IND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs SA 2nd ODI Live Score: 10 साल की बादशाहत कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 2nd ODI Live Score: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। साउथ अफ्रीका ने 359 रन चेज कर इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने भारत में सबसे बड़ा रन चेज किया। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। यह साउथ अफ्रीका का भारत में सबसे बड़ा सफल रनचेज है। वहीं, संयुक्त रूप से दूसरा सबसे सफल रनचेज है। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन का टारगेट हासिल किया था। अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने शतक जड़ा। डेवाल्ड ब्रेविस और ब्रीट्जके ने अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा।
भारतीय टीम की तरफ से बैटिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए। दोनों ने शुरुआत शानदार की, लेकिन 5वें ओवर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। वह लगातार तीन चौके लगाकर आउट हुए। नांद्रे ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद यशस्वी भी 22 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, विराट कोहली ने मैदान पर छक्के के साथ अपना खाता खोला और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनका वनडे करियर का पहला शतक रहा। वहीं, 38वें ओवर में विराट ने 90 गेंदों में अपना शतक लगाया। ये उनकी बैक-टू-बैक सेंचुरी रही और उनके वनडे करियर का 53वां शतक है। किंग कोहली 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर महज 1 रन पर रन आउट हुए।
मैच में कप्तान केएल राहुल ने भी बैक-टू-बैक फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए, जबकि जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 69 रन की साझेदारी बनी। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 1-1 सफलता हासिल की, जबकि मार्को यानसेन को दो विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
IND vs SA live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता मैच
साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। रायपुर में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने 359 रन चेज कर लिए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। विदेशी धरती पर साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी रन चेज है।
IND vs SA Live Score: यान्सन भी लौटे पवेलियन
44वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रीट्जके को 68 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने मार्को यान्सन को लॉन्ग-ऑफ पर कैच आउट कराया। क्या रायपुर में भारत कुछ कर सकता है? ये बस कुछ ही ओवर में पता चल जाएगा।
IND vs SA Live Score: अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन
साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। ब्रीट्जके 68 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। अफ्रीका को 36 गेंद पर 40 रन चाहिए। अफ्रीका ने 319 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टोनी जी जोर्जी और मार्को यान्सन क्रीज पर हैं।
IND vs SA Live Score: कुलदीप ने तोड़ी साझेदारी
कुलदीप यादव ने एक सिक्स खाने के बाद वापसी की और डेवाल्ड ब्रेविस को जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। ब्रेविस ने 33 गेंद पर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अगली ही गेंद पर ब्रेविस बड़ा शॉट खेलने गए और जायसावल को कैच थमा बैठे। टोनी जी जोर्जी मैदान पर आए हैं। अफ्रीका ने 41 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई।
IND vs SA Live Score: ब्रीट्जके का अर्धशतक
ब्रीट्जके ने 49 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। डेवाल्ड ब्रेविस उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका ने 39 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। ब्रेविस 35 और ब्रीट्जके 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अफ्रीका को 66 बॉल पर 93 रन जीत के लिए चाहिए।
IND vs SA Live Score: शतक बनाकर आउट हुए मार्करम
एडेन मार्करम का शतक पूरा हो गया है। 90 गेंद पर सिंगल लेकर मार्करम ने अपने वनडे करियर का चौथा और ओपनर के रूप में पहला शतक पूरा किया। वह 110 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 197 रन बना लिए हैं। इस दौरान तीन विकेट गंवा दिए हैं।
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
साउथ अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने बावूमा को 46 के स्कोर पर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करवाया। 21 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 128 रन बना लिए हैं। बिट्जके बैटिंग के लिए आए हैं। मार्करम 66 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: मार्करम का अर्धशतक पूरा
मार्करम ने 52 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। स्पिन के खिलाफ वह जम चुके हैं और ओस पड़ने के साथ वह एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर, बावुमा अपनी कोहनी की चोट से उबर चुके हैं और साउथ अफ्रीका को दौड़ में बनाए हुए हैं। भारत ने 15 ओवर के बाद कुलदीप की ओर रुख किया। बाएँ हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने अपने पहले ओवर में नौ रन दिए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन है।
IND vs SA Live Score: बावूमा और मार्करम की अर्धशतकीय साझेदारी
पहली विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान टेंबा बावूमा और एडेन मार्करम के बीच 59 गेंद पर 56 रन की साझेदारी हो गई है। साउथ अफ्रीका ने वापसी की राह पकड़ ली है। 15 ओवर में साउथ अफ्राकी ने 83 रन बना लिए हैं। मार्करम 44 रन और बावूमा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: अर्शदीप ने दिलाई पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को पवेलियन की राह दिखाई। वह 11 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने कैच लपका। अफ्रीका ने 6 ओवर में 32 रन बना लिए हैं। बावूमा और मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका की पारी का हुआ आगाज
साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक धैर्य दिखाया है। वहीं, भारत ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर अपना रिव्यू गंवा दिया है। क्रीज पर डी कॉक और एडन मार्करम मौजूद हैं। तीन ओवर में 22 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 2nd ODI Live: भारतीय टीम का हुआ एलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (India T20I squad for South Africa) का एलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव के पास टीम की कप्तानी। उनके डिप्टी शुभमन गिल हैं। हार्दिक पांड्या की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, रिंकू सिंह को टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
IND vs SA Live: रायपुर में भारत की टी20 जर्सी हुई लॉन्च
रायपुर में दूसरे वनडे मैच में भारत की पहली पारी के बाद टीम इंडिया की टी20 जर्सी लॉन्च हुई। टी20 विश्व कप के विनिंग कप्तान रहे रोहित शर्मा इस दौरान जर्सी लॉन्च के दौरान शामिल रहे।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 359 रन का टारगेट
भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने रायपुर वनडे में शतकीय पारियां खेली। गायकवाड़ ने 105 रन, तो कोहली ने 102 रन की पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारी के बाद कप्तान केएल राहुल ने चमक बिखेरी। केएल राहुल ने 43 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर लौटे। इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: केएल राहुल का अर्धशतक
पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनकी मौजूदा सीरीज में बैक-टू-बैक फिफ्टी रही। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत के 300 रन पूरे
पारी के 44वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने जैसे ही कॉर्बिन बॉश की गेंद पर चौका लगाया, वैसे ही भारत के 300 रन पूरे हो गए। 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन रहा।
India vs South Africa 2nd ODI Live: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को सुंदर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला। ऐसे में शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई गेंद और बल्लेबाज रन लेने गए। हालांकि, राहुल ने उन्हें मना किया, लेकिन वह आधी पिच तक आ गए थे। तभी फील्डर ने कॉर्बिन बॉश ने गेंद को उठाकर कीपर की तरफ थ्रो किया, जिसके बाद कॉक ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा गिया। ऐसे में सुंदर ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज पर पहुंचने से पहले ही बेल्स को कीपर ने उड़ा दिया था। इसी वजहसे अंपायर ने आउट दिया। भारत का पांचवा विकेट 289 रन के स्कोर पर गिरा।
IND vs SA 2nd ODI Live: विराट कोहली आउट
पारी के 40वें ओवर की पहली गेंद पर लुंगी एनगिडी ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। इस दौरान किंग कोहली 102 रन बनाकर चलते बने। एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनका आसान सा कैच लपका। इस तरह 284 रन के स्कोर पर कोहली के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 284 रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live: विराट कोहली ने जड़ा शतक
पारी के 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन ने शतक पूरा किया। 90 गेंदों पर उन्होंने अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। ये उनका मौजूदा वनडे सीरीज में बैक-टू-बैक शतक रहा। इससे पहले रांची वनडे में उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live: ऋतुराज गायकवाड़ आउट
पारी के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसेन ने ऋतुराज गायकवाड़ को 105 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह मार्को ने गायकवाड़ और कोहली की 195 रन की साझेदारी का अंत किया। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 266/3 रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 34वें ओवर में चौके के साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। 77 गेंदों का सामना करते हुए ऋतुराज ने ये सेंचुरी ठोकी। उन्होंने वनडे में डेब्यू साल 2022 में किया था और 1154 दिनों के इंतजार के बाद उन्होंने आज यानी 3 दिसंबर 2025 को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
IND vs SA Live Blog: भारत का स्कोर 200 के पार
भारत ने 200 का स्कोर पार कर लिया है। कोहली और गायकवाड़ के बीच 149 रन की साझेदारी हो चुकी है। गायकवाड़ 87 और कोहली 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA Live Score: विराट और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक पूरे
ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। दोनों के बीच 98 गेंद पर 106 रन की साझेदारी हो चुकी है। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ 56-56 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं।
IND vs SA Live Score: भारत की स्थिति मजबूत
विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इनके सामने पस्त नजर आ रहे हैं। 20वें ओवर की समाप्ति तक दोनों बल्लेबाजोंने 59 रन जोड़ लिए हैं। कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से निकले स्ट्रोक्स दर्शकों का मन मोह रहे हैं। गायकवाड़ भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/2। रुतुराज गायकवाड़ 37* और विराट कोहली 35* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन रहा। कोहली (21) और ऋतुराज गायकवाड़ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: यशस्वी हुए आउट
पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को कॉर्बिन बॉश के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्टपिच पर डाली गई गेंद पर यशस्वी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। ऐसे में बल्ले के ऊपर हिस्से पर गेंद लगकर शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई। तभी फील्डर कॉर्बिन ने आगे की तरफ भागकर आसान सा कैच लपक लिया।
IND vs SA 2nd ODI Live: भारत का स्कोर 50 रन के पार
भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन रहा। विराट कोहली और यशस्वी की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: कोहली ने सिक्स के साथ खोला खाता
पारी के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन रहा। विराट कोहली ने सिक्स के साथ अपना खाता खोला। यशस्वी (14) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा हुए आउट
दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने लगातार शुरुआती तीन गेंदों पर चौका लगाकर नांद्रे बर्गर की खूब खबर ली, लेकिन पांचवीं ही गेंद पर वह नांद्रे का शिकार बने। इस दौरान वह 8 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह 40 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत की शानदार शुरुआत
भारतीय टीम की तरफ से पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा करने आए। पहली गेंद पर यशस्वी ने नांद्रे बर्गर की गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत टीम को दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने चौका लगाके ही पहले ओवर का अंत किया। पहले ओवर में कुल 14 रन बने, जिसमें 6 रन वाइड से मिले।
दूसरे ओवर में भी टीम इंडिया के ओपनर्स शानदार क्रीज पर डटे रहे और रोहित ने भी अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22/0 रहा।
IND vs SA 2nd ODI Live: भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
IND vs SA 2nd ODI Live: भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस गंवाया। ये लगातार 20वीं बार रहा जब भारत ने टॉस हारा। टॉस गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं। यानी जिन 11 खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम रांची वनडे में मैच खेलने उतरी थी, उन्हीं के साथ रायपुर मैच खेलने उतरी है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस तरह लगातार 20वीं बार टॉस हारा।
IND vs SA 2nd ODI Live: कुछ ही मिनटों में टॉस
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का टॉस 1 बजे होना है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: गायकवाड़ को रिप्लेस करेंगे पंत
ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए लगातार रन बनाए। दो साल में पहली बार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर-4 पर भेजा गया। रांची में वह महज 8 रन बनाकर आउट हुए। अब दूसरे वनडे में ये संभावना है कि ऋषभ पंत उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
India vs South Africa 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
IND vs SA 2nd ODI Live Score: रोहित-कोहली पर नजरें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर हर किसी की नजरें रहेंगी। इन दोनों दिग्गजों ने पहले वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस किया। रोहित के बल्ले से 57 रन, जबकि कोहली ने 135 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान किया।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: दूसरे वनडे में बावुमा की हो सकती वापसी
दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज को आराम दिया था। अब दूसरे वनडे मैच में दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। बावुमा की वापसी से टोनी डि जॉर्जी और ब्रिट्जके में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।
IND vs SA 2nd ODI Live Score: रायपुर में आज दूसरा वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। तीन वनडे सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहेगी, बल्कि अपने घर पर पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की बादशाहत कायम रखना चाहेगी।
पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर 10 सालों से चले आ रहे सिलसिले को जारी रखने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में वापसी पर होगी।
