IND vs WI 3rd Day Live Score: लंच ब्रेक - वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत के नाम रहा पहला सेशन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज ने दूसरी दिन स्टंप्स तक 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। शाई होप से वेस्टइंडीज को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं, भारत की कोशिश वेस्टइंडीज को जल्द ऑलआउट करने पर होगी।

भारत और वेस्टइंडीज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीची शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दूसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करके अपनी पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक 40 ओवर में 140 रन पर चार विकेट गंवा दिए। शाई होप 31* और तेविन इमलाख 14* रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज की टीम अपनी पारी यहां से आगे बढ़ाएगी। बता दें कि भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से मात दी थी। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कोशिश वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने की होगी।
IND vs WI 3rd Day Live Score: पियरे-फिलिप ने लड़ाया किला, भारत के नाम रहा पहला सेशन
खेरी पियरे और एंडरसन फिलिप की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को निराश कर दिया। दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की और लंच तक भारत को विकेट के लिए तरसा दिया। हालांकि, भारत ने चार विकेट चटकाकर पहला सेशन अपने नाम कर लिया है।
72 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 217/8। एंडरसन फिलिप 19* और खेरी पियरे 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: वेस्टइंडीज 200 रन के पार
खेरी पियरे और एंडरसन फिलिप ने 30 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों डटकर मुकाबला कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया है। भारत लगातार विकेट की तलाश कर रहा है। वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की जोड़ी 9वां विकेट निकालने में जुटी हुई है।
67 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 209/8। खेरी पियरे 13* और एंडरसन फिलिप 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: सिराज ने वॉरिकन को किया बोल्ड
वेस्टइंडीज का बुरा हाल बढ़ता ही जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने पारी के 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोमेल वॉरिकन को क्लीन बोल्ड किया। वॉरिकन 5 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए।
59 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 179/8। खेरी पियरे 3* और एंडरसन फिलिप 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: कुलदीप का चौथा शिकार
कुलदीप यादव का बोलबाला जारी है। उन्होंने पारी के 56वें ओवर में दूसरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप ने दिन का तीसरा जबकि पारी में अपना चौथा शिकार किया। जस्टिन ग्रीव्स 20 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
56 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 175/7। खैरी पियरे 0* और जोमेल वॉरिकन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: कुलदीप ने इमलाख का किया शिकार
कुलदीप यादव तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काल बन चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम पर चाइनामैन कुलदीप की गेंदों का कैरेबियाई बल्लेबाजों के पास हल खोजना मुश्किल पड़ रहा है। भारतीय स्पिनर ने शाई होप के बाद तेविन इमलाख को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। बाएं हाथ के स्पिनर ने पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर इमलाख को एलबीडब्ल्यू आउट किया। तेविन इमलाख ने 67 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए।
52 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 163/6। जस्टिन ग्रीव्स 1* और खारी पियरे 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: कुलदीप ने होप को किया बोल्ड
कुलदीप यादव ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप को क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने फुल लेंथ पर गूगली डाली, जिसे समझने में होप से गलती हुई। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा। शाई होप ने 57 गेंदों में पांच चौके की मदद से 36 रन बनाए।
50 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 157/5। तेविन इमलाख 21* और जस्टिन ग्रीव्स 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 150 रन के पार
शाई होप और तेविन इमलाख ने संभलकर वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाया है। दोनों ने 5 ओवर में भारतीय गेंदबाजों को जरा भी कमाल बिखेरने नहीं दिया। कैरेबियाई टीम को इस जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है। बुमराह और कुलदीप की जोड़ी विकेट की तलाश में जुटी हुई है।
48 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 153/4। शाई होप 34* और तेविन इमलाख 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 3rd Day Live Score: होप ने बनाया पहला रन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से दिन का पहला ओवर डाला। शाई होप ने पांचवीं गेंद पर पहला रन लिया। आखिरी गेंद पर इमलाख ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 2 रन बने।
44 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 142/4। शाई होप 32* और तेविन इमलाख 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI Live: वेस्टइंडीज को करना होगा चमत्कार
Stumps on Day 2️⃣
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
3️⃣ wickets for Ravindra Jadeja 👏
1️⃣ wicket for Kuldeep Yadav 👌
We will be back on Day 3 with #TeamIndia still 378 runs ahead in the 1st innings!
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RPJrajanHV
IND vs WI Live: रिंकू सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
रिंकू सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
2025 Asia Cup winner 🏆
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
Here's wishing the talented #TeamIndia batter Rinku Singh a very happy birthday 🎂🥳 pic.twitter.com/yBSdoEHrGf
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को जल्द ऑलआउट करने की योजना
भारतीय टीम की योजना वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द ऑलआउट करने की है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की तरह दिल्ली में भी केवल एक बार बल्लेबाजी करने की ही ठानी ताकि कैरेबियाई टीम को पारी के अंतर से मात दे सके। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज अपने कप्तान के फैसले पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।