IND W vs BAN W Highlights: बारिश के चलते रद हुआ मैच, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक
IND W vs BAN W Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से प्रभावित मैच को पहले 43 ओवर का किया गया और फिर 27 ओवर का मुकाबला हुआ। अंत में बारिश ने फिर दस्तक दी और मुकाबला रद करना पड़ा।

भारतीय महिला टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से प्रभावित मैच को पहले 43 ओवर का किया गया और फिर 27 ओवर का मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने डीएलएस पद्धति के हिसाब से भारत को 126 रनों का लक्ष्य दिया।
मांधना और अमनजोत की जोड़ी ने भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन फिर बारिश ने खलल डाला और आखिरकार मैच को बिना किसी परिणाम के रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
भारत के लिए इस मैच में सबसे बुरी खबर प्रतिका रावल का चोटिल होना है। यह देखना होगा कि वह सेमीफाइनल के लिए फिट हो पाती हैं या नहीं। बहरहाल बांग्लादेश अब अंक तालिका को सातवें स्थान पर रहते हुए समाप्त करेगा। वहीं, भारत चौथे स्थान पर। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मौजूद हैं।
IND W vs BAN W Live: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला
बारिश से प्रभावित मैच को पहले 43 ओवर का किया गया और फिर 27 ओवर का मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने डीएलएस पद्धति के हिसाब से भारत को 126 रनों का लक्ष्य दिया। मांधना और अमनजोत की जोड़ी ने भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन फिर बारिश ने खलल डाला और आखिरकार मैच को बिना किसी परिणाम के रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
IND W vs BAN W Live: भारत की तेज शुरुआत
भारत ने तेज शुरुआत की है। 6 ओवर में 44 रन बना लिए हैं। अमनजोत 12 रन और स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND W vs BAN W Live: भारत की पारी का आगाज
भारत की पारी का आगाज हो गया है। DLS टारगेट के अनुसार, भारत को 126 रन का टारगेट मिला है। प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं थी। उनकी जगह अमनजोत मंधाना के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
IND W vs BAN W Live: भारत को मिला 120 रन का लक्ष्य
भारत को 27 ओवर में जीत के लिए 120 रन का टारगेट मिला है। बांग्लादेश 119 रन ही बना सका। राधा यादव ने तीन विकेट चटकाए। श्रीचरणी के नाम दो विकेट रही।
IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश ने गंवाए 8 विकेट
बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवा दिए हैं। राधा ने तीन सफला हासिल की। 26 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 108 पर 8 विकेट है।
IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
बारिश के चलते मैच 27-27 ओवर का हो गया है। खेल जारी है। बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है। बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में 56 रन बना लिए हैं। तीसरा विकेट रन आउट के रूप आया।
IND W vs BAN W Live: बारिश रुकी
बारिश रुक गई है। ग्राउंड स्टाफ कवर्स की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें हटाना शुरू कर रहे हैं। फील्ड के गीला होने से मैच में देरी हो रही है।
IND W vs BAN W Live: मुंबई में लगातार बारिश जारी
डीवाई पाटिल में बारिश लगातार जारी है। जल्द ही फिर से मैच शुरू होने की संभावना नहीं है। लगता है यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।
IND W vs BAN W Live: बारिश हुई तेज
मैदान पर अधिक कवर लाए जा रहे हैं। मैदान के अधिकांश भाग को कवर करने की कोशिश की जा रही है। काले बादलों से स्थिति चिंताजनक है। मैच होने की संभावना कम हो है लेकिन, चमत्कार होते रहते हैं।
IND W vs BAN W Live: बारिश ने रोका दोबारा खेल
मैच में दोबारा बारिश आ गई है। ग्राउंड पर कवर्स बिछा दिए गए हैं। बारिश तेज है।
IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका
बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। 10वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने रुबया हैदर को आउट किया। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 34 रन बना लिए हैं।
IND W vs BAN W Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
बांग्लादेश को पहला झटका लग चुका है। चार ओवर समाप्त हो चुके हैं। सौम्य अख्तर को रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया। 7 रन बन चुके हैं। सेमीफाइनल की नजर से यह मैच भारत के लिए प्रैक्टिस जैसा है।
IND W vs BAN W Live Score: हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया है। बांग्लादेश की पारी का आगाज हो गया है। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली।
IND W vs BAN W Live Score: 43 ओवरों का हुआ मैच
बारिश रुक गई है और कवर्स भी हट गए हैं। ओवरों में कटौती की गई है। अब 43 ओवर प्रति पारी का मैच कर दिया गया है। पावरप्ले नौ ओवरों का होगा।
IND W vs BAN W Live Score: बारिश हुई कम
नवी मुंबई में बारिश कम हो गई है, लेकिन मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं। मैच शुरू होने में अभी भी समय लगेगा।
IND W vs BAN W: बारिश ने फिर डाला खलल
मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया है। टॉस होने के बाद मैच शुरू होने वाला था कि बारिश आ गई और मैच शुरू नहीं हो सका।
IND W vs BAN W Live Score: भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीत लिया है जो आठ मैचों के बाद पहली बार हुआ है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी है और अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं।
IND W vs BAN W Live Score: बारिश रुकी, कुछ ही देर में टॉस
बारिश रुख गई है और कवर्स भी हट गए हैं। तीन बजकर पांच मिनट पर टॉस होगा।
IND W vs BAN W Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी
नवी मुंबई में बारिश हो रही है और इसी कारण टॉस में देरी हो रही है। अभी तक बारिश रुकी नहीं है और इसी कारण मैच में ज्यादा देरी हो सकती है।
IND W vs BAN W Live Score: भारत को चाहिए आत्मविश्वास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना आज बांग्लादेश से है और इस मैच में भारत की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल में आत्मविश्वास के साथ जाने की होगी।
