Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs PAK U19: जीशान और अजान से पार नहीं पा सकी भारतीय टीम, पाकिस्तान ने 8 विकेट से दी शिकस्त

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 08:00 PM (IST)

    पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने अजान अवैस की नाबाद शतकीय पारी और मोहम्मद जीशान की घातक गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 एशिया कप में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीत के लिए 260 रन का टारगेट दिया था। पाकिस्तान टीम ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (IND U-19 vs PAK U-19) के बीच अंडर-19 एशिया कप 2023 का महामुकाबला दुबई के आईसीसी स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान को 260 रन का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर उसे हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 259 रन बनाए है। भारत की तरफ से आर्दश सिंह (62), कप्तान उदय सहारन (60) और सचिन दास (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मो. जीशान ने 4 विकेट लिए।

    पाकिस्तान का दमदार खेल

    लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से शाहजेब खान ने 63 रन बनाए। अजान अवैस ने नाबाद 105 रन और कप्तान साद बेग ने नाबाद 68 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट लिए। कप्तान साद और अजान के बीच 117 गेंद पर नाबाद 125 रन की साझेदारी की।

    यह भी पढे़ं- Keerthana Balakrishnan: टैक्सी ड्राइवर की बेटी को MI ने किया मालामाल, तमिलनाडु से WPL खेलने वाली बनीं पहली वुमेन क्रिकेटर

    जीशान की घातक गेंदबाजी

    इस लीग मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज मोहम्मद जीशान घातक गेंदबाजी की। 6 फुट 8 इंच के गेंदबाज मो. जीशान ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए। बता दें कि पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, की यह दो मैच में पहली हार है। पहले मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 को टीम इंडिया ने 7 विकेट से हराया था।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni नहीं IPL ऑक्शन में नीलाम होने वाला यह था पहला खिलाड़ी, जानिए किस टीम ने कितनी खर्च की थी रकम

    comedy show banner