IND vs SA 3rd ODI Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों ने किया साउथ अफ्रीका को परेशान
IND vs SA Live Updates: रायपुर में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर दवाब है। ये दवाब वनडे सीरीज हारने का है। साउथ अफ्रीका ने उसे पहले ही टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। अब अगर वनडे में भी उसे हार मिलती है तो मेजबान टीम के लिए ये काफी बुरी बात होगी।
-1765002601005.webp)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाना है। रांची में खेले गए पहले मैच में भारत को जीत मिली थी तो रायपुर में साउथ अफ्रीका ने सीरीज बराबर कर ली थी। अब तीसरा मैच फैसला का मैच है। टीम इंडिया के लिए ये सिर्फ सीरीज जीतने या हारने की बात नहीं है बल्कि साख की बात है। साउथ अफ्रीका उसे पहले ही टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा चुका है। अब वनडे में भी अगर उसे जीत मिलती है तो फिर ये भारत के लिए बेहद शर्मनाक बात होगी कि वह अपने घर में एक भी सीरीज नहीं बचा सका।
IND vs SA Live Score: राणा ने बावुमा को किया परेशान
भारतीय गेंदबाज राणा ने अभी तक साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा को काफी परेशान किया है। उनके सामने वो दो मेडन ओवर फेंक चुके हैं और इसके बाद भी लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं।
IND vs SA Live Score: राणा का एक ओवर मेडन ओवर
राणा ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने छठे ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान को एक भी रन नहीं बनाने दिया। छह ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है।
IND vs SA Live Score: लगातार दो मेडन ओवर
तीसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया। टेम्बा बावुमा ने छह की छह गेंद खाली खेल दीं। तीन ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर एक रन है। इससे पहले राणा ने भी दूसरा ओवर मेडन फेंका था।
IND vs SA live Score: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने रिकेलटन को पवेलियन भेज दिया। उनका कैच केएल राहुल ने पकड़ा।
IND vs SA live Score: मैच शुरू
सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शुरू हो चुका है। क्विंटन डीकॉक और रिकेलटन पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
IND vs SA live Score: साउथ अफ्रीका में 2 बदलाव
साउथ अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं। नांद्रे बर्गर और टोनी डी जोर्जी को बाहर किया गया। इन दोनों की जगह ओटनेल बार्टमैन और रियान रिकेलटन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।
IND vs SA live Score: सुंदर बाहर, तिलक का मिला मौका
भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया है और उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है।
IND vs SA live Score: साउथ अफ्रीका प्लेइंग-11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रियान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्ज्के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ओटनेल बार्टमैन
IND vs SA live Score: भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs SA live Score: भारत ने 20 मैचों के बाद जीता टॉस
भारत ने आखिरकार टॉस अपने नाम कर लिया है। राहुल ने ये टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद राहुल का रिएक्शन काफी खुशी वाला था।
IND vs SA live Score: कैसी होगी पिच?
सभी की नजरें स्टेडियम की पिच पर हैं। रांची और रायपुर दोनों में पिच बल्लेबाजों की मददगार मिली है और विशाखापट्टनम में भी यही उम्मीद है। हां, यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
IND vs SA live Score: क्या शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट कोहली?
विराट कोहली ने रांची और रायपुर दोनों जगह शतक जमाए थे और अब सभी को उम्मीद है कि उनके बल्ले से विशाखापट्टनम में शतकों की हैट्रिक निकलेगी।
IND vs SA live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
इस मैच में सीरीज दांव पर है और भारत की साख भी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं।
IND vs SA live Score: साख की है लड़ाई
विशाखापट्टनम में आज टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला मैच सिर्फ मैच नहीं है बल्कि साख की लड़ाई है। ये मैच अगर भारत हार जाता है तो फिर सीरीज गंवा बैठेगा और ये साउथ अफ्रीका की बहुत बड़ी जीत होगी जो टेस्ट में पहले ही भारत को हरा चुका है।
