IND vs SA 1st T20 Live Score: टीम इंडिया को मिला जीत का 'शगुन', साउथ अफ्रीका को मिली न भूलने वाली हार
IND vs SA 1st T20 Live Updates: भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

कटक में खेला जा रहा है पहला टी20 मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज का विजयी आगाज किया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों का टारगेट दिया था जिसके सामने वह 12.3 ओवरों में 74 रनों पर ही ढेर हो गई।
लगभग ढाई महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे पांड्या ने अंत के ओवरों में तूफानी बैटिंग की और 28 गेंदों पर 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के मारे। गेंदबाजी में भारत के हर गेंदबाज के हिस्से विकेट आए। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल के हिस्से दो-दो विकेट आए। पांड्या और शिवम दुबे के हिस्से एक-एक विकेट आया।
ये साउथ अफ्रीक का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर है। उसे कटक में न भूलने वाली हार मिली है।
IND vs SA Live Score: बुमराह का भी 'शतक'
बुमराह ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। इस लिस्ट में शाकिब अल हसन, टिम साउदी, शाहीन शाह अफरीदी और लसिथ मलिंगा के नाम शामिल हैं।
IND vs SA Live Score: भारत को मिली जीत
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने सिपमाला को आउट कर साउथ अफ्रीका को 74 रनों पर ढेर कर दिया। ये साउथ अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर है।
IND vs SA Live Score: जीत से एक विकेट दूर भारत
अक्षर पटेल ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर एनरिक नॉर्खिया को आउट कर साउथ अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा दिया है। इसी के साथ भारत जीत से सिर्फ एक विकेट की दूरी पर खड़ा है।
IND vs SA Live Score: महाराज भी आउट
केशव महाराज भी आउट हो गए हैं। उन्हें बुमराह ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने अपना आठवां विकेट भी खो दिया।
IND vs SA Live Score: बुमराह ने ब्रेविस का किया शिकार
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट भो खो दिया है।
IND vs SA Live Score: यानसेन भी आउट
वरुण ने भारत को एक और बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने मार्को यानसेन को आउट कर दिया है। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आउट हुए।
IND vs SA Live Score: भारत को मिली पांचवीं सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर फरेरा को जितेश शर्मा के हाथों आउट कर साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दे दिया है। वरुण ने ये ओवर विकेट मेडन निकाला। आठ ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट खोकर 50 रन है।
IND vs SA Live Score: डेविड मिलर आउट
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट भी गिर गया है। डेविड मिलर को हार्दिक पांड्या ने छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया।
IND vs SA Live Score: मार्करम लौटे पवेलियन
एडेन मार्करम पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर पटेल ने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
IND vs SA Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। अर्शदीप सिंह ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया है। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने स्टब्स को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।
ट्रिस्टन स्टब्स- 14 रन, 9 गेंद 2x4
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू, डीकॉक आउट
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है और दूसरी ही गेंद पर उसे झटका भी लग गया। उन्होंने क्विंटन डीकॉक को स्लिप में अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया।
IND vs SA Live Score: भारत की पारी खत्म
भारतीय पारी खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। पांड्या 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs SA Live Score: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी पूरी
हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्के के साथ अपना छठा अर्धशतक पूरा किया
IND vs SA Live Score: शिवम दुबे आउट
शिवम दुबे आउट हो गए हैं। डोनावोन फरेरा ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसी के साथ भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है।
IND vs SA Live Score: हार्दिक पांड्या ने दिखाया दम
हार्दिक पांड्या लगातार तूफानी बैटिंग कर रहे हैं और लंबे-लंबे शॉट्स मार रहे हैं। उनकी इस अक्रामक बैटिंग ने साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ा दी है। भारत ने 17 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं।
IND vs SA Live Score: 15 ओवरों का खेल खत्म
हार्दिक पांड्या अपने रंग में दिख रहे हैं। उन्होंने 15वें ओवर में दमदार बल्लेबाजी की और दो शानदार चौके मार साउथ अफ्रीका में खौफ पैदा कर दिया है। नॉर्खिया के इस ओवर में 17 रन आए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन है।
IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल आउट, भारत को पांचवां विकेट गिरा
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल को सिम्पाला ने फरेरा के हाथों प्वाइंट पर आउट कराया। इससे पहले वाली गेंद पर अक्षर ने शानदार छक्के मारा था लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए।
अक्षर पटेल- 23 रन, 21 गेंद, 1x6
IND vs SA Live Score: पांड्या का तूफानी आगाज
हार्दिक पांड्या ने दमदार आगाज किया है और केशव महाराज के ओवर में दो लंबे छक्के मार बता दिया कि वह फॉर्म में हैं। टीम को उनसे मुश्किल स्थिति में बेहतरीन पारी की उम्मीद है।
IND vs SA Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। तिलक वर्मा आउट हो गए हैं। उन्हे लुंगी एंगिडी ने आउट किया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउ हुए। डीप फाइन लेग पर यानसेन ने उनका कैच लपका।
तिलक वर्मा- 26 रन, 32 गेंद 2x4 1x6
IND vs SA Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। भारत ने तीन विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भारत को कुछ हद तक संभाला है। इन दोनों पर ही काफी जिम्मेदारी है।
IND vs SA Live Score: अभिषेक शर्मा लौटे पवेलियन
भारत को तीसरा झटका लग गया है। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर सिपमाला ने अभिषेक को डीप फाइन लेग पर मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया।
अभिषेक शर्मा- 17 रन 12 गेंद 2x4 1x6
IND vs SA Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। ये छह ओवर साउथ अफ्रीका के नाम रहे क्योंकि उसने भारत के दो विकेट निकाले और अभिषेक शर्मा के तूफान को रोके रखा। छह ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ खास तैयारी करके आए हैं। अभिषेक को गेंदबाज रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं और यही कारण है कि टीम इंडिया को वो शुरुआत नहीं मिली है जिसकी उम्मीद थी। पांच ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 32 रन है।
IND vs SA Live Score: अभिषेक को लगी चोट
चौथे ओवर में तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को चोट लग गई। यानसेन की छोटी गेंद वह समझ नहीं आए और गेंद सीधा उनकी पसलियों में लगी। कुछ देर दर्द में रहने के बाद वह उठे और अगली गेंद पर छक्का मार दिया।
IND vs SA Live Score: सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट
एंगिडी ने भारत को दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पेविलनय की राह दिखाई। सूर्या भी लगभग गिल के अंदाज में आउट हुए। मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच में मार्करम ने उनका कैच लपका।
IND vs SA Live Score: यानसेन की बेहतरीन गेंदबाजी
पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंकने आए यानसेन ने शानदार गेंदबाजी की। लग रहा था कि ये ओवर मेडन होगा लेकिन आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन ले लिया। दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर सात रन।
IND vs SA Live Score: एंगिडी का अच्छा ओवर
साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर फेंकने वाले लुंगी एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ छह रन देकर एक विकेट निकाल लिया। उन्होंने गिल को आउट किया और अभिषेक को बांधे रखा।
IND vs SA Live Score: शुभमन गिल लौटे पवेलियन
भारत को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लग गया है। शुभमन गिल को एंगिडी ने आउट कर दिया। दूसरी गेंद पर चौका मारने के बाद गिल ने अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन मिड ऑन पर मार्को यानसेन के हाथों लपके गए।
IND vs SA Live Score: मैच शुरू
गिल और अभिषेक की जोड़ी मैदान पर है और इसी के साथ मैच शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं लुंगी एंगिडी।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:- एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एंगिडी।
IND vs SA Live Score: भारत की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की मुश्किल चुनौती
भारत के लिए इस मैच और सीरीज में साउथ अफ्रीका को हल्के में लेना मुश्किल पैदा कर सकता है। इस टीम के पास टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों के अलावा दमदार गेंदबाज भी हैं।
IND vs SA Live Score: अभिषेक शर्मा पर रहेंगी नजरें
इस सीरीज के साथ ही फैंस की नजरें एक बार फिर अभिषेक शर्मा पर टिक जाएंगी। अभिषेक अपनी तूफानी बैटिंग से दुनिया भर के गेंदबाजों में खौफ का नाम बन चुके हैं। साउथ अफ्रीका भी इस बात को काफी अच्छे से जानती है और इसलिए उनके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
IND vs SA Live Score: हार्दिक और गिल की वापसी
इस सीरीज के साथ ही हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पांड्या को एशिया कप-2025 के फाइनल से पहले चोट लग गई थी। वहीं गिल कोलकाता टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। दोनों फिट हैं और वापसी को तैयार हैं।
IND vs SA Live Score: पहला टी20 मैच आज
वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 सीरीज में दम दिखाने को तैयार हैं। पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। टी20 में हाल के समय में टीम इंडिया ने काफी शानदार खेल दिखाया है और इस सीरीज में भी उससे इसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है।
