Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG W vs IND W 1st Odi: दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़कर अंग्रेजों की बखिया उधेड़ी, भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:02 AM (IST)

    दीप्ति शर्मा (62*) की उम्‍दा पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्‍लैंड को पहले वनडे में 10 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। दीप्ति को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साउथैंप्‍टन में जीत दर्ज करके भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत-इंग्‍लैंड के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

    Hero Image
    दीप्ति शर्मा ने नाबाद 62 रन की पारी खेली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दीप्ति शर्मा (62*) और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (48) की उम्‍दा पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्‍लैंड को 10 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी।

    साउथैंप्‍टन में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने सोफिया डंकली (83) और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स (53) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। उन्‍हें इस मैच विनिंग पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    भारत की दमदार शुरुआत

    259 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत को प्रतीका रावल (36) और स्‍मृति मंधाना (28) ने 48 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। लॉरेन बेल ने मंधाना को विकेटकीपर जोंस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया।

    फिर प्रतीका ने हरलीन देओल (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोडे़। तब रावल को एक्‍लेस्‍टोन ने बोल्‍ड कर दिया। स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा था कि डेविडसन-रिचर्ड्स ने सटीक थ्रो मारकर देओल को रन आउट कराया। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (17) को डीन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके मेहमान टीम को जोरदार झटका दिया।

    यह भी पढ़ें- ENG W vs IND W: सिराज के बाद ये विकेट भी हर भारतीय को चुभेगा, क्रीज पर पहुंचने के बाद रन आउट हुई क्रिकेटर- Video

    दीप्ति ने खेली मैच विजयी पारी

    यहां से जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (48) और दीप्ति शर्मा (62*) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके बाजी पलट दी। रॉड्रिग्‍ज अपने अर्धशतक से दो रन दूर थी, जब फाइलर ने उन्‍हें विकेटकीपर जोंस के हाथों कैच आउट कराया। जेमिमा ने 54 गेंदों में 5 चौके की मदद से 48 रन बनाए।

    ऋचा घोष (10) को चार्ली डीन ने स्‍टंपिंग कराकर भारत का छठा विकेट गिराया। फिर दीप्ति ने अमनजोत कौर (20*) के साथ टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। अमनजोत ने 14 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। इंग्‍लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने दो विकेट लिए। लॉरेन बेल, सोफी एक्‍लेस्‍टोन और लॉरेन फाइनल को एक-एक विकेट मिला।

    खराब शुरुआत के बाद संभला मेजबान

    इससे पहले इंग्‍लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 258/6 का स्‍कोर खड़ा किया। पहले बल्‍लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्‍लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रांति गौड़ ने एमी जोंस (1) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। चौथे ओवर में गौड़ ने टेमी बियूमोंट (5) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

    यहां से ऐमा लैंब (39) और कप्‍तान नाट सिवर ब्रंट (41) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक होती कि स्‍नेह राणा ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया। राणा ने लैंब और ब्रंट दोनों को अपना शिकार बनाया। लैंब का कैच हरमनप्रीत कौर जबकि ब्रंट का कैच जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने लपका।

    डंकली-रिचर्ड्स ने जड़े अर्धशतक

    97 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद सोफिया डंकली और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने इंग्‍लैंड की पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। श्री चरणी ने रिचर्ड्स को स्‍टंपिंग कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में दो चौके की मदद से 53 रन बनाए।

    सोफिया डंकली आउट होने वाली आखिरी बल्‍लेबाज रही, जिन्‍हें अमनजोत कौर ने पारी की आखिरी गेंद पर बोल्‍ड किया। डंकली ने 92 गेंदों में 9 चौके की मदद से 83 रन बनाए। सोफी एक्‍लेस्‍टोन 19 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रही। भारत की तरफ से स्‍नेह राणा और क्रांति गौड़ को दो-दो विकेट मिले। अमनजोत कौर और श्री चरण को एक-एक सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड का बजा दिया बाजा, पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ जीती T20I सीरीज