Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS U19 WC Final: भारत का फिर टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल के लंबे इंतजार के बाद जीती विश्व कप की ट्रॉफी

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 09:00 PM (IST)

    भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। उसने इससे पहले यह खिताब 1998 2002 और 2010 में जीता था। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम ने साल 2018 में AUS को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में 6 विकेट से हराया था। यह तीसरी बार रहा जब भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थी।

    Hero Image
    IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत को रन से धूल चटाई और खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर रहा, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम (IND vs AUS U19 WC) 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) जो इस पूरे टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आए थे वह फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, मुशीर खान (Musheer Khan) का भी बल्ला इस अहम मैच में नहीं चला।

    IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता

    दरअसल, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। उसने इससे पहले यह खिताब 1998, 2002 और 2010 में जीता था। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में 6 विकेट से हराया था।

    बता दें कि यह तीसरी बार रहा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थी। इससे पहले 2012 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मैच में हराया था। ऐसे में कंगारू टीम ने भारत से पुराना हिसाब चुकता कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाबी मुंडे का U19 WC फाइनल में धमाल, AUS के लिए बल्ले से किया कमाल; मां-बाप से मिली सीख और फिर दुनिया में बनाई पहचान

    IND vs AUS U19 WC: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से दी मात

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2024 Final) के फाइनल का 26 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया। कंगारू टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। इससे पहले टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में 242/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल मैच (IND vs AUS U19 WC Final) में हरजस सिंह (Harjas Singh) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 55 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हरजस भारतीय मूल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल में कमाल का परफॉर्मेंस किया। इसके जवाब में भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका और भारत ने यह मुकाबला 79 रन से गंवा दिया।

    यह भी पढ़ें: AUS vs WI 2nd T20I: Glenn Maxwell ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंद से चमके मार्कस स्टोइनिस ;ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में WI को चटाई धूल

    comedy show banner