IND vs NZ Highlights: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया
IND vs NZ Live Score: भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। अब जीत की हैट्रिक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में लीग चरण का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला। दुबई में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की पारी की बदौलत 249 रन बनाए। कीवी टीम को जीत के लिए 250 रन चाहिए ।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
IND vs NZ Live Score: ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का सामना
सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
IND vs NZ Live Score: वरुण ने निकाला पंजा
वरुण चक्रवर्ती ने पंजा भी खोल लिया है। मैट हेनरी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली को कैच थमा बैठे। वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए पंजा निकालने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शमी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
IND vs NZ Live Score: अक्षर ने किया विलियमसन को चलता
अक्षर पटेल ने बड़ी मछली को अपने जाल में फांस लिया है। केन विलियमसन अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप हो गए।
42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 176/7
IND vs NZ Live Score: ब्रेसवेल भी बने वरुण का शिकार
वरुण चक्रवर्ती ने मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया है। हालांकि केन विलियमसन अभी भी मौजूद हैं। गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए और ब्रेसवेल ने रिव्यू नहीं लिया। हालांकि रिप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद ऑफ़ स्टंप को मिस करती हुई जाती, ब्रेसवेल ने विलियमसन से राय मांगी थी लेकिन उन्होंने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 165/6
IND vs NZ Live Score: विलियमसन को मिला जीवनदान
केन विलियमसन का विकेट सबसे अहम है और भारत ने विलियमसन को आउट करने का एक और मौका गंवा दिया है। 35वें ओवर में जाडेजा की अंतिम गेंद पर विलियमन ड्राइव करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और राहुल के दस्ताने पर लगती हुई छिटक गई।
IND vs NZ Live Score: जाडेजा ने लेथम को भेजा पवेलियन
रवींद्र जाडेजा ने भारत को टॉम लेथम के रूप में सफलता दिला दी है। जाडेजा ने फुलर गेंद डाली थी और लेथम ने स्वीप का प्रयास किया था। हालांकि, लेथम गेंद की लाइन को मिस कर गए और अंपायर ने भी अपनी उंगली भी खड़ी करने में देरी नहीं की।
33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 137/4
IND vs NZ Live Score: भारत के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
वनडे में केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने इस मामले में रॉस टेलर को पछाड़ दिया है।
- केन विलियमसन, 12
- रॉस टेलर, 11
- नेथन एस्टल, 10
IND vs NZ Live Score: केन विलियमसन का अर्धशतक
केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में 47वां अर्धशतक पूरा किया। चौका लगाकर 77 गेंद पर अपना यह अर्धशतक पूरा किया।
29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 122/3
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का गिरा तीसरा विकेट
मिचेल और विलियमसन के बीच हो रही साझेदारी अब खतरनाक होने की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, कुलदीप ने इस 44 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया है।
IND vs NZ Live Score: काफी देर बाद आया चौका
17वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन ने अक्षर के खिलाफ कट किया और चौका बटोर लिया। न्यूजीलैंड की पारी में यह चौका 45 गेंदों बाद आया।
IND vs NZ Live: 20 ओवर का खेल समाप्त
20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। डेरेल मिचेल 13 और केन विलियमसन 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को अगले 30 ओवर में जीत के लिए 170 रन चाहिए।
IND vs NZ Live: वरुण ने यंग को किया बोल्ड
हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में आए वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया। यंग ने 35 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।
IND vs NZ Live: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन है। विल यंग 20 और केन विलियमसन 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 27 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा। कीवी ओपनर ने 12 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने रचिन का शानदार कैच लपका।
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर
250 रन चेज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर आ गए हैं। भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया। इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए।
IND vs NZ Live: भारत ने दिया 250 रन का लक्ष्य
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मोहम्मद शमी भी कैच आउट हुए। शमी ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए। भारतीय टीम ने 9 ओवर में 249 रन बनाए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रन चाहिए।
IND vs NZ Live: पांड्या भी लौटे पवेलियन
बड़ी हिट लगाने का प्रयास कर रहे हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। उन्होंने 45 गेंदों का समाना किया और 45 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
IND vs NZ Live: जडेजा हुए कैच आउट
न्यूजीलैंड टीम ने एक बार फिर दिखाया कि उनकी फील्डिंग कितनी मजबूत है। केन विलियमसन ने रवींद्र जडेजा का उम्दा कैच लपका। जडेजा ने 20 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए।
IND vs NZ Live: भारत का छठा विकेट गिर
केएल राहुल के रूप में भारत को छठा झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया। अब हार्दिक और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 150 पार
भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। बस उन्हें साथ की जरूरत है जो राहुल दे सकते हैं। दोनों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
35 ओवरों के बाद भारत का स्कोर: 164-4
IND vs NZ Live Score: अय्यर को चाहिए केएल राहुल का साथ
पटेल के आउट होने के बाद अब अय्यर को केएल राहुल के साथ की जरूरत है। राहुल शानदार बल्लेबाज हैं और विकेट पर टिकने का दम रखते हैं। 20 ओवरों का खेल बचा है और ये काफी अहम हैं।
30 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 131-4
IND vs NZ Live Score: पटेल अर्धशतक से चूके
अक्षर पटेल अर्धशतक से चूक गए। 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने अपना शिकार बनाया। पटेल ने गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के पास से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और केन विलियमसन ने पटेल का अच्छा कैच लपका। इस समय भारत का स्कोर 128 रन है।
अक्षर पटेल- 42 रन, 61 गेंद 3x4 1x6
IND vs NZ Live Score: अय्यर का अर्धशतक पूरा
अय्यर ने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ अय्यर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। अय्यर से इस फिफ्टी को शतक में तब्दील करने की उम्मीद है।
IND vs NZ Live Score: भारत के 100 रन पूरे
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया संभल गई है और इसका श्रेय अय्यर और पटेल को जाता है जिन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी की।
IND vs NZ Live Score: पटेल-अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी
शुरुआती झटकों से बाद अय्यर और पटेल ने भारत को संभाल लिया है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। इस साझेदारी का लंबा टिकना भारत के लिए बेहद जरूरी है।
IND vs NZ Live Score: भारत हुआ आक्रामक
15वें ओवर में हुए ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अय्यर और पटेल दोनों आक्रामक हो गए हैं और लगातार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। 20 ओवरों के बाद भारत ने तीन विकेट खोकर 78 रन बनाए हैं।
IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर का रौद्र रूप
विलियम ओरोर्के द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में अय्यर ने तीन चौके मार अपने इरादे जता दिए कि वह ज्यादा देर तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका मारा। 17 ओवरों के बाद भारत का तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन है।
IND vs NZ Live Score: भारत के 50 रन पूरे
16वें ओवर की दूसरी गेंद अक्षर पटेल ने सैंटनर पर स्वीप खेल चौका मारा और इसी के साथ भारत ने अपने 50 रन पूरे किए। ये तकरीबन नौ ओवरों बाद चौका आया है।
IND vs NZ Live Score: सैंटनर का मेडन ओवर
टीम इंडिया की रफ्तार धीमी पड़ गई है। 14वां ओवर फेंकने वाले मिचेल सैंटनर ने एक भी रन नहीं दिया और मेडन ओवर फेंका। 14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन है।
IND vs NZ Live Score: पावरप्ले खत्म
10 ओवरों का पावरप्ले खत्म हो गया। ये भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। इन 10 ओवरों में टीम इंडिया ने अपने तीन बड़े बल्लेबाजों को खोया और बनाए सिर्फ 37 रन। इस समय अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 37-3
IND vs NZ Live Score: फिलिप्स ने कोहली का किया शिकार
सातवें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए हैं। ग्लेन फिलिप्स ने प्वाइंट पर हैरतअंगेज डाइव मारते हुए कोहली का कैच लपका और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा। इसी के साथ भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। हेनरी की गेंद पर उनका विकेट गिरा।
विराट कोहली- 11 रन, 14 गेंद 2x4
IND vs NZ Live Score: रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया है। इस बार रोहित शर्मा का शिकार हुआ है और ये किया है जेमिसन ने। छठे ओवर की पहली गेंद छोटी थी जिसे रोहित ने पुल किया और सीधे शॉर्ट मिडविकेट के हाथों में खेल बैठे। 21 के कुल स्कोर पर ये विकेट गिरा
रोहित शर्मा- 15 रन, 17 गेंद 1x4 1x6
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली मैदान पर
विराट कोहली मैदान पर हैं और उनके आते ही पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा। कोहली अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार कोहली ने अपना खाता खोला।
IND vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर गया है। उप-कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। गिल ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
शुभमन गिल-2 रन, 7 गेंद
IND vs NZ Live Score: काइल जेमीसन का अच्छा ओवर
हेनरी के पहले ओवर में छह रन आए थे, लेकिन दूसरे ओवर में काइल जेमिसन ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ एक रन दिया। इस बीच रोहित ने पहले ओवर में अपना ट्रेड मार्क शॉट पुल मारा।
दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 7 रन बिना किसी नुकसान के
IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया है। मैट हेनरी कीवी टीम की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड की टीम ने भी एक बदलाव किया है। डेवन कॉन्वे की जगह डेरिल मिचेल को टीम में जगह मिली है।
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
IND vs NZ Live Score: भारत की प्लेइंग-11
टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs NZ Live Score: भारत की प्लेइंग-11
टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। न्यूजीलैंड की टीम में डेवन कॉन्वे नहीं हैं। उनकी जगह डेरिल मिचेल आए हैं। वहीं हर्षित राणा को भारत ने आराम दिया है और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
IND vs NZ Live Score: शमी ने मार्क किया रन अप
मोहम्मद शमी के खेलने पर काफी संशय था, लेकिन मैच से पहले वह अपना रनअप मार्क करते हुए दिखाई दिए। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस मैच में भी अपनी तेज गेंदबाजी का हुनर दिखाते नजर आएंगे।
IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया ने दी शुभकामनाएं
विराट कोहली के 300वें वनडे इंटरनेशनल मैच को लेकर पूरी टीम में उत्साह है। भारत के खिलाड़ियों ने कोहली को इस मौके पर शुक्रिया कहा और शुभकामनाएं भी दीं।
IND vs NZ Live Score: कुछ ही देर में टॉस
कुछ ही देर में टॉस का इंतजार खत्म होने वाला है। दोनों टीमों के कप्तान सिक्के की जंग को जीतना चाहेंगी। टॉस इस मैच में अहम रोल अदा करेगा। काफी कुछ इस पर निर्भर होगा।
IND vs NZ Live Score: दोनों टीमों स्टेडियम में
दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंच गई हैं और अभ्यास कर रही हैं। सभी की नजरें इस मैच के शुरू होने पर हैं। विराट कोहली से उम्मीद है कि वह इस मैच में भी बड़ी पारी खेलेंगे।
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली को मिलेगा तोहफा
विराट कोहली दुबई में अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद होंगी। वह दुबई पहुंच गई हैं। विराट के भाई भी उनके साथ दुबई पहुंचे हैं।
IND vs NZ Live Score: साफ होगी सेमीफाइनल की पिक्चर
भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद सेमीफाइनल की पिक्चर भी साफ हो जाएगी कि कौनसी टीम किस टीम से खेलेगी। इन दोनों टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब बस देखना ये है कि किस टीम का मुकाबला किससे होगा। ये आज के मैच के बाद साफ हो जाएगा।
IND vs NZ Live Score: रोहित शर्मा का बल्ला दिखाएगा रंग!
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेल दी। अब सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिक गई हैं। सभी को रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद है। रोहित भी चाहेंगे कि सेमीफाइनल से पहले उनका बल्ला भी रंग में आ जाए।
IND vs NZ Live Score: क्या कहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के आंकड़े?
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर दोनों टीमों के आंकड़े देखे जाएं तो एक ही इनका मुकाबला हुआ है जिसमें न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी।
IND vs NZ Live Score: ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े
अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच वनडे में अभी तक कुल 118 मैच खेले गए हैं जिसमें 60 भारत ने तो 50 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। सात मैचों के परिणाम नहीं आए जबकि एक मैच टाई रहा है।
IND vs NZ Live Score: शमी बाहर तो अंदर कौन?
अगर मोहम्मद शमी बाहर जाते हैं तो फिर उनकी जगह प्लेइंग-11 में कौन आएगा इस पर सवाल है। इस रेस में अर्शदीप सिंह का नाम सबसे आगे है। वह उन्हें नेट्स में ज्यादा अभ्यास करते हुए देखा भी गया है। न्यूजीलैंड के पास पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में बाएं हाथ का गेंदबाज इस टीम के खिलाफ असरदार साबित हो सकता है।
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली खेलेंगे 300वां वनडे
इस मैच में विराट कोहली अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी करेंगे। वह अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मैच में विराट की नजरें कई तरह के रिकॉर्ड्स बनाने पर होंगी।
IND vs NZ Live Score: मोहम्मद शमी पर नजरें?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिंडली में चोट लग गई थी। इस कारण वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि, वह वापस आए थे। लेकिन नेट्स में शमी को ज्यादा अभ्यास करते हुए नहीं देखा गया और इसी कारण ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस मैच में आराम कर सकते हैं।
IND vs NZ Live Score: क्या खेलेंगे रोहित शर्मा?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इस मैच में खेलने पर काफी संशय है। उन्हें नेट्स में चोट लगी थी। हालांकि, शनिवार को हुई प्रैक्टिस में रोहित पूरी तरह से फिट दिखे थे और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
IND vs NZ Live Score: सेमीफाइनल में हैं दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब ये मैच जीत के क्रम को बनाए रखते हुए सेमीफाइनल से पहले मनोबल हासिल करने का है। इस मैच में दोनों ही टीमों की असली ताकत भी नजर आएगी।
IND vs NZ Live Score: आज है असली मुकाबला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक शानदार खेल दिखाया है, लेकिन उसका असली इम्तेहान आज होना है। टीम इंडिया के सामने आज न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों ही टीमें दो-दो मैच जीतकर आ रही हैं और अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी। ये मुकाबला दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे कड़ा मुकाबला है।