Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 4th Test: शतक से चूके क्रॉली-डकेट, टूटे पैर से पंत ने जड़ी फिफ्टी; इंग्‍लैंड के नाम रहा दूसरा दिन

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:07 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट का दूसरा दिन इंग्‍लैंड के नाम रहा। पहले गेंदबाज और फिर बल्‍लेबाज भारतीय टीम पर हावी रहे। चोटिल ऋषभ पंत को बल्‍लेबाजी करते देखना ही भारतीय टीम के लिए खुशी देने वाला क्षण था। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने दूसरे बैजबॉल शैली में बल्‍लेबाजी की।

    Hero Image
    विकेट के लिए तरसे भारतीय बल्‍लेबाज। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट का दूसरा दिन पूरी तरह इंग्‍लैंड के नाम रहा। पहले गेंदबाज और इंग्लिश बल्‍लेबाज भारतीय टीम पर हावी रहे। चोटिल ऋषभ पंत को बल्‍लेबाजी करते देखना ही भारतीय टीम के लिए खुशी देने वाला क्षण था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैर में फ्रैक्‍चर के बाद भी पंत बल्‍लेबाजी करने आए और उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। इंग्‍लैंड की ओर से सलामी बल्‍लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट शतक से चूक गए। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं। भारत के पास 133 रन की बढ़त है।

    जडेजा हुए सस्‍ते में आउट

    पहले दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम का स्‍कोर 83 ओवर के बाद 264/4 था। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी दिन के दूसरे और भारत की पारी के 85वें ओवर में रवींद्र जडेजा कैच आउट हुए। लगातार 4 फिफ्टी लगाने वाले जडेजा 20 रन ही बना सके। इसके बाद ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला और 48 रन जोड़े। 102वें ओवर में बेन स्‍टोक्‍स ने शार्दुल को अपने जाल में फंसा लिया।

    बल्‍लेबाजी करने उतरे पंत

    इसके बाद वह हुआ जिसकी फैंस कल्‍पना भी नहीं कर रहे थे। पंजे में फ्रैक्‍चर के बाद भी ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी करने उतरे। पहले रिटायर हर्ट होने तक 37 रन बनाने वाले पंत ने 54 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं 2 छक्‍के लगाने के साथ ही पंत ने टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की।

    वॉशिंगटन ने सुंदर पारी खेली। उन्‍होंने 90 गेंदों का सामना किया और 27 रन बनाए। डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे अंशुल कंबोज का खाता नहीं खुला। जसप्रीत बुमराह ने 4 रन बनाए और मोहम्‍मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्‍लैंड की ओर से कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने 5 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर को भी 3 सफलताएं मिलीं।

    शतक से चूकी सलामी जोड़ी

    पहली पारी में इंग्‍लैंड की शुरुआत बेहद तूफानी रही। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़ दिए। भारतीय तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। ऐसे में स्पिनर रवींद्र जडेजा उम्‍मीद की किरण बनकर आए। उनकी गेंद पर केएल राहुल ने क्रॉली का बेहतरीन कैच लपका। क्राली शतक से चूक गए। उन्‍होंने 113 गेंदों पर 84 रन जड़ दिए।

    डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे कंबोज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्‍होंने बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया। डकेट ने 100 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 94 रन बनाए। दूसरे दिन स्‍टंप तक जो रूट 11 और ओली पोप 20 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की फाइटिंग पारी, लड़खड़ाते कदमों से रिकॉर्ड बुक को हिलाया, बनाए 3 अहम कीर्तिमान

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अंपायर ने रवींद्र जडेजा के साथ कर दिया खेल, हैरी ब्रूक ने पकड़ा विवादित कैच; खड़ा हो गया विवाद