IND vs AUS 2nd T20I Highlights: MCG में 17 साल बाद T20I मैच हारी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बनाई बढ़त
IND vs AUS 2nd T20 live cricket score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कैनबरा में पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने की होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर सीरीज में पहले बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच
India vs Australia Live Score Updates: पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20I मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। भारत ने 17 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोई टी20I मैच गंवाया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए जोश फिलिप की जगह मैट शॉर्ट को शामिल किया। वहीं, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत ने बनाए 125 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 68 रन की बदौलत 125 रन बनाए। हर्षित राणा ने 35 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई। मार्श ने 46 और हेड ने 28 रन की पारी खेली। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए।
17 साल बाद MCG में हारा भारत
मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने यहां पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में से चार जीते हैं जबकि एक में शिकस्त सहनी पड़ी है। भारत ने एमसीजी पर एकमात्र हार 2008 में झेली थी। हालांकि, मेलबर्न में भारत की जीत का क्रम टूट गया।
IND vs AUS Live Score: भारत ने गंवाया मैच
पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20I मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। भारत ने 17 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोई टी20I मैच गंवाया है।
IND vs AUS Live Score: हैट्रिक से चूके बुमराह
जसप्रीत बुमराह हैट्रिक से चूक गए। अपने आखिरी ओवर में बुमराह ने दो गेंद पर लगातार दो विकेट चटकाए। और कंगारू टीम को जीत के लिए और इंतजार करवाया।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा चौथा विकेट
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है। हालांकि, भारत की हार तय हो गयी है। जोश इंगलिस 20 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया जीत से महज दो रन दूर है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिर तीसरा विकेट
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है। वरुण चक्रवर्ती ने टिम डेविड को अपना शिकार बनाया। डेविड एक रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में 92 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS: अर्धशतक चूके मार्श
कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला लगातार चल रहा था। वह अर्धशतक से महज मात्र 4 रन दूर रह गए। कुलदीप यादव ने वापसी करते हुए मार्श का विकेट चटकाया। वह 46 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले मार्श ने कुलदीप पर दो छक्के और एक चौका लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले स्पेल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को सफलता दिलाई। वरुण ने ट्रेविस हेड को बाउंड्री लाइन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। हेड 28 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी का हुआ आगाज
ऑस्ट्रेलिया का रनचेज जारी है। बुमराह पर विकेट लेने का अतिरिक्त दबाव है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। मिचेल मार्श ने टी20I में दो हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल अभी कोई विकेट नहीं गंवाया है।
IND vs AUS Live Score: 125 रन पर समाप्त हुई पारी
भारतीय टीम की पारी 125 रन पर सिमट गई। टीम 18.4 ओवर ही खेल पाई। अभिषेक 68 रन और हर्षित राणा 31 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए दमदार प्रदर्शन होगा।
IND vs AUS Live Score: कुलदीप बिना खाता खोले आउट
मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव को मिडविकेट पर शॉन एबट के हाथों कैच आउट कराया। कुलदीप यादव ने 6 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया। भारत ने कुलदीप के रूप में अपना आठवां विकेट गंवाया। वरुण चक्रवर्ती क्रीज पर आए।
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/8। अभिषेक शर्मा 53* और वरुण चक्रवर्ती 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: बार्टलेट ने एक ओवर में झटके दो विकेट
जेवियर बार्टलेट ने पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षित राणा को लांग ऑन पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठा झटका दिया। राणा ने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। शिवम दुबे क्रीज पर आए और पहली ही गेंद पर चौका जमा दिया। अगली ही गेंद पर बार्टलेट ने दुबे को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। शिवम दुबे ने 2 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाए। कुलदीप यादव क्रीज पर आए।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/7। अभिषेक शर्मा 52* और कुलदीप यादव 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
हर्षित राणा ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। राणा और अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/5। हर्षित राणा 35* और अभिषेक शर्मा 52* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: शर्मा जी के लड़के ने जड़ा अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने केवल 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक जमाया। शर्मा ने कुहनेमन द्वारा किए पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया। हर्षित राणा उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/5। अभिषेक शर्मा 51* और हर्षित राणा 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: अभिषेक-राणा पारी संवारने में जुटे
अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा भारत की पारी संवारने में जुटे हुए हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 27 गेंदों में 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अभिषेक शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है ताकि एक सम्मानजनक स्कोर हासिल कर सके।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/5। अभिषेक शर्मा 48* और हर्षित राणा 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल हुए रन आउट
भारत की हालत बद से बदतर हो चुकी है। अक्षर पटेल रन आउट हुए। बार्टलेट द्वारा आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर पटेल ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए और तीसरा रन लेने दौड़ पड़े। अभिषेक ने उन्हें रन लेने से इनकार कर दिया। तब तक अक्षर आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे। टिम डेविड ने थ्रो किया, जिसे पकड़कर विकेटकीपर इंग्लिस ने गिल्लियां बिखेर दी। पटेल ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके। वो 12 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/5। अभिषेक शर्मा 33* और हर्षित राणा 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: जोश हेजलवुड ने किया 'सूर्य-अस्त'
जोश हेजलवुड की कहर बरपाती गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा है। हेजलवुड ने पारी के पांचवें ओवर में भारत को दो करारे झटके दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (1) को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/4। अभिषेक शर्मा 24* और अक्षर पटेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: संजू भी लौटे पवेलियन
नाथन एलिस ने पारी के चौथे ओवर में संजू सैमसन को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को जोरदार झटका दिया है। सैमसन ने 4 गेंदों में केवल 2 रन बनाए। उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने का प्लान फ्लॉप होता दिखा। भारत को सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/2। अभिषेक शर्मा 24* और सूर्यकुमार यादव 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: हेजलवुड ने किया गिल का शिकार
जोश हेजलवुड ने तीसरे ओवर में भारत को जोरदार झटका दिया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर गिल को मिड ऑफ में कप्तान मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन गिल 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1। अभिषेक शर्मा 15* और संजू सैमसन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: शर्मा ने दिखाए आक्रामक तेवर
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई है। अभिषेक शर्मा ने आक्रामक तेवर दिखाए और जेवियर बार्टलेट को निशाने पर लिया। उन्होंने बार्टलेट द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए कुल 17 रन बटोरे।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0। अभिषेक शर्मा 14* और शुभमन गिल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधी। दोनों टीमों ने 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को सम्मान दिया। दोनों टीमों ने बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन भी रखा।
IND vs AUS Live: भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिच ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैट शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैट कुहेनमन और जोश हेजलवुड।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
मिचेल मार्श ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। जोश फिलिप की जगह मैट शॉर्ट को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शुक्रवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
