Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 4th Test: खराब शुरुआत के बाद क्रीज पर डटे गिल और राहुल, भारत के नाम रहे आखिरी 2 सेशन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:07 PM (IST)

    IND vs ENG 4th Test मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। अब तक एक्‍शन से बाहर नजर आ रही भारतीय टीम ने चौथे दिन के आखिरी 2 सेशन पर कब्‍जा जमाया। कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। इतना ही नहीं दोनों के बीच 174 रन की पार्टनरशिप भी हुई।

    Hero Image
    क्रीज पर जमें राहुल और गिल। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में तीसरे दिन तक एक्‍शन से बाहर नजर आ रही भारतीय टीम ने चौथे दिन के आखिरी 2 सेशन पर कब्‍जा जमाया। कप्‍तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को कोई विकेट नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं दोनों के बीच 174 रन की पार्टनरशिप भी हुई। दोनों ने 60 ओवर खेले और करीब 4:30 घंटे बल्‍लेबाजी की। इससे पहले दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही थी। भारत ने 0 के स्‍कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यशस्‍वी जायसवाल और साई सुदर्शन का खाता तक नहीं खुला था।

    भारतीय टीम 137 रन पीछे

    चौथे दिन लंच तक भारत का स्‍कोर 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 1 रन था। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। चौथे दिन स्‍टंप तक दूसरी पारी में भारत का स्‍कोर 174/2 रन है। भारतीय टीम अभी 137 रन पीछे है। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

    बेन स्‍टोक्‍स ने ठोका शतक  

    तीसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 544/7 था। चौथे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को बोल्‍ड किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स का शिकार किया। इंग्लिश कप्‍तान ने 198 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली। ब्रायडन कार्से 47 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने और इंग्‍लैंड टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाए। जडेजा को 4 और बुमराह-सुंदर के हाथ 2-2 विकेट लगे। इंग्‍लैंड के पास 311 रन की बढ़त थी।

    भारत की खराब शुरुआत

    इसके बाद दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। क्रिस वोक्‍स ने पहले ही ओवर में बैक टू बैक विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक नहीं ले पाए। भारत की दूसरी पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल को जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। 5वीं गेंद पर वोक्‍स ने साई सुदर्शन को पवेलियन भेज दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर कप्‍तान शुभमन गिल बाल-बाल बच गए।

    लंच तक 1 रन बनाने वाले भारतीय टीम ने चाय काल तक 86/2 रन बना दिए। कप्‍तान गिल ने अर्धशतक लगाया तो केएल राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे। चाय के बाद भी भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं खोया। केएल राहुल और शुभमन गिल ने 1-1 रन जोड़कर भारत को अच्‍छी स्थिति में पहुंचा दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले सेशन में ही टीम इंडिया ने कर दिया कमाल, कांप गए अंग्रेज, बने नए कीर्तिमान

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: शतक से चूके क्रॉली-डकेट, टूटे पैर से पंत ने जड़ी फिफ्टी; इंग्‍लैंड के नाम रहा दूसरा दिन