किया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगाता दूसरी जीत है। इससे पहले भारतीय युवाओं ने अमेरिका को हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।