IND vs UAE: भारत ने जीत के साथ किया Asia Cup 2025 का 'श्रीगणेश', 27 गेंदों में यूएई को दी पटखनी
IND vs UAE कुलदीप यादव और शिवम दुबे की आग उगलती गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का विजयी आगाज किया। अपने पहले ही मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। शानदार शुरुआत के बाद यूएई की टीम ने 31 रन के भीतर 10 विकेट गंवा दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कुलदीप यादव और शिवम दुबे की आग उगलती गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का विजयी आगाज किया। अपने पहले ही मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। शानदार शुरुआत के बाद यूएई की टीम ने 31 रन के भीतर 10 विकेट गंवा दिए। जवाब में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक बाउंड्री जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर किया। शराफू ने इस ओवर में 10 रन जड़ दिए। हालांकि, रन गति पर लगाम लगाने के लिए भारतीय कप्तान ने अगला ही ओवर जसप्रीत बुमराह को थमा दिया। बुमराह ने टीम की वापसी कराई।
चौथे ओवर की चौथी गेंद (26 रन) पर यूएई को पहला झटका लगा। बुमराह ने शराफू को बोल्ड किया। शराफू ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इसके बाद पूरी टीम 31 रन पर ढेर हो गई। शराफू के अलावा कप्तान मुहम्मद वसीम ने दहाई का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 22 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने उन्हें LBW आउट किया। उनके अलावा यूएई का कोई बैटर नहीं चला।
14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 2.1 गेंदबाजी की और 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन दिए और 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 सफलता मिली।
58 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम ने ने 4.3 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। टीम ने 93 गेंद पहले इस मैच को जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने छक्के साथ पारी का आगाज किया। दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। शर्मा और गिल के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर हैदर अली ने अभिषेक का कैच लिया।
शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। 3 नंबर पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी आते ही सिक्स लगाया। वह 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गिल ने 9 गेंदों पर 20* रन जड़े। भारतीय टीम अब 14 सितंबर को पाकिस्तान से टकराएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।