IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 4 विकेट से मात, अजेय रहते फाइनल में बनाई जगह
IND vs AUS Live:ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2002, 2013, 2017 में फाइनल में पहुंची थी जिसमें से दो बार जीतने में सफल रही थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 265 रनों के लक्ष्य को भारत ने विराट कोहली के शानदार 84 रनों के दम पर 48.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने 98 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके मारे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 71 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रनों की पारी खेली टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन दोनों की पारियां बेकार चली गईं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए।
फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा। टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए थे। स्टीव स्मिथ ने टॉस के बाद बताया कि चोटिल मैथ्यू शॉर्ट और स्पेंसर जॉनसन की जगह कूपर कोनोली और तनवीर सांघा को शामिल किया। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को मात देने वाली प्लेइंग 11 पर भरोसा जताते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने का फैसला किया।
दोनों टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया - कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, एडम जंपा और तनवीर सांघा।
IND vs AUS Live Score: भारत फाइनल में
केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली है और कुल पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।
IND vs AUS Live Score: हार्दिक पांड्या आउट
हार्दिक पांड्या आउट हो गए हैं। 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या कैच आउट हो गए।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट
भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। 43वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद को सीधा फील्डर के हाथों में खेल बैठे। इसी के साथ वह शतक से चूक गए।
विराट कोहली- 84 रन, 98 गेंद 5x4
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल आउट
35वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए। नाथन एलिस ने उनको बोल्ड कर दिया। पटेल ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन चूक गए और बोल्ड हो गए।
अक्षर पटेल- 27 रन, 30 गेंद 1x4 1x6
IND vs AUS Live Score: अय्यर लौटे पवेलियन
श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं। 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जैम्पा ने अय्यर को आउट कर दिया। इसी के साथ भारत का तीसरा विकेट गिर गया है।
अय्यर- 45 रन, 62 गेंद 3x4
IND vs AUS Live Score: कोहली का अर्धशतक पूरा
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है। 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। विराट कोहली और अय्यर की साझेदारी भारत के लिए बेहद जरूरी है और ये दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर: दो विकेट के नुकसान पर 103 रन
IND vs AUS Live Score: अय्यर ने जड़ दो चौके
कूपर कोनोली पारी का 10वां ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर अय्यर को बाउंड्री मिली। उन्होंने भाग्य का फायदा उठाया और कट शॉट खेलकर थर्ड मैन की दिशा में चौका जड़ा। गेंदबाज ने पांचवीं गेंद फुलटॉस डाली, जिस पर अय्यर ने स्क्वायर लेग की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 8 रन बने।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/2। श्रेयस अय्यर 8* और विराट कोहली 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: कोहली ने जमाई बाउंड्री
नाथन ऐलिस पारी का 9वां ओवर करने आए। उन्होंने विराट कोहली को बांधे रखा और शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया। आखिरी गेंद पर कोहली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जमाया। इस ओवर में 4 रन बने।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/2। विराट कोहली 9* और श्रेयस अय्यर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: कोनोली ने रोहित को बनाया डेब्यू विकेट
कूपर कोनोली पारी का आठवां ओवर करने आए। कोहली ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की। कोनोली ने चौथी गेंद पर भारत को जोरदार झटका दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रोहित ने लेंथ बॉल पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह इससे पूरी तरह चूक गए। गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठाने में देरी नहीं की। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/2। विराट कोहली 5* और श्रेयस अय्यर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा का आकर्षक चौका
नाथन ऐलिस पारी का छठा ओवर करने आए। रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर बुलेट की रफ्तार का शॉट खेला। अंपायर नीचे गिर गए और भारत व रोहित शर्मा के खाते में चार रन जुड़े।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/1। रोहित शर्मा 27* और विराट कोहली 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत को लगा पहला झटका, गिल 8 रन बनाकर आउट
बेन ड्वारशुईस पारी का पांचवां ओवर करने आए। पहली गेंद पर गिल ने मिड ऑन के पास से शानदार बाउंड्री जमाई। चौथी गेंद पर रोहित शर्मा फिर भाग्यशाली रहे। उन्होंने फुल लेंथ गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर विकेटकीपर के पास से बाउंड्री के लिए गई। आखिरी गेंद पर ड्वारशुईस ने भारत को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने लेंथ बॉल पर बल्ला अड़ाया। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर स्टंप पर जाकर लगी। शुभमन गिल ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। विराट कोहली क्रीज पर आए।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1। रोहित शर्मा 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए सधी हुई शुरुआत की है। कप्तान रोहित को भाग्य का साथ मिला और वो तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बाल-बाल बचे। मार्नस लाबुशेन ने उनका कैच छोड़ दिया।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 19/0। रोहित शर्मा 16* और शुभमन गिल 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live: रोहित-गिल क्रीज पर
भारतीय टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आ गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15 रन है। रोहित 14 और गिल 1 रन बनाकर मैदान पर हैं। दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान को एक जीवनदान मिला।
IND vs AUS Live: 264 रन पर सिमटी कंगारू टीम
एडम जैम्पा के रूप में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या ने उन्हें बोल्ड किया। जैम्पा ने 12 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। कंगारू टीम 264 रन पर सिमट गई है। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया टीम ऑलआउट के करीब पहुंच गई है। मोहम्मद शमी ने नाथन एलिस को पवेलियन की राह दिखाई। एलिस ने 6 छक्के की मदद से 7 गेंदों पर 10 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
IND vs AUS Live: एलेक्स कैरी रन आउट
अर्धशतक लगा चुके एलेक्स कैरी 2 रन चुराने के प्रयास में कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन थ्रो किया। कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेयिला टीम का 7वां विकेट गिर गया है। वरुण चक्रवर्ती ने बेन ड्वारशुईस का शिकार किया। श्रेयस अय्यर ने बेन के कैच को लपका। उन्होंने 29 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी का साथ देने के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए हैं।
IND vs AUS Live: एलेक्स कैरी ने 48 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
एलेक्स कैरी ने 48 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिए है। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन है।
IND vs AUS Live: खतरनाक मैक्सवेल को अक्षर ने किया बोल्ड
भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी हो गई है। 5 गेंद के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवां दिए हैं। स्मिथ के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी आउट हो गए हैं। अक्षर पटेल ने मैक्सवेल को बोल्ड किया। कंगारू ऑलराउंडर ने 5 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली।
IND vs AUS Live: कप्तान स्मिथ लौटे पवेलियन
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई। 37वें ओवर में शमी ने कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। शतक की ओर बढ़ रहे शमी ने 96 गेंदों का सामना किया और 73 रन बनाए।
IND vs AUS Live: जोश इंग्लिस का नहीं चला बल्ला
रवींद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने विकेटकीपर जोश इंग्लिस को अपने जाल में फंसाया। जोश का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 12 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने उनका आसान सा कैच लिया।
IND vs AUS Live: जडेजा ने तोड़ी साझेदारी
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 56 रनों की पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने 23वें ओवर में लाबुशने को LBW आउट किया। लाबुशेन ने 36 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया शतक
20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन है। कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं। स्मिथ ने 36 तो लाबशेन ने 24 रन बना दिए हैं। भारत को एक विकेट की तलाश है।
IND vs AUS Live: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। स्टीव स्मिथ 24 रन और मार्नस लाबुशेन 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड हुए कैच आउट
भारतीय टीम ने आखिरकार चैन की सांस ली। वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
IND vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
कुलदीप यादव पारी का आठवां ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर हेड ने आगे बढ़कर हवाई सिक्स जमाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा। इसके बाद कुलदीप ने जबरदस्त वापसी की और कोई रन नहीं दिया। इस ओवर में 6 रन बने।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/1। ट्रेविस हेड 39* और स्टीव स्मिथ 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: हार्दिक के ओवर में लगी दो बाउंड्री
हार्दिक पांड्या पारी का सांतवां ओवर करने आए। स्मिथ ने दूसरी गेंद पर पुल शॉट के सहारे बाउंड्री जमाई। तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर हेड ने मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट के सहारे बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 11 रन बने।
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/1। ट्रेविस हेड 33* और स्टीव स्मिथ 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: कुलदीप का किफायती ओवर
कुलदीप यादव पारी का छठा ओवर करने आए। स्मिथ ने पहली गेंद पर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर हेड ने कवर्स में शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। तीसरी गेंद पर हेड ने हल्के हाथों से मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36/1। ट्रेविस हेड 28* और स्टीव स्मिथ 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: लक के साथ खेल रहे ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड आज भाग्य के साथ खेल रहे हैं। उनका एक कैच छूटा, एक रन आउट मिस हुआ और फिर शमी द्वारा किए पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर वो बोल्ड होने से बचे। हेड ने दूसरी से पांचवीं गेंद तक लगातार तीन चौके लगाए। दूसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर गेंद फाइन लेग की दिशा में चौके के लिए गई। फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने प्वाइंट के पास से चौका जमाया। इस ओवर में 16 रन बने।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/1। ट्रेविस हेड 26* और कप्तान स्टीव स्मिथ 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND Vs AUS Live Score: चौथे ओवर में कंगारुओं ने बटोरे 13 रन
पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे। ट्रेविस हेड ने चौथे ओवर में कुल 13 रन बटोरे। ये ओवर हार्दिक डालने आए। इस ओवर में दो गेंद वाइड रही। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/1 रहा।
IND Vs AUS Live Score: मोहम्मद शमी ने कोनोली का किया शिकार
4 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका कूपर कोनोली के रूप में लगा। मोहम्मद शमी ने पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। इस दौरान कूपर अपना खाता तक नहीं खोल सके।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4/1 रहा।
IND Vs AUS Live Score: हार्दिक ने डाला किफायती ओवर
दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी को रन नहीं बनाने दिए। पहली गेंद वाइड रही और इस ओवर में 1 रन ही मिल सका। 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3/0 रहा।
IND vs AUS Live Score: हेड को पहली गेंद पर मिला जीवनदान
मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से पहला ओवर किया। शमी ने वाइड के साथ शुरुआत की। ट्रेविस हेड को पहली गेंद पर जीवनदान मिला। शमी ने लेग साइड में लेंथ गेंद डाली, जिस पर हेड के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा। शमी अपने फॉलो थ्रू में थे और गेंद उनके दाएं तरफ गई। यह कैच शमी लपक नहीं पाए। तीसरी गेंद पर हेड ने मिड ऑफ में शॉट खेलकर अपना खाता खोला। शमी ने फिर अगली तीन गेंदों में कूपर कोनोली को रन नहीं बनाने दिया। इस ओवर में 2 रन बने।
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2/0। ट्रेविस हेड 1* और कूपर कोनोली 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, एडम जंपा और तनवीर सांघा।
IND vs AUS Live Score: भारत ने नहीं किया बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली प्लेइंग 11 को जारी रखने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि भारत ने बिना किसी बदलाव के ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने का फैसला किया है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। कंगारू टीम ने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को शामिल किया है।
स्क्वाड में आए - कूपर कोनोली और तनवीर सांघा।
स्क्वाड से बाहर - मैथ्यू शॉर्ट और स्पेंसर जॉनसन।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Ind vs Aus Live Score: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के एमपी राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि हर कोई कमेंट्स करने लगा। वे हर चीज से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। जब कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है, तो किसी को भी इससे राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर राजीव शुक्ला ने साफ कहा है कि उनके (शमा) के बयान से उनका कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करती है। कांग्रेस पार्टी हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है। पार्टी का बयान से कोई लेना-देना नहीं है। यह उनकी निजी सोच हो सकती है...रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं। उनका प्रदर्शन भी अच्छा है। उनमें नेतृत्व की अच्छी क्वालिटी है।
IND vs AUS Live : दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप करना शुरू कर दिया है। कुछ ही समय में टॉस होगा। क्रिकेट फैंस में इस महामुकाबले की बेसब्री देखने को मिल रही है।
Ind vs Aus Live Score: चार स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत?
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था, जो कि उनके पक्ष में हा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर 4 स्पिनर्स के साथ खेलना टीम के लिए फायदा होगा।
भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके। आज सेमीफाइनल मैच में भी टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगा।
Ind vs Aus Live Score: सेमीफाइनल मैच में इतिहास रचना चाहेंगे किंग कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इतिहास रचने पर होगी। किंग कोहली अगर 3 रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे।
IND Vs AUS Live Score: कहां फैंस देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर ऐप पर देख सकते हैं।
Ind vs Aus Live Score: साल 2023 के बाद वनडे में रोहित ने किया ऐसा कारनामा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा साल 2023 के बाद से वनडे में 1-10 ओवर में 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 2023 के बाद से वनडे में इस चरण में कम से कम 100 रन बनाने वाले 100 खिलाड़ियों में से केवल ट्रैविस हेड का स्ट्राइक-रेट (130.48) बेहतर है।
Ind vs Aus Live Score: आईसीसी नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने महामुकाबले से पहले कहा कि थप्पड़ से डर नहीं लगता येलो जर्सी वालो से लगता है नॉकआउट में।
बता दें कि साल 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की थी, जबकि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत का सामना चार बार टीम इंडिया से हुआ, जिसमें दो बार जीत और दो बार टीम को हार झेलनी पड़ी।
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगा भारत
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सामना है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में साल 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आखिरी बार जीत हासिल की थी।। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़त हुई, साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइन 2023 में सामना हुआ, लेकिन तीनों में भारत के हाथ सिर्फ निराशा लगी।
Ind vs Aus Live Score: सेमीफाइनल तक पहुंचने का भारत का सफर
- 20 फरवरी- भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकट से मात दी
- 23 फरवरी- भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
- 2 मार्च- भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रन से पीटा
IND vs AUS Live: अंबाती रायुडू ने चुनी प्लेइंग 11
अंबाती रायुडू ने सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 का चयन किया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने किसे चुना।
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
अक्षर पटेल
केएल राहुल
रवींद्र जडेजा
हार्दिक पांड्या
हर्षित राणा
कुलदीप यादव
मोहम्मद शमी
IND vs AUS Live: भारतीय फैंस कर रहे प्रार्थना
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं। वाराणसी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेट फैंस भगवान शिव का अभिषेक करके भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो
#WATCH | Varanasi, UP: Cricket fans offer prayers for the victory of team India ahead of India vs Australia ICC Champions Trophy semi-final match today in Dubai.#iccchampionstrophy2025. pic.twitter.com/tSm5tp2xY8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
Ind vs Aus Live Score: विराट कोहली खेलेंगे तीसरा लगातार चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का लगातार तीसरा सेमीफाइनल मै खेलेंगे। साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोहली ने बैटिंग करते हुए नाबाद 58 रन बनाए थे। 2017 में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Ind vs Aus Live Score: राहुल और मैक्सवेल हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
भारतीय टीम के स्टार केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 33 रन बनाते ही वनडे क्रिकेटर में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 17 रन दूर है वनडे में अपने 4000 रन पूरे करने से।
IND vs AUS Live: भारत का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर चैंपियंस ट्रॉफी के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि मेन इन ब्ल्यू का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में अब तक कुल चार भिड़ंत हुई है। भारत ने दो मैच जीते जबकि कंगारू टीम एक मैच जीतने में सफल रही। एक मैच बेनतीजा रहा।
IND vs AUS Live: श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मैच के बारे में जानें क्या कहा
श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मैच को लेकर रखे अपने विचार
The Semi-final is here! 🙌
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
And the stakes are even higher 📈
Shreyas Iyer previews the #INDvAUS clash 👌👌
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy | @ShreyasIyer15https://t.co/CfCLjimM1k
IND vs AUS Live: भारत का विजयी फॉर्मूला
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए अपने चार स्पिनर्स वाला फॉर्मूला दोहरा सकती है। टीम इंडिया को चार स्पिनर्स एकसाथ खिलाने से न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी फायदा हुआ था। रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इच्छा भी जताई कि वो चार स्पिनर्स के साथ उतरना पसंद करेंगे। देखना रहेगा कि टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।
IND vs AUS Live: एक से एक मजेदार मीम्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही टक्कर जोरदार होती है और दुबई में एक बार फिर इनकी भिड़ंत फैंस का ध्यान आकर्षित करेगी।
IND vs AUS Live: एक से एक मजेदार मीम्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही टक्कर जोरदार होती है और दुबई में एक बार फिर इनकी भिड़ंत फैंस का ध्यान आकर्षित करेगी।
IND vs AUS Live: सोशल मीडिया पर गजब का क्रेज
सोशल मीडिया पर गजब का क्रेज
God ji please 🥺 #INDvsAUS #TravisHead pic.twitter.com/hWPzcNlJth
— Ritik Sharma (@ritksharmaa) March 3, 2025
IND vs AUS Live: मैथ्यू शॉर्ट बाहर हुए
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में कूपर कोनोली को जगह दी गई है। शॉर्ट के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को दूसरा ओपनर खोजने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। देखना दिलचस्प होगा कि जोश इंग्लिस को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं।
IND vs AUS Live: स्वागत है आपका
नमस्कार, जागरण डॉट कॉम में आपका स्वागत है। हम इस लाइव ब्लॉग के जरिये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से जुड़े अहम अपडेट्स आप तक पहुंचाएंगे। यह मुकाबला दोनों टीमों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। आज दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए अपनी जी-जान लगाते हुए नजर आएंगी। भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और वो अपनी विजयी लय जारी रखने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ कंगारू टीम हमेशा बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन करती आई है और एक बार फिर वो टीम इंडिया की नींद उड़ाने का काम करना चाहेगी।
IND vs AUS Live : ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को मात दी जबकि उसके अन्य दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वो तीसरी बार खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को अपने साथ जोड़ा है।
IND vs AUS Live: भारत के लिए दमदार रहा टूर्नामेंट
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब तक शानदार बीता है। टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी। इसके बाद भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को मात दी। भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बनाने की होगी। भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए लीग चरण को पार किया।